Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Home Blog Page 1804

निगम चुनाव पर स्वराज अभियान का निशाना

नर्सरी ऐडमिशन पर दिल्ली सरकार ने ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया शुरू की तो स्वराज अभियान ने EWS कैटेगिरी में एडमिशन में सहायता देने के लिए दिल्ली के सभी वार्ड की गरीब झुग्गियों में कैंप लगा रही है –

प्रिंसिपल के रिश्तेदार पर यौन शोसण का आरोप

 ये मंज़र है दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कॉलेज अदिति महाविद्यालय का।  बवाना के औचंदी रोड पर स्थित इस कॉलेज के प्रिन्सिपल ऑफिस में चल रही है शिक्षकों और स्टूडेंट्स की हड़ताल। 

अवैध शराब विक्रेताओ का बढ़ता आतंक

दिल्ली के शालीमार बाग थाने के हैदरपुर इलाके में सामने आई दिल दहला देने वाली खबर ,यह खबर किसी गैंगस्टर की नही महज 12 साल की मसुमकि है,जिसे सड़क पर बड़ी ही बेरहमी से पिता गया । उस मासूम की कसूर सिर्फ इतना था की उसने स्कूल  में हुए कार्यक्रम में आई पुलिस को इस बात की सूजना दे दी थी की सुनीता नाम की एक महिला उसके घर के पास अवैध शराब बेचने का काम करती है ।

दिल्ली सरकार के आदेश को निजी स्कूलों ने मानने से किया इंकार

प्राइवेट स्कूलों में मैनेजमेंट कोटा ख़त्म किये जाने के दिल्ली सरकार के आदेश  निजी स्कूलों ने मानाने से इंकार किया है –स्कूल मैनेजमेंट का कहना है है की यह अवैध आदेश है और वे उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करेंगे –निजी स्कूल दिल्ली सरकार को सलाह दे रहे है की वह उनके काम काज में दखल देने के बजाये सरकारी स्कूलों में भी नर्सरी क्लास शुरू करे –

आप नेताओ ने मनाया लोहरी का त्योहार

जश्न में डूबे ये लोग मना रहे हैं लोहरी का त्योहार।  वैसे तो लोहरी 2  दिन बाद है, लेकिन दिल्ली के शालीमार बाग स्थित पंजाबी अकादमी ने रविवार, यानी 10 जनवरी को ही लोहरी सेलिब्रेट कर ली। इस कार्यक्रम में दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल , डिप्टी स्पीकर वन्दना कुमारी , दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा , जरनैल  सिंह समेत आम आदमी पार्टी के कई विधायक मौजूद थे  ।