Thursday, January 16, 2025
spot_img
Home Blog Page 1824

दिल्ली पुलिस कर्मी को लगी गोली, हालत नाजुक

दिल्ली के स्वतंत्र नगर इलाके में दो गुटो के बीच आपसी झगड़ा इस हद तक बढ़  गया की फायरिंग होने लगी जिसमे आरोपी समित  तीन लोग घायल हो गए। घायलो को पास के ही  राजा हरीश चंद्र अस्पताल ले जाया  जहा  दिल्ली पुलिस कर्मी शौकीन पाल की हालत नाजुक बताई जा रही है वही उसे दिल्ली के मैक्स के अस्पताल में रेफेर कर दिया है.  वह वहां  ज़िंदगी और मौत के बीच झूल रहा है ।  हैरतरंगेज़  बात तो ये है की इस झगडे में एक हमलवार फ़ोर्स में रिटायर्ड कमांडो  है ।

 

नरेला क्षेत्र स्थित स्वतंत्र नगर के  लोग खौफ में है जहां  आज शाम २ दिन पहले  बच्चो के पीछे  विवाद इतना बढ़  गया की 3  लोग  घायल हो गए. जिसमे झगड़े में शामिल दिल्ली पुलिस के जवान शौक़ीन पाल को गोली लगी और हमलावर रिटायर्ड कमाण्डो वीरेंद्र और एक दुसरा शख्स भी घायल है। हमलवार रिटायर्ड  कमांडो नरेला क्षेत्र स्थित स्वतंत्र नगर इलाके में प्रोपर्टो का कारोबार है और यस प्रॉपर्टी के नाम से ऑफिस है।

 

घटना के बाद रिटायर्ड कमांडो  का तो कुछ और ही कहना है।  कमांडो ने आरोप लगाया है की उसके पास कंही से पेमेंट आई थी और दिल्ली पुलिस का सिपाही शोकिन पाल अपने साथियों  के साथ अचानक ऑफिस में आ धमका और उस पर हमला कर दिया जिसमे उसे चोट आई है .बच्चो के पीछे हुए आपसी विवाद है या पुरानी  आपसी रंजिश इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है डेल्ही पुलिस अभी इस मामले की जांच में जुटी है । दिल्ली पुलिस ने दोनों पक्षों का बयान  दर्ज़ कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दिया है ।

फ्लैट में शव मिलने से मचा हड़कंप

बाहरी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 17 इलाके में एक  शख्स   का शव मिलने से मचा हड़कंप। मृतक की पहचान सेक्टर 16  निवासी  दलबीर के रूप में की गयी है दलबीर के पास 3 आरटीवी बस थी जिन्हे वह चलता था जिस की उम्र तक़रीबन 35 वर्ष थी. पुलिस इस मामले की तफ्तीश  करने में जुटी है दलबीर अक्सर इस फ्लेट में एक महिला के साथ आता जाता देखा गया था।

 

रोहिणी सेक्टर 16 के रहने वाले दलबीर पेशे से आरटीवी बस  मालिक है वह कल शाम से ही अपने घर से गायब थे, और उसका फ़ोन भी बंद जा रहा था जिस से   चिंतित हो कर उसके परिजनों ने उसकी तलाश जारी की आज दोपहर  दलबीर के भाई के पास उसके ड्राइवर का फ़ोन आया जिसने बताया की दलबीर सेकटर  17 के एक फ्लैट में है और उसका शरीर ठंडा  पड़ा।  वह पहुंच कर  परिजनों ने देखा की  दलबीर अर्ध नग्न और बेहोशी की हालत में है और उसका शरीर नीला पड़ा हुआ है -पैरों में सूजन है परिजनों ने यह सुचना पुलिस को दी और शालीमार बाग़ स्थित फोर्टिस  अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया

 

पुलिस को शुरूआती जाँच में पता चला है की दलबीर और उसके कुछ साथियो ने यह फ्लैट किराये पर ले रखा था संवाददाता के पूछे  जाने पर परिजनों ने कहा की उन्हे  इस फ्लैट के बारे में कुछ नहीं पता था. इस घटना के बाद से महिला का कुछ पता नहीं चला है पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम  के लिए भेज दिया। मौत किन कारणों  से हुई इसका पता लगाने पुलिस जुटी हुई है ।

आज भी दीपिका को होती है रणवीर की फ़िक्र

दीपिका का दिल आज भी रणवीर के लिए धड़कता है तभी तो वह रणवीर की इतनी फ़िक्र करती है वो कहती हैं कि उन्हें रणबीर के काम से जलन भी महसूस होती है। दीपिका का कहना है की चाहे कुछ भी हो जाए मैं हमेशा रणबीर का साथ दूंगी, मैं रणबीर के लिए प्रोटेक्टिव हूं। पहले मुझे रणबीर के लिए डर लगता था कि कहीं वह रास्ता ना भटक जाए लेकिन अब ये देख कर ख़ुशी होती है की अब वो बहुत समझदार हो गए और अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बीच एक अच्छा तालमेल बना के चलते है दीपिका का कहना है की जब कोई भी  रणवीर की फिल्मो की आलोचना करता है तो मुझे अच्छा  नहीं लगता रणबीर का बेहतरीन काम देख कर मुझे हैरानी और जलन दोनों होती है, सोचती हूं कि यह सीन रणबीर ने कैसे किया होगा
 
वही दीपिका अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बताती  है। की मैंने सपने में भी नहीं सोचा था की एक फोन मेरी ज़िंदगी इस तरह बदल देगा लोग मुझसे मेरा ऑटोग्राफ मांगने लगे, मेरे साथ फोटो खिचवाने के लिए इतने उत्सुक होंगे  वही दीपिका ने बताया मुझे वैसे भी पढ़ाई में रुचि कम थी, थिएटर, एक्टिंग, फ़िल्में, मॉडलिंग का भूत मु़झ पर पहले से सवार था.” वही अब दीपिका की गिनती अब दस अहम अभिनेत्रीयो में होने लगी है दीपिका ने अपने  शरुआत फिल्मो के बादशाह शाहरुख खान के साथ ओम शांति ओम से की थी। दीपिका बताती है की जब पहली बार फरहा ख़ान ने मुझे फ़िल्म में कास्ट करने के लिए फ़ोन किया तो मुझे लगा किसी ने मेरे साथ मज़ाक किया हैं । लेकिन आज वह भारतीय सिनेमा  की जानी पहचानी हस्तियों में से एक है । 

विदेश घूमने गए लोगों के घर चोरी , चोरों ने चार घरों का ताला तोड़ा

नार्थ दिल्ली के रानी बाग़ के नीलाम्बर अपार्टमेंट में बीती रात चार घरों के ताले टूटे मिले जिनमें चोरों ने दो घरों में हाथ साफ़ कर लिया लेकिन शायद उनकी किस्मत अच्छी नही थी। इसलिए तो घरों में चोरी नहीं कर सके। ख़ास बात यह है की चोरों ने उन घरों को अपना निशाना बनाया जो लोग इण्डिया से बाहर गए हुए थे जैसे चाइना , आस्ट्रेलिया और इंडोनेशिया।
हैरत की बात तो ये है की नीलाम्बर अपार्टमेंट सबसे सुरक्षित सोसायटी में मानी जाता है। इस सोसायटी में सुरक्षा के सभी इंतज़ाम हैं। गार्ड से लेकर सीसीटीवी केमरे तक लगें हैं और यहां के लोग सुरक्षा को लेकर जागरूक भी है। लेकिन ये सुरक्षा व्यवस्था भी इन चोरों को सोसायटी के अंदर जाने से नहीं रोक पायी। और चोरों ने घरों के ताले ही तोड़ लिए।
नीलाम्बर अपार्टमेंट में सेकंड फ्लोर पर B-58 फ्लेट गुप्ता जी का है। गुप्ता जी अपने बच्चों के साथ चाइना में रहते हैं पर उन्हें नही पता था की चोर उनके पीछे से उनके घर में घुस जायेगा। चोर ने सबसे पहले लोहे के गेट का ताला तोडा फिर अंदर लकड़ी के गेट का ताला तोड़ा और घर के अंदर घुस कर सारी कैश और ज्वेलरी निकल ली। और फिर उसी फ्लोर पर ही C 31 है मिस्टर सौमधी का मकान है सोमधी जी भी करीब दो महीनो से इंडोनेशिया में अपने बच्चों के पास गए है और बीती रात यहाँ भी चोरों ने हाथ साफ कर लिया। इसके साथ ही आस्ट्रेलिया गए रविन्द्र खन्ना के मकान के ताले ही टूट पाय और और उनका घर चोरी से बच गया।
अब सोसाइटी के लोगो ने चोरी के शिकार लोगों से विदेश में बात की है और उन्हें पूरी जानकारी दी है इन लोगों के हिसाब से तो की लाखों की चोरी है पर पूरा आंकड़ा इन लोगों के वापस आने पर ही पता चल पायेगा।
फिलहाल रानी बाग़ थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और सीसीटीवी केमरे की फुटेज खंगालने में लगी है ताकि कोई सुराग मिल जाए जिससे वे चोरों को पकड़ सके। पर अपना घर को दिल्ली में छोड़कर विदेश में जाने वालो को डर जरूर लगने लगा है अपना घर छोड़ने पहले आप अपना कीमती सामान किसी महफूज़ जगह पर ज़रूर रख जाएँ ताकि ये चोरों के हत्थे न चढ़े। अब इस गिरोह को पकड़ना पुलिस के लिए बेहद जरूरी है ताकि विदेश जाने वालों को अपने दिल्ली के घर को लेकर कोई चिंता न रहे।

 

टीपीडीडीएल की कामयाबी , दिल्ली में बिजली पाना आसान

0

TP1

नई दिल्ली, 19 नवंबर, 2015: दिल्ली में एक नया बिजली कनेक्शन प्राप्त करना अब ज्यादा मुश्किल नहीं रहा । अब विश्व बैंक डूइंग बिज़नेस रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में बिजली पाना और भी आसान होगा। यह बात स्वयं विश्व बैंक के द्वारा स्वीकार की गई है। वास्तव में, दिल्ली में बिजली के कारण व्यापार में होने वाली सुविधा में बढ़ोतरी हुई है। अब भारत कारोबार करने की सुगमता सूचि में 142 के स्थान पर 130 पायदान पर आ गया है। मतलब सीधा 12 डिग्री की कूद बनाने में सबसे बड़ा योगदान बिजली का रहा है।

 विश्व बैंक की एक रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है की नए बिजली कनेक्शन प्राप्त करना और भी आसान व सुगम हो जायेगा। इसके टीपीडीडीएल तेज़ी से काम कर रही है व इस ओर ध्यान भी दे रही है। इसके चलते दिल्ली के विद्युत निरीक्षक समूह द्वारा आंतरिक वायरिंग इंस्पेक्शन की अनिवार्यता हटा दी गई है। अब सिर्फ एक बार निरक्षण किया जायेगा पर पहले ये निरिक्षण दो बार किया जाता था।इसके साथ भी यूटिलिटी एक्सटर्नल कनेक्शन कार्य फाइनल स्विचिंग की भी एक प्रकिया जोड़ी गई है।
विश्व बैंक की एक रिपोर्ट “डूइंग बिज़नेस 2016” में 189 अर्थव्यवस्थाओं छोटे और मध्यम आकार के व्यापारों की तुलना करती है जिसमें 10 संकेतक का उल्लेख करती है इसमें भी लिए बिजली सबसे अहम ज़रूरत है।इसने भारत की रैंकिंग को को बेहतर बनाया है।बिजली मिलने में भारत की रैंकिंग 2015 में 137 से 67 अंक बढ़कर 2016 में 70 तक पहुँच गई है। बिजली मिलने के अतिरिक्त भारत में सिर्फ दो संकेतों में सुधार हुआ है जिसमें कारोबार की शुरुआत एवं निर्माण अनुमति मिलना है लेकिन इन संकेतों में सुधार क्रमश: 9 और 1 अंक का ही है।
 भारत में कारोबार को बेहतर बनाने में यूटिलिटी कंपनी की अहम भूमिका के बारे में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक, टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन टीपीडीडीएल श्री प्रवीर सिन्हा ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा की अपने ग्राहक को सेवाऐं , गुणवत्ता और विद्युत आपूर्ति प्रदान करने में  टीपीडीडीएल विश्वसनीय है। जिस कारण इसका विदेशों एक प्रतिष्ठित नाम है। हम तकनीकी इनोवेन्शन करने में सबसे आगे रहे है। विद्युत मंत्रालय और सरकार व नियामक अधिकारियों के साथ मिलकर हमारी कोशिशों ने कारोबारियों के कारोबार को सुगम और आसान बनाया है और अब वर्ल्ड बैंक से सम्मान मिलना हमारी कामयाबी का प्रमाण पात्र है , और अब हमारा प्रयास रहेगा की हम आगे भी नई तकनीक द्वारा अपने काम को इसी तरह आगे बढ़ाते रहे जिससे भारत उन्नतों उन्नत तरक्की करता रहे।