Thursday, January 16, 2025
spot_img
Home Blog Page 1794

12 साल का हुआ गोल्डन बेल्स स्कूल , धूमधाम से मनाया जन्मदिन

फिल्मी गानों पर झूमते, थिरकते ये बच्चे भले ही कितने भी स्टाइलिश हो, लेकिन इनका दिल एक दम हिंदुस्तानी है।  ये नज़ारा है अशोक  विहार के गोल्डन बेल्स स्कूल का जहाँ ये नन्हे-मुन्ने अपने प्यारे से स्कूल का हैप्पी बर्थडे मना रहे हैं । जब दो बड़े-बड़े मौके हो, तो डबल सेलिब्रेशन तो बनता ही हैं…पहला रिपब्लिक डे और दूसरा स्कूल का बर्थडे सेलिब्रेशन । स्कूल के निदेशक  राजीव गुप्ता ने इस ख़ास मौके  पर सभी बच्चों और अपने स्टाफ के साथ साथ सभी अभिभावकों को भी बधाई दी। इन 12 सालों में स्कूल की सफलता को शानदार बताया –पिता के आशीर्वाद और सभी का स्नेह  सहयोग ऐसा मिला की आज गोल्ड़न बेल्स ने देश के पहले मल्टिपल इंटेलिजेंस स्कूल के नाम से अपनी पहचान बनाई है —

शाहाबाद डेरी हत्यकांड के आरोपी हुए गिरफ्तार

वे चारों युवक सेंट्रो कार से आये और केवल तीन मिनट में एक ऑफिस में ताबड़ तोड़ गोलियां चला कर चलते बने –इस फायरिंग में 21 वर्ष के नरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गयी –पुलिस इसे आपसी  रंजिस से जोड़कर देख रही है –मामला बाहरी दिल्ली के होलम्बी कलां का है —