Thursday, January 16, 2025
spot_img
Home Blog Page 1800

एसआई ने महिला को छलनी कर खुद को भी मारी गोली

दिल्ली के द्वारका नार्थ थाना इलाके में पेशे से सब इंस्पेक्टर विजेन्दर ने  पहले तो गोलिया दाग कर एक महिला की जान ले ली, उसके बाद खुद को भी गोली मार ली । विजेंदर गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती है ।  बताया जा रहा है की मृतक महिला निक्की चौहान पहले से ही शादीशुदा थी।  पिछले कई सालों से ये महिला लोगो को पहले प्रेम-प्रसंग में फसाती थी, बाद में उन्हें  पैसों के लिए ब्लैकमेल करती थी ।

एनजीओ ‘सम्पूर्णा’ ने वृद्धों के लिए लगाया हेल्थ कैंप

रोहिणी सेक्टर – 9 के महाराणा प्रताप कम्युनिटी सेंटर में वृद्धों के लिए एक हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया 
 
इसका आयोजन ‘सम्पूर्णा’ नाम की एनजीओ ने किया जिसकी संस्थापक डॉक्टर शोभा विजेंदर गुप्ता हैं।  ये कैंप सुबह 
 
10 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक चला और इसमें रोहिणी और आसपास के इलाक़ों से सैकड़ों लोगों ने शिरकत की ।

सरे आम युवती पर ब्लेड से हमला

नार्थ दिल्ली के बुराड़ी थाना इलाकें में सरे रहा युवती के चेहरे पर ब्लेड से हमला । चेहरे पर ब्लेड से हमलाकर भाग रहे युवक को  पब्लिक ने पकड़कर किया पुलिस हवाले । हमलावर युवती का पति निकला । युवती का बुराड़ी के मेट्रो अस्पताल में इलाज जारी और आरोपी पति को पुलिस ने लिया हिरासत में