ये है भलस्वा डेरी इलाके का बसंत दादा पाटील नगर और कलन्दर कॉलोनी … ये कालोनिया मुकरबा चौक के पास बने पहाड़नुमा कूड़े के ढेर के पास बसी है … दिल्ली से कूड़े के ट्रको को भरकर खाली किया जाता है .. यहा ये लैंडफील साईट बनाई है .. यहा इस कूड़े के ढेर से गंदा बदबूदार पानी रिस रिस कर कालोनी में आता रहता है और कालोनी के कई घरो में में भी ये गंदा पानी घुस गया है .
नर्सरी एडमिशन की उलझन को दूर करने के लिए हेल्पडेस्क
नर्सरी एडमिशन को लेकर दिल्ली सरकार और निजी स्कूलों के बीच चल रहे घमासान से अभिभावक बेहद परेशान है । गौरतलब है की निजी स्कूलों की मनमानी को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने भरसक प्रयास किये लेकिन मामला न्यायधीश के सामने आने पर `अभिभावकों में असन्तुष्टता अभी से दिखाई दे रही है । इन्ही सब बातो पर गौर फरमाते हुए www .admissionsnursery .com ने एक नहीं मुहीम की शुरुआत की है जिसको नाम दिया गया हेल्पडेस्क ।
श्री राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स ने मनाया यूथ स्ट्रेस मैनेजमेंट डे
कांग्रेस का मकर संक्रांति पर निगम चुनावों पर निशाना
मकर संक्रांति के दिन एक तरफ जहाँ दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन लोगों को कम्बल, बर्तन और चैक बाट रहे थे, तो दूसरी तरफ वो आम आदमी पार्टी पर निशाना साधना भी नही भूले। अजय माकन ने कहा कि आम आदमी पार्टी अपने विधायको को गाडी के लिए बारह बारह लाख रूपये देने का कानून लाने जा रही है … अब आम आदमी पार्टी के विधायक 12 लाख में दो दो गाडिया लेंगे ताकि इवन और ओड… दोनों दिनों में इनके विधायक गाडी लेकर निकल सकें।