‘सुप्रभात सोशल क्लब’
दिल्ली पुलिस की स्माइल चाइल्ड मुहीम ने बच्चे को मिलया अपनों से
दिल्ली पुलिस की स्माइल चाइल्ड मुहीम के तहत गुमसुदा बच्चो को अपनों से मिलाने की मुहीम रंग ला रही है … कई बिछड़े इस मुहीम के तहत अपनों से मिल चुके है ..आज भी एक 13 साल का बिहार का रहने वाला लड़का गुजरात से बिछुडकर दिल्ली पहुंचा इसके बाद उसे दिल्ली पुलिस के ASI जसविन्द्र मलिक ने परिजनों से मिलवाया .. परिवार खुश दिल्ली पुलिस का किया शुक्रिया ..