प्राइवेट स्कूलों में मैनेजमेंट कोटा ख़त्म किये जाने के दिल्ली सरकार के आदेश निजी स्कूलों ने मानाने से इंकार किया है –स्कूल मैनेजमेंट का कहना है है की यह अवैध आदेश है और वे उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करेंगे –निजी स्कूल दिल्ली सरकार को सलाह दे रहे है की वह उनके काम काज में दखल देने के बजाये सरकारी स्कूलों में भी नर्सरी क्लास शुरू करे –
आप नेताओ ने मनाया लोहरी का त्योहार
जश्न में डूबे ये लोग मना रहे हैं लोहरी का त्योहार। वैसे तो लोहरी 2 दिन बाद है, लेकिन दिल्ली के शालीमार बाग स्थित पंजाबी अकादमी ने रविवार, यानी 10 जनवरी को ही लोहरी सेलिब्रेट कर ली। इस कार्यक्रम में दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल , डिप्टी स्पीकर वन्दना कुमारी , दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा , जरनैल सिंह समेत आम आदमी पार्टी के कई विधायक मौजूद थे ।
दिल्ली के मेयरों ने लगाई गुहार
दिल्ली नगर निगम के तीनो मेयर के की अगुस्वाई में आज बीजेपी के निगम पार्षद दिल्ली सरकार से फंड की मांग को लेकर सडकों पफर उतरे –इनके मांग थी की दिल्ली सरकार चौथे वित्त आयोग की सफरिशों को लागू करे और दिल्ली नगरफ निगम के कर्मचारियों के वेतन और अन्य खर्चों के लिए जल्द से जल्द फंड जारी काफ्रे –
अशोक विहार डी ब्लॉक आरडब्लूए ने बनाया अपना ऑफिस
अशोक विहार फेज 1 की “डी ” ब्लॉक RWA की यह मीटिंग इनके अपने ऑफिस में चल रही है –उस ऑफिस में जिसे इन्होने अपने खर्चे से नया बनवाया –RWA के प्रमुख लोग अपनी मासिक मीटिंग के लिए दूर दूर जाते थे –कभी किसी रेस्ट्रॉनमें जाते थे तो कभी किसी भवन में –लेकिन अब RWA मीटिंग के लिए ने दूर जाने की जरूरत है और रेस्तरां के खर्च की –