अशोक विहार फेज 2 के इस गुरुद्वारे में उमड़ी यह भीड़ यह समझने के लिए काफी है की इस कड़ाके की सर्दी में गरीब लोगों के लिए कपडे की क्या कीमत होती है –क्या बच्चे क्या बड़े बूढ़े और महिलाएं –हर चहरे पर उम्मीद है –जिसे मनपसंद कपडा मिल गया उसके चहरे पर ख़ुशी है –जिसे नहीं मिला वो अपनी बारी के इन्तजार में है –वज़ीर pur जन सहयोग मंच ने भी नहीं सोचा होगा की उसके आह्वान पर लोग जितनी बड़ी तादाद में कपडे, जूते, कंबल देने कैंप में आएंगे उससे कहीं ज्यादा लोग ये कपडे लेने पहुंच जायेगे –
दिल्ली के तीनो मेयर पहुंचे उपराज्यपाल के दरबार
दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार के बीच फंड को लेकर चल रही जंग हुयी और तेज़ –दिल्ली नगर निगम के खातों की जांच के आदेश और फंड के मुद्दे पर दिल्ली नगर निगम के तीनो मेयर मिले एलजी से –कहा दिल्ली नगर निगम को बदनाम और तंग कर रही है दिल्ली सरकार –
शालीमार बाग के पंजाबी भवन में ‘साईं संध्या’ का आयोजन
हमारे देश में साईं बाबा की बहुत मान्यता है, कहा जाता है कि साईं बाबा अपने भक्तों की हर मुराद पूरी करते हैं। बहुत से लोग शिर्डी जाते हैं तो कई भक्त साईं संध्या का भी आयोजन करते हैं।कुछ इसी तरह के कार्यक्रम का आयोजन हुआ दिल्ली के शालीमार बाग में। यहाँ पर 21 जनवरी को शाम 6 बजे से साईं संध्या का आयोजन किया गया ।