Thursday, January 16, 2025
spot_img
Home Blog Page 1825

मुख -बधिर बनी रही पुलिस , बेगुनाह ने गंवाई जान

दिल्ली के समय पुर बादली के इलाके में जहाँ गाँव के ही कुछ लड़को ने सड़क किनारे सब्जी लगाने वालों को जम कर पीटा जिसमे एक बेगुनाह की मौत हो गयी और झगडे में ३ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ज पास के अम्बेडकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है । महज सब्जी की रेहड़ी लगाने को लेकर दो गुटो में जबरदस्त झगड़ा हुआ जहाँ सब्जी की रेहड़ी लगाने वालो की गाँव के ही कुछ लोगो ने पिटाई कर दी जिसमे अनिल को अपनी जान गवानी पड़ गयी जबकि उसका इस झगडे से कोई लेना देना भी नहीं था।

दिल्ली के इस क्षेत्र में गाँव वालो ने पुलिस या एम.सी. डी की मदद के बिना ही सड़क के किनारे सब्ज़ी की रेहड़ी लगाने वालो को जबरदस्ती हटाने की कोशिश की एव उनके साथ मार पीट भी की इस मार पीट में गाँव के ही रहने वाले अनिल (40) को इतनी गंभीर चोटे आई की उसे रोहिणी के डॉ आंबेडकर हॉस्पिटल ले जाया गया जहा डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया मृतक के परिजनों ने मौत के बाद रोड पर जम कर हंगामा किया और विरोध प्रदर्शन किया|

वही मृतक का परिवार इस घटना से सदमे में है और परिजनों का कहना न तो वह वंहा सब्ज़ी की रेहड़ी लगता था और न ही उसका इस झगडे से कोई लेना देना था तो क्यों जनता ने उसको अपने गुस्से का शिकार बनाया उनका यह आरोप भी है की जिस समय यह झगड़ा हुआ उस वक़्त पुलिस कर्मी भी वहा मौजूद था पर हमलावरों ने उसे भी धमका दिया जिसके बाद पुलिस कर्मी मुखदर्शन बन सब देखता रहा। और उसने न तो कोई मदद की और न ही किसी को उसकी मदद करने के लिए बुलया क्या हमारी दिल्ली पुलिस ऐसे ही सोती रहेग़ी और दिल्ली में ये वारदाते कभी काम नहीं होंगी। और पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही भी नहीं की है|

इस गांव में यह पहली घटना नहीं है जिसमे लोगो का ये रूप सामने आया है लेकिन इस घटना के बाद ये तो साफ़ हो गया है की डेल्ही के हालत बद से बतर होते जा रहे है फिलहाल पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है|

विजेंदर गुप्ता का केजरीवाल सरकार पर हमला

दिल्ली विधान सभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली सरकार द्वारा प्रस्तावित बिल को टीचर , छात्र और अभिभावकों का विरोधी बताया है। उन्होंने इस बिल के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया है।  दिल्ली विधान सभा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी ने इस संशोधित बिल  को शिक्षा व्यवस्था के विरूद्ध बताते हुए कहा है की ऐसा लगता है जैसे यह बिल दिल्ली सरकार ने नहीं बल्कि निजी स्कूलों की मैनेजमेंट ने  तैयार किया है। इस बिल से दिल्ली में एक लाख से ज्यादा टीचर है और इतने ही कर्मचारी है जो निजी स्कूलों में काम करते है। ये इस बिल से सीधे प्रभावित होगे।  विजेंद्र गुप्ता ने स्कूलों की फीस बढ़ोतरी पर भी कहा की अभी तक निजी स्कूलों को फीस बढ़ाने के लिए सरकार से अनुमति लेने पड़ती थी। लेकिन अब सरकार  ने इसके लिए कमेटी बना दी जो गलत है। इसके अलावा 7 वां वेतन आयोग को निजी स्कूलों के टीचरों को बहार रखा गया है। बीजेपी नेता ने कहा की दिल्ली सरकार ने  फैसले बदल लिए है। विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ जो बातें कहीं जो वेतन को लेकर थी और जिससे आम जनता को काफी  परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

पकड़ा गया अपनी पत्नी का कातिल

अशोक विहार के वज़ीरपुर गांव इलाके में पुलिस ने एक खुनी को हिरासत में ले लिया।  आज से तक़रीबन 2 महिने पहले अपनी पत्नी का मर्डर करके ये खुनी पति फरार हो गया था और कल पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।  इस शख्स का नाम आशीष कुमार है जो 27 साल का है इसने अपनी पत्नी ज्योति के साथ 6 – 7 साल पहले प्रेम विवाह किया था इनकी शादी के खिलाफ इन दोनों का ही परिवार था। पर फिर भी इन दोनों ने  परिवार व समाज की परवाह न करते हुए शादी के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया और एक हो गए। इस शादी से उन्हें 3 बच्चे भी हुए जिनमे सबसे बड़ा 5 साल का और उससे छोटा 3 साल का तथा एक बेटी भी है जो एक साल की है। इस सब का चश्मदीद गवाह उसका अपना 5 साल  का बेटा है।  

लड़की की माँ ने बताया की आशीष कुमार उनकी बेटी पर शक करता था और रोज़ झगड़ा करता था। इसका कारण था की उनके घर में हत्या से दो महीने पहले एक पैन गेस्ट रखा था जिसको लेकर आशीष अपनी पत्नी ज्योति पर शक करता था। उसको ऐसा लगने लगा था उसकी पत्नी का पैन गेस्ट के साथ नाजायज़  सम्बन्ध है जिसके चलते उसने इस खतरनाक वारदात को अंजाम दिया।  उन्होंने बताया की उनका पांच साल का बेटा वारदात के दिन बहुत रो रहा था। जब उसने जाकर देखा तो उसकी बेटी खून से लथपथ थी ये देखकर उनके होश उड़ गए और उसका बेटा बताने लगा की उसके पिता ने माँ को चाकू मारा है। इस व्यक्ति अपनी पत्नी  का हाथ काटा और उसकी मोके पर ही मोत हो गई। 
 
ये भी बताया जा रहा है की आशीष आर्थिक रूप से बहुत कमज़ोर था जिसकी वजह से वो बहुत परेशान रहता था। और अपनी पत्नी से बार बार उसकी माँ से रूपये मंगवाने के लिए भेजा करता था। और उसका पैन गेस्ट ने भी किराया नहीं दिया था। उसके घर में अक्सर रुपयों  लेकर झगड़ा होता रहता था। अपनी पत्नी का खून करके एक ट्रक में वेस्ट बंगाल ,झारखण्ड , बिहार , उत्तर प्रदेश में घूम रहा था परन्तु आज बदरपुर बॉर्डर के पास से पुलिस ने इस हत्यारे पति को धर दबोचा
 
ये कलयुग ही  है जहाँ एक आदमी ने अपनी प्रेमिका से शादी की और एक नाजायज़ शक के चलते अपनी पत्नी को मौत के घाट उत्तर दिया। व फरार हो गया। ये एक संकीर्ण मानसिकता है जो हमारे समाज में एक बीमारी की तरह घुल गई है। इसके लिए ज़रूरी है बच्चों को बचपन से ही इस प्रकार की स्तिथि से बचने और उसको सुधारने के प्रयत्न जाने चाहिए तभी शायद रिश्तों का क़त्ल नही होगा।  

नर्सों ने की हड़ताल , मरीज़ हुए बेहाल

0

दिल्ली में  16 तारीख से कुछ मांगों को लेकर  सरकार व एम सी डी के खिलाफ नर्सों की हड़ताल जारी है। इस हड़ताल की जानकारी 3 अक्टूबर को दे दी गई थी और 5 नवम्बर को रिमाइंडर भी भेजा  था पर अभी तक सरकार या एम सी डी का कोई भी कर्मचारी इनसे मिलने नहीं आया है। इस हड़ताल की वजह से मरीज़ों को काफी परेशानी हो रही है पर कोई भी इनकी बात सुनने को तैयार नहीं है। ऐसे में ये अपनी गुहार कहा जाकर सुनाये।

नर्सें अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतर आई है और आज हिन्दू राव हॉस्पिटल के बाहर नर्सें बड़ी तादाद में इकठ्ठा हुई और एम सी डी व सरकार के खिलाफ नारे लगाये। हालाँकि कुछ नेता आ तो रहे है इनसे मिलने पर वो आश्वासन के शिव कुछ नही दे रहे है। खेर ये काम तो सरकार का है पर सरकार भी कुछ नही कर रही है और एम सी डी को तो अपनी खुद की उलझनों में से निकलने की फुर्सत नही यदि होती तो इन नर्सों के बारे में कुछ अवश्य सोचती।
हड़ताल पर गई हुई नर्सों का कहना है की अभी तक हमारी मांगों के बारे में एडमिनिस्ट्रेशन ने कुछ भी नही सोचा और ये लोग अभी भी सो रहे है। हमारी मांगे ऐसी नही है जो पूरी न हो सकें। आज एक नर्स 50 मरीजों को देखती है हमारी मांगे मरीज़ों से ही सम्बंधित है यदि ये  ज़्यादा नर्सें होंगी तो इन्ही को ही फ़ायदा होगा। नर्सें मरीज़ों पर पूरा ध्यान दें पाएंगी। हमारी इतनी वेकेन्सी खाली पड़ी है। पर्सनल अस्सिटेंट व स्टाफ नर्स पर नर्सों की भर्ती के बजाये उन्हें निकलने की मुहीम सरकार चला रही है। अभी तक नर्सों की वेकेंसी 169 है जो दिसंबर तक 203 हो जाएगी।
सुष्मा कुमारी का कहना है की हम सड़कों पर उतरना नहीं चाहते थे पर एम सी डी के कमिश्नर और डी के सेठ ने हमें मजबूर किया है। हमारी कोई भी मांगों की सुनवाई नहीं हो रही है उन्हें सोचना चाहिए की मरीज सफर कर रहे है। और उच्च अधिकारी व नेता सिर्फ आश्वासन दे रहे है। और हमें अगस्त से सेलेरी भी नहीं मिली है। हमारे स्टाफ को भी निकला जा रहा है। जबकि वो स्टाफ अच्छी सर्विस दे रहा है। और ये अपनी आँखों पर पट्टी बांध कर बैठे है।

शादी के नाम पर लाखों की लूट , दो आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के बाड़ा हिन्दूराव थाने के अंदर आने वाले पुलबंगश इलाके में शादी के नाम पर लूट की एक वारदात सामने आई है। आज कल लुटरे नए नए तरीकों से भोले भाले लोगों को लूट रहे है। व नई नई वारदातो को अंजाम दे रहे है।अगर आपको भी कोई अनजान व्यक्ति शादी का ऑफर दे रहा है तो सावधान हो जाइये। राजधानी दिल्ली में ऐसी ही एक वारदात सामने आई जहाँ शादी का झांसा देकर हथियारों के बल पर एक परिवार से लूटपाट की गई यानि शादी के नाम पर ठगी और लूट को अंजाम दिया गया। इस काम में एक या दो लोग नहीं बल्कि पूरी की पूरी गैंग मिली हुई है। पुलिस के क्राईम ब्रांच ने गैंग के दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया है। ये शादी के नाम पर कई लोगों को बेवकूफ बना चुके है।

पुलबंगश इलाके में हाजी मोहम्मद ( सय्यद बावर्ची ) अपने पुरे परिवार के साथ रहते है। दरअसल रमजान से पहले इनके इलाके में एक परिवार आया  आस पास के लोगों से हाजी मोहम्मद का घर पूछ रहा था उनके घर का पता जानने की कोशिश कर रहा था। जिसके बाद दो महिलाओ समेत कुछ लोग इनके यहां पहुचे और कहा कि वो अपने लड़के का रिश्ता इनकी बेटी से करना चाहते है। इसके बाद उनकी मुलाकात हुई। बताया जा रहा है की इनकी मात्र तीन मुलाक़ातें ही हुई है आखिरी मुलाक़ात में इनके घर एक महिला समेत कुछ लोग शादी की बात को आगे बढ़ाने आए उस समय घर में महिला और बच्चे ही थे उन्हें अकेला पाकर ठगों ने बंदूक व चाकू की नौक पर सबको बंधक बना लिया तथा इनके घर से लाखो की ज्वैलरी और कैश लेकर फरार हो गए और बाहर से ताला भी लगा गए।हाजी मोहम्मद का परिवार पूरी तरह से खौफ के साए में है। खौफ हो भी क्यों न इनके परिवार के साथ ऐसी घटना हुई है जिसे ये कबि भुला नहीं पाएंगे और अब कहीं शादी की बात करने से पहले दस बार सोचेंगे। इसके बाद तुरंत पुलिस को बुलाया गया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश जारी कर दी है। पुलिस अंदाज़ा लगा रही है की इन लोगों ने कोई पहली बार ऐसा नही होगा , जहाँ ये लोग रिश्ता पक्का करते और दूसरी तीसरी मुलाकात में या तो धोका देकर या फिर चाकू या बन्दुक की नोक पर घर वालों को लूट केते थे ।  ये गिरोह मेरठ में भी इस तरह की वारदातों को अंजाम दे चूका है और अब पुलिस की जाँच और भी तेज़ हो गई है की ये गैंग और कहाँ व कितने लोगों को ठग चुकी है. फिलहाल दिल्ली पुलिस की क्राईम ब्रांच ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें एक महिला जो की ज़ाहिदा लड़के की मौसी ( खाला ) और साजिद जो 27 साल का ( लड़के का दोस्त ) बने हुए थे। ये दोनों आरोपी अपने आप को बेकसूर बता रहे है इस पूरी गैंग में तीन महिला समेत कुल सात लोग है। जिनमे से दो को दिल्ली पुलिस की क्राईम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इनके बाकि के साथियो की तलाश कर रही है और पुलिस को शक है कि हो सकता है इन्होंने शादी के बहाने और लोगो को भी निशाना बनाया हो।