स्कुली छात्राओ को ज्यादा से ज्याद सशक्त करने के लिए दिल्ली पुलिस का एक अनोखा प्रयास , चाँदनी चौक में पुलिस की ओऱ से आयोजित किया गया निर्भिक खेल प्रतियोगिता , जहाँ पुलिस के अला अधिकारीयो के साथ कई पुलिस कर्मी लगभग 200 स्कुली छात्राओ को अलग-अलग खेल में प्राटीशिपेट करवाते हुए उन्हे मोटिवेट करने के लिए पुरस्कृत भी किया ।
महज़ 20 रुपए की शराब की बोतल टूटने पर की हत्या
महज 20 रुपये की शराब की बोतल टूटने पर शराबियों के बीच हुए झगड़े में एक शराबी की ह्त्या हो गयी –इस ह्त्या के आरोप में पुलिस ने एक नाबलिग सहित तीन लोगों को पकड़ा है -एक घटना ने फिर साफ़ किया है की नाबलिग भी न केवल ह्त्या जैसे अपराधों में शमिल हो रहे है बल्कि नशे की लत भी किस कदर सामज को खोखला कर रही है –
आदर्श नगर में ”परिवर्तन” का नशे को लेकर नुक्कड़ नाटक
दिल्ली पुलिस के परिवर्तन अभियान में नाटको के संदेश बच्चे भी अब बखूबी समझने लगे है । कुछ ऐसा ही दिखा आदर्श नगर थाना क्षेत्र के लाल बाग़ में आयोजित परिवर्तन के कार्यक्रम में इस अवसर पर आयोजित नुक्कड़ नाटको में नशे के चुंगल में फसे बच्चो को वहां समझ आ रहा था की क्या सही है और क्या गलत सभी बच्चे हर बात का जवाब दे रहे थे ।
आम आदमी पार्टी के सीनियर कार्यकर्ता की निर्मम ह्त्या
बाहरी दिल्ली के बेगम पुर इलाके में आम आदमी पार्टी के सीनियर कार्यकर्ता की निर्मम ह्त्या कर दी गयी ..करीब 30 साल एक इस शख्स का सर आधा कटा हुआ था और गुप्तांग कटे हुए थे…पेट पूरा फटा हुआ था ..शव की हालात देख पुलिस और आम आदमी पार्टी के नेता भी दंग थे
बच्चे की मौत पर ग्रामीणो का हंगामा
बाहरी दिल्ली के नरेला में डी टी सी बस ने दो भाइयो को कुचला । जिनमे एक बच्चे की मौके पर मौत.. दूसरा घायल । नरेला में जाम की समस्या की वजह से हुई दुर्घटना… डीटीसी ड्राईवर हिरासत में घायल बच्चे का पाँव टूटा