बाहरी दिल्ली शाहबाद डेयरी क्षेत्र के होलम्बी कला इलाके में एक सेंट्रो कार से चार युवक आये और सरे राह भीड़ के सामने फाइनसेर की इस दूकान पर गोलियाना बरसा कर महज तीन मिनट में चलते बने —बहार रोड मौजूद लोग और इस ऑफिस में बैठे लोग दहशत में आ आ गए –
ऑड – इवेन पर सख्ती बढ़ी ,लापरवाह लोगो की आफत कटे चलान
संडे तक समझने और समझने को मोड़ में दिखी दिल्ली सरकार सोमवार को सखती को मूड में दिखी –दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग की सतर्कता शाखा ने मात्र 11 बजे तक ताबड़तोड़ 20 चालान कर दिए –लोग बहस करते भी देखे तो बहाने बाजी करते भी देखी –
सोमवार को दिल्ली सरकार के इवन ऑड फार्मूले के असली परीक्षा है
सोमवार को दिल्ली सरकार के इवन ऑड फार्मूले के असली परीक्षा है –जिसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने न केवल पूरी तयारी की है बल्कि यह आशंका भी जताई है बहार के कुछ लोग हंगमा कर सकतें है -लेकिन दिल्ली ने जिस तरह से इसे सफल बनाया है वह आगे भी सफल बनाएगी –दिल्ली सरकार ने कहा की जो लोग नियम तोड़ रहे है कल उन पर पूरी नजर होगी —
“आस के आयोजन चलो सदमा द्वार में इस बार पीएम मोदी की मुहीम ‘बेटी बचाओ ,बेट पढ़ाओ ” पर जोर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नारे *बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ* के नारे को दिल्ली भाजपा गंभीरता से ले रही है। दिल्ली के शालीमार बाग़ के रामलीला ग्राउंड में आस फाउंडेशन द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम उसी की बानगी है। भारत के प्रसिद्ध राम कथा गायक अजय भाई के श्रीमुख से संगीतमय राष्ट्र का आनद भारी भीड़ ने लिया –
अशोक विहार में सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन
अशोक विहार फेज -1 का ई ब्लॉक आपसी स्नेह और सद्भावना के लिए है नहीं धार्मिक भावना से भी जाना जाता है –नव वर्ष के पहले रविवार को यहाँ के निवासियों ने सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन किया –इस आयोजन में भारी संख्या में ब्लॉक के निवासियों ने प्रसिद्ध राम कथा वाचक श्री अजय भाई के श्रीमुख से संगीतमय सुंदरकांड का आनंद लिया