अशोक विहार में आज बड़े विशाल स्तर पर नगर कीर्तन का आयोजन किया गया –गुरुद्वारा सिंह सभा की और से आयोजित इस नगर कीर्तन में बड़े संख्या में पमुख लोगों और संस्थाओं ने भाग लिया और जगह जगह नगर कीर्तन का स्वागत किया –इस यात्रा में स्कूली बच्चे भी बड़ी संख्या में थे जो न केवल गुरु की शहादत को याद कर रहे थे बल्कि सिख संगत पर बने जोक्स का भी वोरिध कर रहे थे –
12 साल का हुआ गोल्डन बेल्स स्कूल , धूमधाम से मनाया जन्मदिन
फिल्मी गानों पर झूमते, थिरकते ये बच्चे भले ही कितने भी स्टाइलिश हो, लेकिन इनका दिल एक दम हिंदुस्तानी है। ये नज़ारा है अशोक विहार के गोल्डन बेल्स स्कूल का जहाँ ये नन्हे-मुन्ने अपने प्यारे से स्कूल का हैप्पी बर्थडे मना रहे हैं । जब दो बड़े-बड़े मौके हो, तो डबल सेलिब्रेशन तो बनता ही हैं…पहला रिपब्लिक डे और दूसरा स्कूल का बर्थडे सेलिब्रेशन । स्कूल के निदेशक राजीव गुप्ता ने इस ख़ास मौके पर सभी बच्चों और अपने स्टाफ के साथ साथ सभी अभिभावकों को भी बधाई दी। इन 12 सालों में स्कूल की सफलता को शानदार बताया –पिता के आशीर्वाद और सभी का स्नेह सहयोग ऐसा मिला की आज गोल्ड़न बेल्स ने देश के पहले मल्टिपल इंटेलिजेंस स्कूल के नाम से अपनी पहचान बनाई है —