दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविन्द केजरीवाल को भरोसा है की इस बार फिर दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सरकार बनेगी और साथ यह यह भी भरोसा दिला रहे है की इस बार जनता ने मुख्यमंत्री बनाया तो वे किसी भी हालत में इस्तीफा नहीं देंगे , कुस्री से चिपके रहेंगे चाहे कुछ भी हो जाये। आम आदमी पार्टी नेता अरविन्द केजरीवाल ने बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में शहीद भगत से जन्मदिन के अवसर पर आयोजित एक समारोह में बोल रह थे।
समारोह में सभा को सम्बोधित करते हुए आप लीडर अरविन्द केजरीवाल ने इस पर भी अपनी सफाई दी की उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा क्यों दिया। केजरीवाल ने कहा की दिल्ली की जनता ने यदि पूरा बहुमत दिया होता तो वे इस्तीफा नहीं देते। जनता से पूछकर ही उन्होंने सरकार बनाई लेकिन उन्हें काम नहीं करने दिया जा रहा था। केजरीवाल ने कहा की उनका दिल जानता है की उन्होंने 49 दिन कैसे काटे। सोचा तो यह था की इस्तीफा देने के बाद दुबारा चुनाव होगे लेकिन इन्होने राष्ट्रपति शासन लगा दिया। अरविन्द केजरीवाल ने कहा की यह एक सबक था। राजनीति में हम नए है और सियासत सीख रहे है। इस घटना से यह सीखा है की चाहे कुछ भी हो जाये सत्ता से इस्तीफा नहीं देना। अरविन्द केजरीवाल ने बीजेपी पर भी नेता और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नारे ” अबकी बार मोदी सरकार ” की भी पोल खोली। उन्होंने आम आदमी पार्टी के 49 दिन के सरकार और मोदी सरकार बनाने के बाद फर्क का जिक्र करते हुए कहा की बीजेपी के सरकार आने की बाद महंगाई और भ्र्ष्टाचार बढ़ा है। यही वजह है की बीजेपी चुनाव से डर रही है और जोड़ तोड़ कर सरकार बनाने की कोशिस कर रही है।