जहा एक तरफ सर्दियाँ बढ़ रही है वही दूसरी तरफ बच्चे एवं बुजर्गो को ठंड से कैसे बचा जाये । इसके विषय में आज हम करते है डॉ मोहसीन वाली जी से जो हमें बताते है हैओ की शुगर मरीज़ , गठिया , और दमे के मरीजों को क्या – क्या एहतियात बरतना चाहिए
प्रबंधन और कॉरपोरेट ट्रेंनिग में लोकप्रिय हो रहा है ‘गीता का ज्ञान’
श्री राम स्कूल का वार्षिक उत्सव हुआ सम्पन
दिल्ली के श्री राम स्कूल का आज वार्षिक उत्सव सम्पन हुआ जिसका नाम कैनवास दिया गया कहते है बच्चे फ़रिश्ते का रूप होते है और जब एक ही मंच पर इतने सरे फ़रिश्ते शक्ने को मिले तो बात ही क्या है आज हम बात कर रहे है श्री राम स्कूल की जहा दिल्ली के सभी ब्रांच के बच्चो ने रंगा रंग कार्यक्रम दिखया ये बच्चे पंजाबी बाग़ , रोहिणी और अशोक विहार से थे अभिभावकों से भरा ऑडिटोरियम बच्चो की सरहाना करता हुआ और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा