24 जनवरी को कांग्रेस कर रही है थू-थू प्रदर्शन –इस प्रदर्शन में होंगे 50 हज़ार दलित लोग –दिल्ली के मधुबन चौक पर कांग्रेस का यह मार्च थू-थू प्रदर्शन की तैयारी का हिस्सा है –इस प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए कांग्रेस कर रही है हर जोन में प्रचंड प्रदर्शन —दिल्ली के मधुबन चौक पर हो रहा यह प्रदर्शन भी उसी की तैयारी का हिस्सा है
जहरीला पानी पिने को लोग हुए मजबूर
दिल्ली में यमुना के पानी में अमोनिया की मात्रा बढने से पिछले दो दिन से वजीराबाद और चन्द्रावल प्लांट दो दिन से बंद है … दिल्ली के अधिकतर हिस्सों में जल बोर्ड के पानी की सप्लाई बंद .. नई दिल्ली , उतरी दिल्ली , बाहरी दिल्ली के हिस्सों में काफी की भारी किल्लत … बुराड़ी इलाके की कालोनियों में पानी की समस्या से परेशान लोगो ने दिल्ली जल बोर्ड के खिलाफ शुरू की नारेबाजी .. कहा 50 हजार के कर्जे लेकर पानी के कनेक्शन लिए पर अब पानी नही मिलने से लोग परेशान … पानी माफिया गलियों में आवाज देकर गलियों में बेच रहे है पानी की बोतले … कॉल करने पर भी नही मिल रहे है पानी के टैंकर … जमीन का जहरीला पानी पीने को लोग मजबूर …
यूनिवर्सिटीस के छात्र नेताओ ने की एक साथ मीटिंग
दिल्ली यूनिवर्सिटी में DU के साथ साथ IP यूनिवर्सिटी , AMITY यूनिवर्सिटी के छात्र नेताओ ने मीटिंग की । मीटिंग दिल्ली यूनिवर्सिटी में की गई और बताया गया की दिल्ली यूनिवर्सिटी में आगामी 20 और 21 फ़रवरी को युथ उत्सव होगा जिसमे देशभर के विश्वविद्यालयो से स्टूडेंट्स भाग लेंगे और संस्कृति के साथ साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की डॉक्यूमेंट्री भी रिलीज कर दिखाई जायेगी इस मौके पर कई डीयु प्रोफ्फेसर,अधिकारी और a2n कार्ट के सीइओ अविकेश जिंदल मौजूद रहे ।
MCD कर्मचारियों ने फूका अरविन्द केजरीवाल का पुतला
MCD कर्मचारियों को कई महीनो से सेलरी नही मिलने से नाराज कर्मचारियों ने आज नरेला जॉन DC ऑफिस का घेराव कर दिल्ली के मुख्यमंत्री और निगम मेयर का किया पुतला दहन । और 18 फ़रवरी से सभी शिविर नालियां जाम कर हड़ताल पर पूरी दिल्ली के सफाई कर्मचारी करेगे हड़ताल ।