Friday, September 20, 2024
spot_img
Home Blog Page 1794

दिल्ली के मॉडल टाउन में 9 दुकानो पर चोरो ने बोला धावा

-दिल्ली में ठण्ड और कोहरा बढ़ने के साथ ही चोरी की वारदाताें भी बढ़ने लगी है –चोर सरेराह मुंख्य सड़क और बाज़ारों में एक साथ कई कई दुकानों को  अपना निशाना बना रहे है –नार्थ वेस्ट दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में भी बीती रात के साथ आठ दुकानों पर चोरों ने धावा बोला और दुकानों पर नगदी और सामानो पर हाथ साफ़ कर गए –पुलिस को सीसीटीवी में उनकी तसवीरें में मिली है लेकिन जनता को नहीं लगता की पुलिस के आठ चोर भी लग पाएंगे

नाबालिग के साथ रेप करने की कोशिश

दिल्ली में एक बार फिर नाबालिग बच्ची के साथ रेप की कोशिश , राजधानी में 16 दिसंबर को  लोग जहाँ बहादूर लड़की निर्भया की तीसरी बर्सी पर इस जग्नय अपराध को लेकर जंग लड़ रहे थे , वही लाहोरी गेट इलाके में एक सख्स ने  अंधेरे का फायदा उठाते हुए 14 साल की लड़की की रेप की कोशिश की , लेकिन लड़की ने किसी तरह उसके चुंगल से निकल लोगो को बताया , जिसके बाद आरोपी के साथ लोगो ने क्या हस्र किया देखिये इस फुटेज में ।

विदेशी बाम्बू से लेकर पुलिस की जगुआर टीम पकड़ेगी चैन स्नैचर

नार्थ दिल्ली इलाके में इन दिनो दिल्ली पुलिस की जगुआर टीम ने चैन स्नैचरो की निंद उड़ा रखी है । छोटे वैपेन और विदेशी बाम्बू  से लेस दिल्ली पुलिस का ये जगुआर टीम ने अब तक कई बड़े स्नैचरो को हवालात का हवा खिला दिया है पुलिस के आला अधिकारी  भी इन जगुआर टीम के सिपाहीयो को एक स्नैचर पकड़ने पर 10 हजार रूपये की पुरस्कार राशी दे रहे है ।

नरेला में छात्रा का शव मिला रेप की आशंका

देश की राजधानी दिल्ली में निर्भया की तीसरी बरसी पर दिल्ली उस काले दिन को याद कर ही रही थी की बाहरी दिल्ली में आज तड़के इसी दिन एक छात्रा का शव स्कूल के गेट के पास झाड़ियो में मिला —आठवें क्लास की यह छात्रा कल शाम से गायब थी –पुलिस हर पहलु से मामले की जांच कर रही है

बसो में नकली टिकट का फर्जीवाड़ा करने वाला एक गिरोह गिरफ्तार

DTC के एसी बसो में नकली टीकट का फर्जीवाड़ा करने वाला एक गिरोह का हुआ है फर्दाफाश ….डीटीसी बस के टीकट चेकर ने पुलिस के साथ मिलकर किया है एक ऐसा ही गिरोह का पर्दाफाश …नई दिल्ली स्टेशन के पास एक एसी बस में टीकट चेकिंग के दौरान  रूट न 406 के बस से कंडक्टर समेत 2 लोगो  को पुलिस के मदद से धर दबोचा गया जो काफी अरसे से बस में यात्रीयो को नकली टीकट धमा कर परिवहन विभाग को लाखो का चुना लगा रहा था । पुलिस को इस गिरोह के पास से लाखो का नकली टीकट , प्रींटर औऱ कंप्यूटर बरामद किया है ।