Friday, January 17, 2025
spot_img
Home Blog Page 1789

mcd कर्मचारियों ने आज दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार को जमकर कोसा

हज़ारो की संख्या में यहाँ इकठ्ठा ये लोग l .g  हाउस के सामने दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार को कोस रहे है । वजह है दिल्ली की गंदगी को साफ़ करने वाले नगर निगम के कर्मचारियों को वेतन न मिल पाना और यह इनका पहला विरोध प्रदर्शन नहीं है बल्कि इससे पहले भी यह कई बार इस तरह का प्रदर्शन कर चुके है ।

 

दिल्ली सरकार और एमसीडी की लड़ाई में पीस रही है आम जनता

दिल्ली की जनता केजरीवाल से ख़ासी नाराज़ है, दिल्ली में जहाँ भी देखो कूड़ा ही कूड़ा नज़र आता है। साफ़-सफाई का ये मुद्दा बेहद गंभीर होता जा रहा है, और अगर बात करें व्यापारियों की तो उनके लिए ये कूड़ा मुसीबत का सबब बन गया है। कमला नगर के व्यापारियों का कहना है कि जब ग्राहक मार्किट में आते हैं तो उनकी दूकान के सामने जमा कूड़ा-कचरा उनकी दुकान की भी छवि ख़राब करता है। 

बीजेपी अध्यक्ष और निगम नेताओं की उपराज्यपाल के साथ बैठक

दिल्ली सरकार और mcd कर्मचारियों के बीच चल रहे घमासान को लेकर आज बीजेपी अध्यक्ष और निगम नेताओ ने उपराज्य्पाल के साथ एक मीटिंग की।  इस मीटिंग में  उन्होंने lg से मांग की कि  दिल्ली में निगमकर्मियों की हड़ताल के चलते आम जनता को हो रही असुविधा को देखते हुए दिल्ली सरकार को कहे की वह निगम को उनका वेतन दे और दिल्ली की आम जनता को रही परेशानियों से निजात दिलाये ।