दिल्ली में इंट्री के लिए ग्रीन टेक्स डबल होने के आदेश से ट्रांसपोर्टरस हुए परेशान … ट्रांसपोर्टरस का कहना उनका धंधा बंद होने के कगार पर … पहले से डीजल की दस साल पुरानी गाडी न चलने से उनके धंधे के नीव हील गई पर अब नये आदेश से दिल्ली में बिजनिस करना हुआ मुश्किल … मजबूरन माल भाड़ा बढाना पड़ेगा दिल्ली में हर चीज हो सकती महेंगी ..फिलहाल इस मुद्दे पर ट्रांसपोर्टरस कर रहे है मीटिंग .. कहा अकेली गाडिया नही पोल्यूशन की जिम्मेदार .. ग्रीन टेक्स पर बोले जो गाडी कमनी से निकलर बाहर आई आते ह नई गाडी भी टेक्स दे इसका मतलब वो भी पोल्यूशन कर रही है तो टाटा , अशोका लीलेंड जैसे बड़ी गाडिया बनाने वाली कम्पनियों पर भी लगे जुरमाना जिनकी नई गाडिया भी पोल्यूशन कर रही है यदि नई गाडी पोल्यूशन नही कर रही है तो उनसे पोल्यूशन टेक्स क्यों … ट्रांसपोर्टरस का आरोप है की दिल्ली सरकार कोर्ट के सामने सही विकल्प नही दे पा रही है उसका खामियाजा ट्रांसपोर्टरस भुगत रहे है और ट्रांसपोर्टरस आत्महत्या तक की धमकिया दे रहे है …. टोल टेक्स पर बड़े बड़े जाम लगते है और पोल्यूशन बढ़ता है इसलिए टोल टेक्स खत्म करने की मांग ट्रांसपोर्टरस ने की
शकूरपुर बस्ती झुगी पीडितो को मरहम लगाने पहुंचे आप के बागी विद्यायक
शकुरबस्ती झुग्गियों की बाद इस कड़ाके की ठण्ड में खुले आसामन के निचे रह रहे लेकिन की जिंदगी अब इतनी आसान नहीं रह गयी है तो उनका पुनर्वास भी इतना आसान नहीं है –प्रशासन की फ़ौज अभी यहाँ तैनात है और नेताओं का आना जाना लगा है –जिम्मेदारी और जबाबदेही की जंग में लगी राज्य और केंद्र दोनों सरकारें भी आश्वाशन दे रही है –लेकिन ये लोग अब भी ठोस और स्थायी रहत के इन्तजार में है –आज स्वराज अभियान के नेता और विधायक भी यहाँ पहुंचे और इनके पुनर्वास के लिए सत्याग्रह की शुरुआत की
D.A.V स्कूल ने मनाया अपना वार्षिक उत्सव , प्रभु चावला ने किया साइंस पार्क का उदघाटन
दिल्ली के डीएवी पुष्पांजलि एन्क्लेव स्कूल ने अपना वार्षिक उस्त्सव सम्पन्न हुआ और इसका नाम दिया “समन्वय ” इस आयोजन में दो हज़ार छात्रों ने भाग लिया –जिस तरह की प्रस्तुति छात्रो ने दी उसके तारिक किये बिना शायद ही कोई रह पाये –इस अवसर पर देश के नामी पत्रकार प्रभु चावला और बाहरी जिला पुलिस उपयुक्त विक्रमजीत सिंह के साथ साथ इस स्कूल के छात्र रहे कई आईपएस अधिकारी और आईएएस अधिकारी भी मौजूद थे
दिल्ली के मॉडल टाउन में 9 दुकानो पर चोरो ने बोला धावा
-दिल्ली में ठण्ड और कोहरा बढ़ने के साथ ही चोरी की वारदाताें भी बढ़ने लगी है –चोर सरेराह मुंख्य सड़क और बाज़ारों में एक साथ कई कई दुकानों को अपना निशाना बना रहे है –नार्थ वेस्ट दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में भी बीती रात के साथ आठ दुकानों पर चोरों ने धावा बोला और दुकानों पर नगदी और सामानो पर हाथ साफ़ कर गए –पुलिस को सीसीटीवी में उनकी तसवीरें में मिली है लेकिन जनता को नहीं लगता की पुलिस के आठ चोर भी लग पाएंगे
नाबालिग के साथ रेप करने की कोशिश
दिल्ली में एक बार फिर नाबालिग बच्ची के साथ रेप की कोशिश , राजधानी में 16 दिसंबर को लोग जहाँ बहादूर लड़की निर्भया की तीसरी बर्सी पर इस जग्नय अपराध को लेकर जंग लड़ रहे थे , वही लाहोरी गेट इलाके में एक सख्स ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए 14 साल की लड़की की रेप की कोशिश की , लेकिन लड़की ने किसी तरह उसके चुंगल से निकल लोगो को बताया , जिसके बाद आरोपी के साथ लोगो ने क्या हस्र किया देखिये इस फुटेज में ।