Thursday, January 16, 2025
spot_img
Home Blog Page 1823

आप विधायक पर एएसआई को धमकाने का आरोप

केजरीवाल सरकार एक बार फिर से विवादों में है। लगता है आम आदमी पार्टी की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही है। रविवार रात एक शादी समारोह में शिरकत करने पहुंची| आम आदमी पार्टी  की विधायक सरिता सिंह पर दिल्ली पुलिस के एक एएसआई ओमपाल आरोप लगाया  है की उन्होंने उसके साथ बदसलूकी और हाथापाई की और उनके ड्राइवर ने ओमपाल के  ऊपर गाडी चढ़ाने की भी कोशिश की क्योंकि ओमपाल ने उन्हे  गाडी कार पार्किंग में पार्क करने को कहा जिस से नाराज़ हो कर ड्राइवर ने बदसलुकी की।

 

आरोप है की भजनपुरा इलाके में रविवार रात एक शादी समारोह में शिरक्त करने पहुंची सरिता सिंह अपनी कार से समारोह स्थल पहुंची। सरिता का कार ड्राइवर  कार को सड़क पर ही पार्क करने लगा था  वंहा  इंतजाम में लगे भजनपुरा थाने के एएसआई ओमपाल ने कार पार्क करने का विरोध किया। जब ड्राइवर को कार पार्किंग में लगाने को कहा गया जब वह कार बैक कर रहा था तो उसने एक बाइक में टक्कर मार दी और गाडी ओमपाल पर चढ़ाने की कोशिश की इसका विरोध करने पर ड्राइवर ने ओमपाल से बदसुलूकी करनी  शुरू कर दी तभी कुछ देर बाद सरिता भी कार से उतरी और एएसआई ओमपाल को ही धमकाने और हाथापाई करने लगी।

 

सरिता सिंह का कहना है की उन्होंने ओमपाल के साथ कोई हाथापाई और बदतमीज़ी नहीं की है उन पर गलत आरोप लगाया जा रहा है वंही सरिता का कहना है की आरोपी पुलिसकर्मी ने कार रुकते ही गाली देकर वंहा से कार हटाने के लिए कहा इसके बाद वह कार से उतरकर उससे बात करने लगी। मामले को बढ़ता देख वंहा जमा हुई भीड़ ने बीच बचाव किया। एएसआई की शिकयात पर सरिता सिंह और चालक पर विभिन्नं आईपीसी की धाराओ 506 ,279 ,186 ,34 के तहत मामला दर्ज़ कर लिया है। दिल्ली पुलिस अब इस पूरे मामले की तफ्तीश में लगी है।

 

 

 

 

 

 

माँ बाप के सामने किया बेटे का क़त्ल

दिल्ली के करवाल नगर में रहने वाले राहुल उर्फ़ बंटी जिसकी उम्र 27 साल बताई जा रही है शुक्रवार की रात यहाँ कुछ नकाबपोश बदमाशो ने घर में घुस कर राहुल के उपर चाकू से ताबतोड़ा वार कर दिए जहाँ आनन फानन में उसे पास के ही जीटीबी अस्पताल ले जाया गया जहाँ ज्यादा खून बह जाने की वजह से राहुल की मौत हो गई। राहुल एक नामी आइस्क्रीम कंपनी में रीजनल मैनेजर था। घर के दरवाजे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाश कैद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक राहुल परिवार के साथ गली नंबर-4, करावल नगर में रहते थे।

हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। राहुल के पिता ने बातया शुक्रवार रात को खाना खाने के बाद राहुल अपने कमरे में सोने चला गया। तभी 11 बजे आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने राहुल के घर का दरवाजा खटखटाया बलवंत ने बिना दरवाजा खोले लड़कों से पूछताछ की तो उन्होंने कहा की वह राहुल से मिलने आये है और उन्होंने दरवाज़ा खोल दिया। तभी वो आधा दर्जन नकाबपोश अंदर घुसे और राहुल को घर में ढूंढने लगे और बाद में माता-पिता के सामने ही उसके ऊपर चाकू से कई वार कर दिए।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज ले ली गई है। विभिन्न दृष्टिकोणों से मामले की छानबीन की जा रही है। बताया जा रहा है की दिवाली के दिन राहुल का घर के पास ही कुछ युवकों से झगड़ा हो गया था। दरअसल, घर के पास कार में बैठकर कुछ युवक शराब पी रहे थे। राहुल ने जब युवकों से कहीं और जाने के लिए कहा तो युवक उससे उलझ गए। मारपीट के बाद पुलिस कॉल भी हुई थी। जिसमे करावल नगर की पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच आपसी समझोता भी करवाया था। आंशका है की इस हत्या के पीछे उस झगडे की वजह तो नहीं.

20 दिसम्बर को राहुल की शादी होनी थी जिस घर में खुशियो को घर लाने की तैयारी हो रही थी वहां आज मातम पसरा है राहुल के माता पिता के आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे है| पिता ने दिल्ली पुलिस से गुहार लगायी है की वे जल्द से जल्द उनके बेटे के कातिल को पकडे और सजा दे.

दिल्ली में आज दूसरा कार फ्री डे, केजरीवाल ने किया शुभारम्भ

0

आज दिल्ली में दूसरे कार फ्री डे का आयोजन किया गया जो कि द्वारका सेक्टर 3-13 से 7-9 के बीच मनाया जाएगा। इसका समय सुबह आठ से लेकर शाम चार बजे तक रहेगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने खुद साईकिल चला कर इस आयोजन का शुभारंभ किया। दिल्ली सरकार ने जनता से अपील की है की वह अधिक से अधिक संख्या में इस मुहीम में शामिल हो तथा दिल्ली को प्रदुषण मुक्त बनाने में सहयोग दे।

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखकर उस पर नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार ने हर महीने की 22 तारीख को कार फ्री डे मानाने का फैसला किया है परिवहन मंत्री गोपाल राय के मुताबिक सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था के इस्तेमाल को बढ़ाकर ही हम प्रदूषण को नियंत्रित कर सकते है। उनका कहना है की 22 अक्तूबर को होने वाले पहले कार फ्री डे का असर दिखा था इससे प्रदूषण स्तर पर कमी दर्ज हुई थी। इस लिए हर माह की 22 तारीख को कार फ्री डे मनाया जाएगा।

साइकिल रैली में आईएएस और आईपीएस अधिकारी भी शामिल होंगे। इसके साथ कार से चल रहे लोगों को फूल देकर उनसे कार छोड़ सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था का प्रयोग करने की विनम्र अपील की जाएगी। दिल्ली सरकार का मानना है की उंकली है यह मुहीम दिल्ली को प्रदूषण रहित बनाने में बहुत सफल रहेगी । तीसरा कार फ्री डे अगले महीने २२ दिसंबर को और चौथा कार फ्री डे २२ जनवरी को होगा जो की वर्किंग डे इस डे को पूरी दिल्ली में मानने की घोषणा की है और सभी से अपील की है की दिल्ली की जनता उनके साथ आये और दिल्ली को स्वछ बनाने में उनकी मदद करे|

सर्दियों में मूली है कैसे फायदेमंद

0

सर्दियों का मौसम आ चूका है तो ऐसे में हमें अपने स्वास्थ का भी खास ध्यान  रखना पड़ता है जैसे अपने खाने पीने से ले कर अपने शरीर का भी  तो ऐसे में मूली खाना हमारे लिए कितने फायदेमंद है ये भी जानते  है वैसे तो हर फल हर सब्ज़ी के अपने अलग अलग फायदे है लेकिन मूली सलाद हो या फिर सब्ज़ी , मूली का प्रयोग  ठंड  के दिनों में हर घर में किया जाता है ।  इस बार ठंड  में आप भी मूली का भरपूर सेवन कीजिये क्योंकि यह सेहत और खूबसूरती दोनों के लिए गुड़कारी  है

मूली आपकी भूख को बढ़ाती है और आपके पाचन तंत्र को बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करती है। गैस की परेशानी में खाली पेट मूली के टुकड़ो का सेवन फायदेमंद होता हैमोटापे के मरीजों के लिए मूली लाभकारी है। इसके लिए मूली के रस में नींबू और सेंधा नमक मिलाकर पिएं। इसके सेवन से धीरे-धीरे मोटापा कम होने लगता है। दमा के मरीजों के लिए भी मूली के रस का काढ़ा पीना बहुत फायदेमंद होता है।

रक्तसंचार को नियंत्रित करने के मामले में भी मूली पीछे नहीं है। यह कोलेस्ट्रॉल भी कम करती है और ब्लडप्रेशर भी नियंत्रित करती है। डाइबिटीज के मरीजों के लिए मूली बेहतरीन दवा है। कैल्श‍ियम की भरपूर मात्रा होने से मूली आपकी हड्ड‍ियों को मजबूत करने में सहायक है। इसे खाने से जोड़ों में दर्द से भी राहत मिलती है और सूजन से भी। त्वचा को बेदाग, नर्म और मुलायम बनाने के लिए मूली के पत्तों का रस त्वचा पर लगाएं। इसके अलावा इसका पेस्ट बनाकर भी लगा सकते हैं। यह रूखी और खुश्क त्वचा से निजात दिलाएगा और त्वचा को बेदाग बनाएगा।  लगातार हिचकी आने से परेशान हैं तो मूली के पत्ते आपकी मदद कर सकते हैं। मूली के मुलायम पत्तों का चबाकर चूसने से हिचकी आना तुरंत बंद हो जाएगा। इतना ही नहीं मुं‍ह की दुर्गंध से भी छुटकारा मिलेगा।

प्रतिदिन खाने के साथ मूली का प्रयोग करने से लिवर और किडनी स्वस्थ रहते हैं और मजबूत होते हैं। कब्ज या बवासीर की परेशानी में भी मूली बेहद कारगर उपाय है। पेट संबंधी हर समस्या का हल मूली के पास है। अगर आपको नींद नहीं आती, तो मूली खाना आपके लिए बेहद जरूरी है। यह न केवल नींद न आने की समस्या से छुटकारा दिलाएगी बल्कि नींद लेने के लिए प्रेरित करेगी। शारीरिक थकान या दर्द होने पर मूली खाना या इसका रस पीना फायदेमंद है। अगर गले में दर्द या सूजन हो तो मूली के रस में सेंधा नमक मिलाकर गरम करें और इस गुनगुने पानी से गरारे करें। इससे गले की सिकाई होगी और सूजन दूर होगी।

मोटापे के मरीजों के लिए मूली लाभकारी है। इसके लिए मूली के रस में नींबू और सेंधा नमक मिलाकर पिएं। इसके सेवन से धीरे-धीरे मोटापा कम होने लगता है। दमा के मरीजों के लिए भी मूली के रस का काढ़ा पीना बहुत फायदेमंद होता है। गुर्दे संबंधी परेशानियों के लिए मूली का रस और मूली दोनों ही रामबाण उपाय है। मूली के रस में सेंधा नमक मिलाकर नियमित रूप से पीने पर गुर्दे साफ होते हैं और गुर्दे की पथरी भी समाप्त हो जाती है। दातों की समस्या या पीलापन खत्म करना हो तो मूली के छोटे-छोटे

बाजीराव मस्तानी जल्द ही बड़े परदे पर

बड़े पर्दे पर निर्देशक संजय लीला  भंसाली की मोस्ट अवेटेड फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो गया है वैसे तो निर्देशक संजय लीला भंसाली को भव्यता  को पर्दे पर उतारने  के लिए जाना जाता है। ट्रेलर में कुछ ऐसे यादगार डायलॉग्स है   तूफानी दरिया से बगावत  कर जाए वो इश्क़ है, जो भरे दरबार में जो दुनिया से लड़ जाए  वो इश्क़ है, जो महबूब  को देखे  और खुद को भूल जाए वो इश्क़ है

 

फिल्म की नायकिा दीपिका पादुकोण का कहना है की मैंने पहेली बार इस फिल्म का ट्रेलर देखा। देखने के बाद उन्होंने कहा ये मेरे लिए एक मूवी नहीं बल्कि एक एक्सपीरियंस है। इस वक़्त मै इतनी इमोशनल हूँ की शायद अभी रो दूंगी दीपिका ने आगे कहा फिल्म ‘राम लीला’ में काम करते वक़्त मुझे लग रहा था कि वो मेरे करियर की सबसे बड़ी फिल्म होगी मगर ‘बाजीराव मस्तानी’ में काम करते हुए समझ में आया की राम लीला में काम करना अनजाने में इस फिल्म की तैयारी करने जैसा था

 

रणवीर इस फिल्म में 18वी सदी के मराठा योद्धा पेशवा बाजीराव् का किरदार निभाया है जबकि प्रियंका चोपड़ा,बाजीराव  की पत्नी काशीबाई  की भूमिका निभाई है। अब देखना  ये है की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाती है और दीपिका, प्रियंका, और रणवीर सिंह कितना अपने फैंस की उमीदो पर खरा उतरते है यह फिलम बड़े पर्दे पर 18 दिसम्बर की रिलीज़ होगी