Friday, January 17, 2025
spot_img
Home Blog Page 1819

योगेन्द्र यादव का कद अरविंद केजरीवाल के आगे बहुत छोटा है – जितेंद्र तोमर

जन लोकपाल बिल पर अरविन्द केजरीवाल को खुले बहस की चुनौती देकर योगेन्द्र यादव अपनी खीज मिटा रहे है और अरविन्द केजरीवाल जैसे बड़े कद के व्यक्ति के साथ टीवी पर बैठना चाहतें है लेकिन उन्हें हम यह मौक़ा नहीं  देंगे –जन लोकपाल बिल पर योगेन्द्र यादव की खुली बहस की चुनौती को दिल्ली के पूव कानून मंत्री जितेंद्र तोमर यह कह कर ख़ारिज ही नहीं कर रहे है बल्कि उनके कद को भी आईना देखा रहे है –जितेंद्र तोमर ने कहा की अरविन्द केजरीवाल का कद बहुत बड़ा है उनसे बहस के लिए तो  वे ही काफी है –तोमर ने कहा की योगेन्द्र यादव के लिए तो वे ही काफी है –तोमर आज अपने इलाके में आप की युथ विंग रैली की अगुवाई कर रहे थे –दिल्ली में आप की युथ विंग जन लोकपाल बिल पास करने पर केजरीवाल  का धन्यवाद करने निकली है

इस्कॉन मंदिर द्वारा मंगोलपुरी में भगवान जगन्नाथ यात्रा सम्पन

0

दिल्ली  के मंगोल पूरी में रविवार को भगवान जगन्नाथ की भव्य यात्रा का आयोजन किया गया –इस्कॉन टेम्पल की और से आयोजित इस यात्रा में भारी संख्या में भक्त शामिल हुए जो भक्ति और मस्ती के साथ झूमते नाचते भगवान जनगणनाथ के रथ को अपने हाथों से खींच रहे थे

अशोक विहार ट्रेडर्स एसोशिएशन के प्रधान बने राकेश गुप्ता

अशोक विहार ट्रेडर्स एसोशिएशन प्रधान का  चुनाव सम्पन हुआ गौरतलब है की दोनों ही प्रत्याशियों ने पूरी शिद्धत के साथ चुनाव प्रचार किया और आज सुबह से ही वोटिंग के दौरान दोनों ही प्रत्याशी ”वोटिंग पोल” पर नज़र आये अतः वोट की गिनती के दौरान दोनों ही प्रत्याशी उत्सुक  नज़र आए ।

  प्रधान पद के दावेदारी के बीच कांटे की टकर रही लेकिन जीत का ताज राकेश गुप्ता के सर पर सजा प्रधान पद के जीत के उपरांत प्रधान ने हर्षोउल्लास के साथ सभी का मुह मीठा कराया और सभी वव्यापारियो को दिल की गहराइयो से बधाई देते हुए तमाम व्यपारियो को ये दिलासा दिया की भविष्य में अपने इस एसोशिएशन  के सौजन्य  के तहत वव्यापारियोके लिए हर संभव  प्रयासरत  रहेंगे ।

 

शकूरपुर बस्ती में तोड़ी गयी हज़ारो झुगिया

0

जहा झुगी वही माकन ये  नारा नहीं बल्कि नेताओ  डायलॉग  सा बन गया था वादो की ऐसी लहर निकली जिसमे दिल्ली की जनता बहती  चली गयी । बह के इतनी दूर निकल गयी की अब होश आया तो उनके पास कुछ भी ना था । कुछ ऐसा ही नज़ारा दिल्ली के शकूरपुर बस्ती में देखने को मिला जहा लगभग 5000  झुगिया उजाड़  दी गयी । टूटी झुगियो से अपना सामान समेटते हुए छोटे – छोटे बच्चो को खुले अस्समान के नीचे ठंड से ठिठुरते हुए ढक कर किसी का भी दिल  पसीज जाएगा । आज भी इनके आखो में एक उम्मीद की किरण बाकी है की शायद इनका आशियाना मिल जाये । लेकिन कुछ लोग आज भी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे है ।

 

नीली बत्ती गाड़ियों का इस्तेमाल कर , करते थे शराब की तस्करी

पुलिस के हत्थे चढा इन दोनो शख्स को देखिये , ये दोनो हरियाणा नंबर की इस तबेरा कार में नीली बत्ती लगाकर अवैश तरीके से शराब की तस्करी किया करते थे ,   कार मे नीली बत्ती लगाने का मकसद था पुलिस से बचाव , लेकिन ये पीकेट के दौरान तीमारपूर थाने के एक पुलिसकर्मी की नजर इनके कार के इस अगले हिस्से पर गई और वो हाथ देकर रोकने की कोशिश की , लेकिन जब ये नही रूके तो उनपर शक हुआ और पीछा कर पुलिस ने जब इन्हे धर दबोचा ,तो कार के अंदर का नजारा देख पुलिस भी दंग रह गई ।