“राम जन्म भूमि “…. ये नाम जब भी ज़हन में आता है, रोंगटे खड़े हो जाते हैं। वाद-विवाद की भावना मन में आती है….तो क्या बार-बार इसका ज़िक्र करना ज़रूरी हैं…? इस सवाल को लेकर एनएसयूआई ने आज डीयू में प्रदर्शन किया और 10 जनवरी को राम जन्म भूमि पर होने वाली सेमीनार का विरोध किया —
मंडी में चोरी के शक में एक की मौत लोगो ने किया हंगामा , पथराव
दिल्ली के आज़ाद पुर मंडी में बीती रात – नार्थ-वेस्ट दिल्ली के आजादपुर फल मण्डी में दो युवको पर जानलेवा हमला । एक की मौत दूसरे की हालत गम्भीर । बीती रात की घटना । परिजनों का आरोप टमाटर पेकिंग कर लौट रहा था मृतक पब्लिक ने चोर समझकर पीट पीट कर किया मर्डर । पब्लिक ने किया हंगामा । निजी गाडियो में भी की तोड़फोड़ । महेन्द्रा पार्क थाना पुलिस जांच में जुटी ।
दलित समाज की समस्या और सुविधा की मांग पर कांग्रेस का सीएम आवास पर प्रदर्शन
एमसीडी के वकर्स और उधान विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर , आंदोलन की चेतावनी
दो महीने से वेतन नहीं मिलाने से नाराज दिल्ली नगर निगम सिविल लाइन ज़ोन के वर्क्स विभाग के सभी कर्मचारी तो दो दिन से हड़ताल पर थे ही अब उद्यान विभाग के भी ज्यादातर कर्मचारी हड़ताल में शामिल हो गए है –ये दिल्ली सरकार को चेतावनी दे रहे है की यदि उनकी मांग नहीं मानी गयी तो वे भी सफाई कर्मचारियों की तरह उग्र पर्देशन कर सकतें है —
स्पेशल शेल के एक जवान की गोली लगने से मौत
दिल्ली के बेगमपुर थाना क्षेत्र के रोहिणी सेकटर 21 में आज तड़के स्पेशल शेल के एक जवान की गोली लगने से मौत हो गई प्राथमिक जानकारी के मुताबिक मृतक जवान का नाम सिपाही आनंद खत्री बताया जा रहा है आनद 2 महीने पहले स्पेशल शेल में पोस्टेड हुआ था