दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किये करण अर्जुन किये
भारत में मुस्लिमो ने किया पाकिस्तान का विरोध
पठानकोट में आतंकी हमले के बाद दिल्ली के रोहिणी में कई संगठनो ने किया पाकिस्तान का विरोध । पाकिस्तान के झंडे जलाये और पाकिस्तान के पुतले फूंके । पाकिस्तान का विरोध करने वाले अधिकतर मुस्लिम लोग थे । इसके बाद पठानकोट के शहीदों को श्रधांजलि के साथ नमाज अदा की ।
जूते की फैक्ट्री में भीषण आग लाखो का माल जल कर हुआ राख
बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में एक जूता फैक्ट्री में भीषण आगा लग गयी आग एक तीन मंजिला इमारत में लगी थी जहा एक जुटे की फैक्ट्री है । सोमवार रात को करीब 10 बजे अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गयी आग में लाखो का सामान जल के राख हो गया मोके पर पहुंची दमकल की 15 गाड़ियों को आग पर काबू करने के लिए भारी मशक्त करनी पड़ी ।
होलम्बी में फाइनेंसर के ऑफिस में फायरिंग, एक की मौत
बाहरी दिल्ली शाहबाद डेयरी क्षेत्र के होलम्बी कला इलाके में एक सेंट्रो कार से चार युवक आये और सरे राह भीड़ के सामने फाइनसेर की इस दूकान पर गोलियाना बरसा कर महज तीन मिनट में चलते बने —बहार रोड मौजूद लोग और इस ऑफिस में बैठे लोग दहशत में आ आ गए –
ऑड – इवेन पर सख्ती बढ़ी ,लापरवाह लोगो की आफत कटे चलान
संडे तक समझने और समझने को मोड़ में दिखी दिल्ली सरकार सोमवार को सखती को मूड में दिखी –दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग की सतर्कता शाखा ने मात्र 11 बजे तक ताबड़तोड़ 20 चालान कर दिए –लोग बहस करते भी देखे तो बहाने बाजी करते भी देखी –