Friday, January 17, 2025
spot_img
Home Blog Page 1793

टैक्सी में संदिग्ध हालत में मिली महिला की लाश

बाहरी दिल्ली के बाबा साहेब अम्बेडकर हॉस्पिटल में खड़ी इस टैक्सी में एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी । इस ईको टैक्सी में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की लाश मिली। टैक्सी ड्राइवर का कहना है कि महिला के साथ ओम प्रकाश नाम का व्यक्ति था जो की महिला के साथ ही रहता है। टैक्सी में महिला ने बवाना के पास पहले पानी माँगा उसके बाद ओम प्रकाश ने महिला की तबियत ख़राब बताकर ड्राइवर से एम्बुलेंस मंगवाने की बात कही ताकि वह उसे पंजाब ले जा सके।  इन सब बातो के बाद जब ड्राईवर को कुछ शक हुआ तो वो टैक्सी को रोहिणी के अम्बेडकर हॉस्पिटल ले आया और 100 न. पर पुलिस को इसके बारे में सूचित कर दिया ।

सुप्रभात सोशल क्लब ने पेश किया ‘शंकर सहने लाइव-इन कॉन्सर्ट’

26 जनवरी की शाम अशोक विहार के लोगों के लिए बेहद ख़ास रही…यहाँ के डी-ब्लॉक स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में सुप्रसिद्ध गायक शंकर साहनी ने शिरकत की और अपने सुरों से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया । इस कॉन्सर्ट का आयोजन अशोक विहार के सुप्रभात सोशल क्लब ने किया । साथ चलते गए, एक के बाद एक लोग मिलते गए और कारवां बनता गया…

सुप्रभात सोशल क्लब के अध्यक्ष विपिन आहूजा से ख़ास बातचीत

कल की शाम दिल्ली के अशोक विहार के  लोगों के लिए बेहद ख़ास रही । यहाँ के महाराजा अग्रसेन भवन में सुप्रसिद्ध गायक शंकर साहनी ने अपने सुरों से समां बाँध दिया और अशोक विहार के लोगों की शाम को खूबसरत बना दिया ।

गणतंत्र दिवस पर भिवानी परिवार मैत्री संघ का ध्वजारोहण एक साथ मनाई पारिवारिक पिकनिक और वनभोज

दिल्ली में हरियाणा जिला भिवानी मूल के लोगों की सबसे बड़ी संस्था भिवानी पारिवार मैत्राी संघ ने गणतंत्रा ही नहीं मनाया बल्कि पूरे दिन भर पारिवारिक माहौल में पिकनिक भी मनाई। यंू तो यह आयोजन हर साल आयोजित होता है लेकिन इस वर्ष यहा आयोजन इतना भव्य और बड़ा बन गया कि इतनी विशाल पिकनिक शायद ही दिल्ली में कभी कहीं देखी और सुनी हो।

गुरु पर्व पर अशोक विहार में विशाल नगर कीर्तन , पेश की भक्ति और भाई चारे की मिसाल

अशोक विहार में आज बड़े विशाल स्तर पर नगर कीर्तन का आयोजन किया गया –गुरुद्वारा सिंह सभा की और से आयोजित इस नगर कीर्तन में बड़े संख्या में पमुख लोगों और संस्थाओं ने भाग  लिया और जगह जगह नगर कीर्तन का स्वागत किया –इस यात्रा में स्कूली बच्चे भी बड़ी संख्या में थे जो न केवल गुरु की शहादत को याद कर रहे थे बल्कि सिख संगत पर बने जोक्स का भी वोरिध कर रहे थे –