Wednesday, November 20, 2024
spot_img
Home Blog Page 1798

वजीरपुर जान सहयोग माच का गठन फोर्टिस अस्पताल के सहयोग से हेल्थ कैंप की शुरुआत

नार्थ दिल्ली के अशोक विहार में लोगों की सेवा और सुविधा के मकसद से एक  और संस्था का गठन हुआ है –“वज़ीर पर जन सहयोग मंच ” के नाम से बनी इस संस्था की रविवार को फ्री हेल्थ चेक -उप कैम्प लगाया –जाने माने चिकित्सा संस्थान फोर्टिस हॉस्पिटल शालीमार बाग़ के सहयोग से लगे इस कैंप जितनी बड़ी संख्या में और जितने बड़े बड़े गणमान्य लोगों ने शिरकत की उसे देखकर लगता है की इस संस्था के मकसद को लोगों को समर्थन मिल रहा है –

कोंग्रेस के कार्यर्क्ताओ ने जबरन किया एलीवेटीड रोड का उद्घाटन

कांग्रेस नहीं चाहती की “आप ” सरकार ऐसे विकास कार्यों का श्रेय ले जो कांग्रेस सरकार की देन है –यही वजह है की आज दिल्ली के रिंग रोड पर मुकरबा चौक से पिरागढ़ी मंगोलपुरी बने एलिवेटेड 

कड़ी मशक्त के बाद निकाला गया गड्डे में फंसा सांड

दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में एनडीपीएल द्वारा खोदे गए गद्दे आम लोगों और आवारा जानवरों के लिए आफत बन गए है –आज ऐसे ही  करीब 16 फुट गहरे गड्डे में एक सांड फस गया  -इस संकरे गड्डे से उसे निकाला  गया  दमकल विभाग के लिए भी आसान नहीं था — करीब डेढ़ घंटे की  मशक्कत के बाद उसे  बाहर  निकला जा सका —

जॉइंट सीपी ने खुले दिल से सुनी जनता की शिकायतें

इस मीटिंग का ख़ास मकसद था ‘कम्युनिटी पुलिसिंग’ को बढ़ावा देना ताकि लोग खुद अपनी और समाज की मदद के लिए आगे आ सके और पुलिस के कामकाज को भी कुछ हद तक आसान बना सके।  अकसर लोग आरोप-प्रत्यारोप में मशग़ूल रहते हैं और बड़ी आसानी से पुलिस या किसी और पर सारा ठीकरा फोड़ देते हैं पर इस जनसभा में ऐसे बहुत से लोग सामने आये

दिल्ली पुलिस और पब्लिक के बीच सीधा संवाद , संयुक्त्त आयुक्त ने सुनी जनता की समस्या

अगर जनता को सही ढंग से अपनी बात कहने का मौका मिल जाए, तो शायद किसी को भी सड़को पर अपना आक्रोश ज़ाहिर करने की ज़रुरत ना पड़े। एक ऐसी ही जनसभा का आयोजन हुआ दिल्ली के सत्यवती कॉलेज में…. जहाँ नार्थ-वेस्ट और आउटर डिस्ट्रिक्ट के लोगों ने जॉइंट कमिश्नर के सामने अपनी समस्याएं रखी।