दिल्ली में क्रिसमस की तैयारी शुरू हो गयी है –दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री संदीप कुमार ने अपने निवास पर क्रिसमस सेलिब्रेट किया –इस मौके पर विभिन्न बिशप शामिल हुए और देश में शांति स्नेह और सदभाव के लिए प्रार्थना की
कुलाची हंस राज स्कूल के पूर्व छात्रों ने मनाया वार्षिक उत्सव “रीयूनियन ” जमकर की मस्ती
दिल्ली के कुलाची हंस राज मॉडल स्कूल के पूर्व छात्र हर साल अपने स्कूल में आते है और अपने पुराने दिन याद करते है –एक दूसरे से मिलतें है और जमकर मस्ती भी करते है –इस साल भी कोसा के इस कार्निवल में छात्रों ने जमकर मस्ती की और अपने पुराने दिन याद किये –इन छात्रों को लगा जैसे वे अपने छात्र जीवन में वापस लौट आएं है –मंच से डांस देखर सब थिरक रहे थे –पुराने छात्रों का आपस हो रहा था –दूर दूर से आये ये छात्र छात्राएं अपने दोस्तों से मिलकर बहुत खुश दिखें
24×7 केयर फाउंडेशन की पहल , बेगम पुर थाने में सीनियर सिटीजन के लिए मेडिकल कैंप , सरोज हॉस्पिटल बना मेडिकल पार्टनर
दिल्ली में अकेले रहे बुजुर्गों की सेवा और सुरक्षा में दिल्ली पुलिस का सहयोग के लिए अब 24×7 केयर फाउंडेशन भी जुट गयी है –24×7 केयर फाउंडेशन ने सरोज हॉस्पिटल की सहायता से सीनियर सिटिज़न के लिए मेडिकल कैंप लगाया –बेगम पुर थाने में आयोजित इस कैंप में बुजुर्ग मेडिकल सेवा के साथ साथ सम्मान और स्नेह पाकर खुश दिखे
कार डीलर एसोशियेशन मीटिंग संपन्न , बिल और समस्याओ पर संघर्ष का ऐलान
रोज नए नए बिल और कानूनो से परेसान कार डीलर अब राज्य और केंद्र सरकार को अपनी परेशानियों से अवगत कराने की तयारी में है–इनका कहना है की यदि सरकार ने रोड सेफ्टी बिल , और ऑनलाइन ट्रेडिंग पर देश की जनता और कारोबारियों पर ध्यान नहीं दिया तो वे आंदोलन करेंगे –दिल्ली के पीतम पूरा में देश भर से आये कार डीलर एसोशियेशन की सालाना मीटिंग में जमकर हुयी –एशोसिएशन के अध्यक्ष जेएस नियोन ने कहा की कोई भी सरकार कारोबारियों और देश की जनता से कानून बनाते समय सलाह और सुझाव नहीं लेती –यदि जनता को विश्वाश में लेकर चले तो हर समस्या का समाधान है
बदली में सैकड़ो झुगिया जलकर हुई राख
बाहरी दिल्ली के बादली इलाके के भगवान पार्क की झुग्गियो में दोपहर में लगी आग … आग में करीब सौ से ज्यादा झुग्गिया जलकर राख … दमकल की बीस से ज्यादा गाडियों ने पाया आग पर काबू … कोई जान का नुकशान तो नही पर 100 से ज्यादा झुग्गियो में रहने वाले परिवार बेघर हो गये .. छोटे बच्चे , बुजुर्ग बीमार सर्द रात को कैसे गुजारेगे