सोमवार को दिल्ली सरकार के इवन ऑड फार्मूले के असली परीक्षा है –जिसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने न केवल पूरी तयारी की है बल्कि यह आशंका भी जताई है बहार के कुछ लोग हंगमा कर सकतें है -लेकिन दिल्ली ने जिस तरह से इसे सफल बनाया है वह आगे भी सफल बनाएगी –दिल्ली सरकार ने कहा की जो लोग नियम तोड़ रहे है कल उन पर पूरी नजर होगी —
“आस के आयोजन चलो सदमा द्वार में इस बार पीएम मोदी की मुहीम ‘बेटी बचाओ ,बेट पढ़ाओ ” पर जोर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नारे *बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ* के नारे को दिल्ली भाजपा गंभीरता से ले रही है। दिल्ली के शालीमार बाग़ के रामलीला ग्राउंड में आस फाउंडेशन द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम उसी की बानगी है। भारत के प्रसिद्ध राम कथा गायक अजय भाई के श्रीमुख से संगीतमय राष्ट्र का आनद भारी भीड़ ने लिया –
अशोक विहार में सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन
अशोक विहार फेज -1 का ई ब्लॉक आपसी स्नेह और सद्भावना के लिए है नहीं धार्मिक भावना से भी जाना जाता है –नव वर्ष के पहले रविवार को यहाँ के निवासियों ने सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन किया –इस आयोजन में भारी संख्या में ब्लॉक के निवासियों ने प्रसिद्ध राम कथा वाचक श्री अजय भाई के श्रीमुख से संगीतमय सुंदरकांड का आनंद लिया