दिल्ली में 1 जनवरी से शुरू होने वाले ओड और इवन फार्मूले से होने वाली दिक्कतों से निपटने और इसे सफल बने के लिए दिल्ली सरकार मंत्रियों ने भी कमर कस ली है। दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल अपने प्रमुख मंत्रियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया
C.N.G पंपों पर स्टीकर के लिए बवाल
दिल्ली में इवन ओर्ड फार्मूला लागु होने से पहले cng पंप पैर स्टीकर लेने वालोँ की भीड़ लगनी आज से शुरू हो गयी। लकिन परताप बाघ के कई cng पंप पर लोगोँ का आरोप है की घंटोँ लाइन में लगने के बाद भी उन्हें स्टीकर नहीं मिल पाया। गुस्से में लोगोँ ने जमकर हंगामा किया और पंप कर्मिओं पर बेफजुल के नियम का हवाला देकर स्टीकर देने से मना करने का आरोप लगाया।
रोहिणी में 5 दुकानें जलकर खाख , लाखों का नुक्सान
बाहरी दिल्ली के रोहिणी इलाके में बीती रात करीब 12 बजे एक दूकान में लगी आग ने अपने साथ कई खोखे में लगी दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस आग में लाखों का सामान जलकर राख हो गया। घटना रोहिणी के सेक्टर 17 के पॉकेट A 3 की है। यहाँ रह रहे एक शख्स ने देखा की वहां जूते की दूकान में भयानक आग लगी है।
ऑटो परमिट को लेकर विपक्ष ने दिल्ली सरकार पर बोला धावा
ऑटो परमिट को लेकर विपक्ष ने हमला बोला दिल्ली सरकार पर आरोप है की दलालो के जरिये दिल्ली सरकार के विधायको ने 1000 परमिटों की हेराफेरी की है । आज विजेंदर गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा है की सम – विषम योजना की आड़ में दिल्ली सरकार ने दस हज़ार नए ऑटो परमिट जारी करके जनता को सहूलियत देने के नाम पर कारोड़ो रुपयो का घोटाला किया है ।
छात्राओ को निर्भिक के जरिये निडर बना रही है दिल्ली पुलिस
स्कुली छात्राओ को ज्यादा से ज्याद सशक्त करने के लिए दिल्ली पुलिस का एक अनोखा प्रयास , चाँदनी चौक में पुलिस की ओऱ से आयोजित किया गया निर्भिक खेल प्रतियोगिता , जहाँ पुलिस के अला अधिकारीयो के साथ कई पुलिस कर्मी लगभग 200 स्कुली छात्राओ को अलग-अलग खेल में प्राटीशिपेट करवाते हुए उन्हे मोटिवेट करने के लिए पुरस्कृत भी किया ।