दिल्ली के द्वारका नार्थ थाना इलाके में पेशे से सब इंस्पेक्टर विजेन्दर ने पहले तो गोलिया दाग कर एक महिला की जान ले ली, उसके बाद खुद को भी गोली मार ली । विजेंदर गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती है । बताया जा रहा है की मृतक महिला निक्की चौहान पहले से ही शादीशुदा थी। पिछले कई सालों से ये महिला लोगो को पहले प्रेम-प्रसंग में फसाती थी, बाद में उन्हें पैसों के लिए ब्लैकमेल करती थी ।
एनजीओ ‘सम्पूर्णा’ ने वृद्धों के लिए लगाया हेल्थ कैंप
सरे आम युवती पर ब्लेड से हमला
नार्थ दिल्ली के बुराड़ी थाना इलाकें में सरे रहा युवती के चेहरे पर ब्लेड से हमला । चेहरे पर ब्लेड से हमलाकर भाग रहे युवक को पब्लिक ने पकड़कर किया पुलिस हवाले । हमलावर युवती का पति निकला । युवती का बुराड़ी के मेट्रो अस्पताल में इलाज जारी और आरोपी पति को पुलिस ने लिया हिरासत में