Thursday, January 16, 2025
spot_img
Home Blog Page 1814

सर्दी में बीमारियो से बचने के लिए डॉ वाली की सलाह

0

जहा एक तरफ सर्दियाँ  बढ़  रही है वही दूसरी तरफ बच्चे एवं बुजर्गो को ठंड से कैसे बचा जाये । इसके विषय में आज हम करते है डॉ मोहसीन  वाली जी से जो हमें बताते है  हैओ की शुगर मरीज़ , गठिया , और दमे के मरीजों को क्या – क्या  एहतियात बरतना चाहिए

प्रबंधन और कॉरपोरेट ट्रेंनिग में लोकप्रिय हो रहा है ‘गीता का ज्ञान’

0
धर्मिक ग्रंथ माना जाने वाला भागवत गीता अब कॉरपोरेट जगत का प्रबंध्न के गुर सिखा रहा है। कई कंपनियां गाती के उपदेशों को मोटीवेशनल ट्रेनिगं एवं इसके सिद्वातों के आधर पर प्रशिक्षण एंव कार्यशाला आयोजित तेजी से कॉरपोेरेट जगत लोकप्रिय हो रही है। गीता जयंति के मौके पर ग्लोबल एकेडमी पफॉर कारपोरेट टैªनिंग इसका एक बड़ा उदाहरण है। दिल्ली में ‘ग्लोबल एक्ट ’ गीता जयंति के अवसर पर डीवीडी का भी लोकापर्ण किया। इस मौके पर कॉरपोरेट जगत की कई बड़ी हस्तियां भी शामिल थी।

श्री राम स्कूल का वार्षिक उत्सव हुआ सम्पन

0

दिल्ली के श्री राम स्कूल का आज वार्षिक उत्सव सम्पन हुआ जिसका नाम कैनवास दिया गया  कहते है बच्चे फ़रिश्ते का रूप होते  है और जब एक ही मंच पर इतने सरे फ़रिश्ते शक्ने को मिले तो बात ही क्या है आज हम बात कर रहे है श्री राम स्कूल की जहा दिल्ली के सभी ब्रांच के बच्चो  ने रंगा रंग कार्यक्रम  दिखया ये बच्चे  पंजाबी बाग़ , रोहिणी और अशोक विहार से थे अभिभावकों से भरा ऑडिटोरियम बच्चो  की सरहाना करता हुआ और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा