Saturday, January 18, 2025
spot_img
Home Blog Page 1788

भारत नगर में चैन स्नैचरों का आतंक

भारत नगर थाने से महज चंद कदम की दूरी पर बुनकर कॉलोनी के गेट पर चैन स्नेचिंग की वारदातों से बचने के लिए गेट भी लगवाये और सीसीटीवी कैमरे भी –लेकिन स्नेचर है की वे इसी जगह से ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दे कर पुलिस और पब्लिक को चुनोती  दे रहे है –आज फिर एक महिला पिछले चाँद महीनो में दर्जनभर वारदातें हो चुकी है लेकिन पुलिस के हाथ खाली है —

MCD के कर्मचारियों ने बाहरी दिल्ली के कराला चौक को किया जाम

दिल्ली नगर निगम कर्मचारियों की हड़ताल का बीजेपी और कांग्रेस भी समर्थन ही नहीं कर रही है बल्कि  इनके पक्ष में उन्ही के अंदाज में प्रदर्शन भी कर रही है –आज बाहरी दिल्ली के  कराला चौक पर कांग्रेस की अगुवाई में सैकड़ों लोगों ने मैन चौक पर कई ट्रक कूड़ा फैंक  प्रदर्शन किया–इस प्रदर्शन की वजह से बुद्धविहार से लेकर कराला और कंझावला रोड  घंटो जाम रहा –कांग्रेस का कहना है की आप और बीजेपी के विवाद में दिल्ली की जनता पीस रही है – कांग्रेस के शासन में ऐसा कभी नहीं हुआ —

डेढ़ साल का हासीम हुआ किडनैप पिता बेबस

देश की राजधानी दिल्ली में दिन दहाड़े डेढ़ साल के बच्चे की किडनेपिंग … गरीब मजदुर का बच्चा एक बाइक पर सवार दो लोग युवक लेकर भागे … बच्चे के  पिताजी और आसपास के लोग किडनेपर के पीछे के भागे पर बाइकर्स को पकड़ नही आये .. दोपहर करीब डेढ़ बजे घटी घटना के बाद अभी तक बच्चे का कोई सुराग नही .. बच्चा बाहरी दूध और बिस्कुट कुछ नही लेता केवल माँ का दूध लेता है .. स्वरूप नगर थाना पुलिस कई किलोमीटर दूर सड़को किनारे लगे CCTV में बाइकर्स के सुराग तलास रही है पर अभी तक कोई सुराग नही लग पाया ..