Thursday, January 16, 2025
spot_img
Home Blog Page 1798

दिल्ली पुलिस की स्माइल चाइल्ड मुहीम ने बच्चे को मिलया अपनों से

दिल्ली पुलिस की स्माइल चाइल्ड मुहीम के तहत गुमसुदा  बच्चो को अपनों से मिलाने की मुहीम रंग ला रही है … कई बिछड़े इस मुहीम के तहत अपनों से मिल चुके है ..आज भी एक 13 साल का बिहार का रहने वाला लड़का गुजरात से बिछुडकर दिल्ली पहुंचा इसके बाद उसे दिल्ली पुलिस के ASI जसविन्द्र मलिक ने परिजनों से मिलवाया .. परिवार खुश दिल्ली पुलिस का किया शुक्रिया ..