mcd कर्मचारियों ने आज दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार को जमकर कोसा
हज़ारो की संख्या में यहाँ इकठ्ठा ये लोग l .g हाउस के सामने दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार को कोस रहे है । वजह है दिल्ली की गंदगी को साफ़ करने वाले नगर निगम के कर्मचारियों को वेतन न मिल पाना और यह इनका पहला विरोध प्रदर्शन नहीं है बल्कि इससे पहले भी यह कई बार इस तरह का प्रदर्शन कर चुके है ।
दिल्ली सरकार और एमसीडी की लड़ाई में पीस रही है आम जनता
बीजेपी अध्यक्ष और निगम नेताओं की उपराज्यपाल के साथ बैठक
दिल्ली सरकार और mcd कर्मचारियों के बीच चल रहे घमासान को लेकर आज बीजेपी अध्यक्ष और निगम नेताओ ने उपराज्य्पाल के साथ एक मीटिंग की। इस मीटिंग में उन्होंने lg से मांग की कि दिल्ली में निगमकर्मियों की हड़ताल के चलते आम जनता को हो रही असुविधा को देखते हुए दिल्ली सरकार को कहे की वह निगम को उनका वेतन दे और दिल्ली की आम जनता को रही परेशानियों से निजात दिलाये ।