12 साल का हुआ गोल्डन बेल्स स्कूल , धूमधाम से मनाया जन्मदिन
शाहाबाद डेरी हत्यकांड के आरोपी हुए गिरफ्तार
वे चारों युवक सेंट्रो कार से आये और केवल तीन मिनट में एक ऑफिस में ताबड़ तोड़ गोलियां चला कर चलते बने –इस फायरिंग में 21 वर्ष के नरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गयी –पुलिस इसे आपसी रंजिस से जोड़कर देख रही है –मामला बाहरी दिल्ली के होलम्बी कलां का है —