दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार के बीच फंड को लेकर चल रही जंग हुयी और तेज़ –दिल्ली नगर निगम के खातों की जांच के आदेश और फंड के मुद्दे पर दिल्ली नगर निगम के तीनो मेयर मिले एलजी से –कहा दिल्ली नगर निगम को बदनाम और तंग कर रही है दिल्ली सरकार –
शालीमार बाग के पंजाबी भवन में ‘साईं संध्या’ का आयोजन
हमारे देश में साईं बाबा की बहुत मान्यता है, कहा जाता है कि साईं बाबा अपने भक्तों की हर मुराद पूरी करते हैं। बहुत से लोग शिर्डी जाते हैं तो कई भक्त साईं संध्या का भी आयोजन करते हैं।कुछ इसी तरह के कार्यक्रम का आयोजन हुआ दिल्ली के शालीमार बाग में। यहाँ पर 21 जनवरी को शाम 6 बजे से साईं संध्या का आयोजन किया गया ।