Friday, September 20, 2024
spot_img
Home Blog Page 1797

जनलोकपाल बिल के विरोध में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी  ने मौजूदा जल लोकपाल बिल के विरोध में आज दिल्ली विधान सभा के बहार विरोध प्रदर्शन किया और इसे  आम आदमी पार्टी की आत्मा के साथ भी धोखा करार दिया — कांग्रेस ने आज जमकर  अरविंदर केजरीवाल और आप सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और गिरफ्तारियां दी –इस प्रदर्शन की अगुवाई कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन कर रहे है –इस प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था –कांग्रेस का कहना है की जो पार्टी अपनी ही आत्मा के साथ धोखा कर सकता है वह जनता को क्या देगा –आम आदमी पार्टी की आत्मा जान लोकपाल बिल ही है –लेकिन इस बिल को इतना कमजोर कर दिया है की यह जनता के साथ ही नहीं बल्कि खुद आप के साथ भी धोखा है –आम आदमी पार्टी अपने विधायकों को बचने की कोशिस कर रही है –इसलिए इसके कई बदलाव किये गए है —

मंगोलपुरी

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बीती रात पार्किंग में खड़ी 1 दर्जन कारे जलकर राख हो गई हैरानी की बात ये है की लोग अपनी कारो की सुरक्षा के लिए कारे पार्किंग में कड़ी करते है और बाकायदा इस पार्किंग के बदले उन्हें 500 रूपये महीना की रकम भी वसूली जाती है घटना के समय रात का चौकीदार पार्किंग की देखरेख कर रहा वावजूद उसके कारे अचानक जल उठी आग को काबू करने के लिए दमकल विभाग की 2 गाड़िया मोके पर पहुंची जिससे बाकी कारे जलने से बच गई 

 

prashant bhusan protest

चार साल पहले जिस बच्चे का जन्म हुआ था दिल्ली सरकार उसका लगा घोंट रही है , दिल्ली विधान सभा के बाहर विरोध प्रदर्शनो का दौर सोमवार लगातार जारी  रहा  जहाँ योगेन्द्र यादव , प्रशान्त भूषण और  आप नेता पंकज पुँष्कर ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया ।
वीओ -1 हाथो में बैनर पोस्टर लिये दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए ये वही लोग है जिन्होने दिल्ली वालो के एक अच्छे लोकपाल बिल का सपना दिखाकर पार्टी खड़ी की , लेकिन इनके अपनो ने ही इन्हे बगावती समझ कर पार्टी से दूर कर दिया था लेकिन अब जब लोक पाल बिल सोमवार को विधान सभा में पेश होना था तो इन्होने सरकार के खिलाफ वादा खिलाफी का नारा लगाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया । इनका कहना है कि चार साल पहले जिस बच्चे का जन्म हुआ था सरकार उसका लगा घोंट रही है ।
बाईट योगेन्द्र यादव  स्वराज
वीओ – 2 इतना ही नही  इन लोगो के सूर में सूर मिलाने के लिए तीमार पूर से आम आदमी पार्टी के विधायक पंकज पुष्कर भी सरकार के खिलाफ जब बगावती सूर निकाले तो विधान सभा पहुँचने से पहले ही दिल्ली पुलिस के भारी पुलिस बल ने तीनो के हिरासत में ले लिया । जिसके बाद कार्यकर्ताओ में काफी रोष है ।
बाईट   प्रशान्त भूषण ,
बाईट   पंकज पुष्कर , आप विधायक तीमारपूर
वीओ -3  पुलिस ने जब इन लोगो को आगे नही बढने दिया तो इनके साथ भारी संख्या में आये कार्यकर्ताओ ने भी एक-एक कर अपनी गिरफ्तारी देनी शुरू कर दी । जिसके बाद उन्हें सिविल लाईन थाने से छोड़ दिया गया है ।

आप विधायक दो दिन की न्यायिक हिरासत में

आम  आदमी पार्टी के एक और विधायक मुश्किल में लगता है केजरीवाल सरकार और  परेशानियों के बीच एक अनोखा रिश्ता है तभी तो परेशानिया आम आदमी पार्टी का दामन छोड़ने को तैयार नहीं है ।  पार्टी के विधायक अखिलेश त्रिपाठी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।  अखिलेश पर आरोप है 2013 में हुए दंगो को भड़काने का साथ ही कोर्ट में लेट पहुचने का और कोर्ट की तारीख पर अनुपस्थित रहने के कारण कोर्ट ने उन्हें दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया  है।  वही वह कल भी कोर्ट की सुनवाई के वक़्त कोर्ट देरी से पहुंचे और पिछली तारीख पर अपनी अनुपस्थिति का सही कारन न दे पाने के कारण कोर्ट को ये फैसला सुनना पड़ा

 अखिलेश त्रिपाठी उत्तरी दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके से आम आदमी पार्टी के विधायक है उन पर आदर्श नगर इलाके में हुए दंगो में शामिल होने और उन भड़काने का आरोप है ।  रोहिणी कोर्ट ने इन सब बातो को ध्यान में रखते हुए उने 2   दिन के लिए जेल भेजने का फैसला लिया पुलिस के द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक दी गयी समय  सीमा के अंदर कोर्ट में न पेश होने पर उन्हे गिरफ्तार किया आप आदमी पार्टी के विधायको की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही है ।

वैष्णो देवी में दर्दनाक हादसा पायलट समित 7 की मौत

0

आज जम्मू में माता वैष्णो देवी के कटरा में हुए हेलीकॉप्टर ब्लास्ट हादसे मे दर्दनक मौत हो गयी मारे गए लोगो में दो लोग सगे बाप बेटी हैं जोकि दिल्ली पूठ खुर्द गावँ के रहने वाले हैं मृतको के साथ परिवार के के 7 लोग गए थे और अब यहाँ इनके घर पर मातम पसरा हुआ है और पुरे गाँव शोक में डूबा हुआ है ।

ये बाहरी दिल्ली का पूठ खुर्द गांव और ये है मर्तक सचिन का घर है यहां आज इनके घर में मातम छाया हुआ है और यहाँ घर के बाहर खड़े ये सभी लोग सचिन के परिजन हैं जो अब गमगीन हैं और सचिन और उनकी 6 साल की बेटी अक्षिता के शव का इंतज़ार कर रहे हैं । सचिन के रिश्ते में भाई और बचपन के दोस्त का कहना है की सचिन पेशे से एक बड़ी कंपनी में सॉफ्ट वेयर इंजीनियर थे और एक अच्छे इंसान होने कE साथ साथ एक अच्छे स्पोट्मेन भी थे और उनका व्यक्तित्व ऐसा था की न सिर्फ उनके परिवार को बल्कि पुरे गांव को उन पर नाज़ था ।वही इसी हादसे में उनकी बेटी अक्षिता भी बहुत ही चंचल स्वभाव की थी और रोहिणी के ही एक निजी स्कूल में 2 क्लास की पढ़ती थी लेकिन अब उनकी मौत के बाद परिवार में और गांव में जैसे मातम पसरा हुआ है लोगो लो समझ नही आ रहा के ये आखिर क्या हो गया ।