दिल्ली में पोल्यूशन को लेकर कोर्ट सरकारे चिंतित हुई तो आम लोगो ने भी अपने लेवल पर मुहीम में सहयोग बढ़ाना शुरू कर दिया .. दिल्ली के नार्थ-वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के DCP ने कुछ पुलिस के जवानों और NGO के साथ मिलकर पौधारोपण किया और पौधे बांटे ताकि आने वाली पीढियों को पोल्यूशन में राहत मिले .. खुद DCP साहब , SHO और NGO के लोगो ने एक एक पौधा गोद लिया और उसकी देख रेख की जिम्मेदारी भी ली … साथ ही इन पौधों की देख रेख के लिए एक पुलिसकर्मी भी तैनात किया और कहा दुसरे सैकड़ो कामो के साथ साथ दिल्ली पुलिस ये भी एक कम करेगी ..
झुग्गियों में भी प्रतिभाएं कम नहीं, 50 लोग वज़ीर पुर अवार्ड से सम्मानित
गरीब झुग्गियों में रहने वाले बच्चे भी अपने मेहनत और लग्न से बड़े बड़े ओहदों को हसली कर लेते है -यही सन्देश देने और ऐसे प्रतिभाओं के सम्मान में नव युवा जगृति मंच वज़ीर पर रत्न अवार्ड दिया –इन लोगों की तादाद देखकर फिर यह साबित हो गया सफलता संसाधनो की मोहताज़ नहीं होती –इस मौके पर दिल्ली पुलिस के भी बड़े अधिकारी मौजूद थे —
निगम चुनाव पर स्वराज अभियान का निशाना
नर्सरी ऐडमिशन पर दिल्ली सरकार ने ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया शुरू की तो स्वराज अभियान ने EWS कैटेगिरी में एडमिशन में सहायता देने के लिए दिल्ली के सभी वार्ड की गरीब झुग्गियों में कैंप लगा रही है –
अवैध शराब विक्रेताओ का बढ़ता आतंक
दिल्ली के शालीमार बाग थाने के हैदरपुर इलाके में सामने आई दिल दहला देने वाली खबर ,यह खबर किसी गैंगस्टर की नही महज 12 साल की मसुमकि है,जिसे सड़क पर बड़ी ही बेरहमी से पिता गया । उस मासूम की कसूर सिर्फ इतना था की उसने स्कूल में हुए कार्यक्रम में आई पुलिस को इस बात की सूजना दे दी थी की सुनीता नाम की एक महिला उसके घर के पास अवैध शराब बेचने का काम करती है ।