Thursday, January 16, 2025
spot_img
Home Blog Page 1828

डेढ़ घंटे में लूट की 5 वारदात , नाबालिग सहित दो गिरफ्तार 

दिल्ली के नार्थ वेस्ट इलाके में 14 नवम्बर को पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया इन्होंने भारत नगर और अशोक विहार इलाके में हड़कम्प मचाया हुआ था। किसी को चाकू मारा तो किसी को चाकू दिखया और मात्र डेढ़ घंटे में लूट की पांच वारदात को अंजाम दिया इससे भारत नगर और अशोक विहार थाना पुलिस के होश उड़े गए। बताया जा रहा है की ये दोनों नशे की हालत में थे। इन्हे रास्ते में जो भी मिला उसे लूटते चले गए इनकी इसी दिलेरी ने इन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। हैरानी की बात तो ये है नार्थ वेस्ट जिला पुलिस की गिरफ्त में आय इन दोनों युवकों में एक नाबालिग़ है तो दूसरा अभी 11 नवम्बर को यानि मात्र 4 दिन पहले ही बालिग हुआ है।

अशोक विहार पुलिस के पास कॉल आ रहे थे की इलाके में 2 युवक चाकू की नोक पर लूट पाट कर रहे है। दोनों ने नशा कर रखा था और उनके सामने जो भी शख्स आता वह एक लम्बा सा चाकू दिखाकर उसे लूट लेते यदि कोई व्यक्ति इनका विरोध करता तो ये उसको चाकू मार देते थे। इसी तरह इन दोनों ने रोहित नाम के एक लड़के को लूटने का प्रयास किया उसने इनका विरोध किया तो इन दोनों ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया और उसका मोबाइल, पर्स व बैग लेकर रफ्फूचक्कर हो गए रोहित ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी पुलिस मोके पर पहुँच गई।

पुलिस ने दोनों युवकों को रिंग रोड पर धर दबोचा। ये भागने के चक्कर में फ्लाई ओवर से कूद गए इनके पीछे दो कॉन्स्टेबल भी भागे तथा ज़ख़्मी रोहित ने भी इनको पकड़ने में भी मदद की इतनी मेहनत मुशक्कत के बाद ये दोनों शख्स पुलिस के हत्थे चढ़े।इनके पास से पांच मोबाइल पर्स व एक चाकू भी बरामद हुआ है।  इस तरह सब इंस्पेक्टर संदीप और पीड़ित के साहस और समझ ने इन्हें कानून के शिकंजे में पहुंचा दिया।

नाबालिग से रैप ,भाई की हत्या, खुनी फरार

नार्थ-वेस्ट दिल्ली के स्वरूप नगर थाना एरिया में घर में छोटे बच्चे की हत्या कर दी गई है और बच्ची की हालत गम्भीर बताई जा रही है।आशंका लगाई जा रही है की बच्ची के साथ रेप किया गया है।बच्ची खून से लथपथ हालत में मिली। जिस समय ये घटना हुई उस समय घर के अंदर तीन छोटे बच्चे सोये हुए थे। और परिवार वाले या रिश्तेदारी में से घर में  कोई नहीं था। घर में एक किराएदार रह रहा था जिसकी उम्र 22 साल बताई जा रही है अब वह फरार है। चार साल के बच्चे ने बताया की राजू ही कमरे में घुसा था। स्वरूप नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

 
दिल्ली के नार्थ-वेस्ट की गड्डा कॉलोनी जे ब्लाक , गली नम्बर तीन के एक मकान के बेसमेंट में किराए पर दो कमरे दिए गए थे एक कमरे में 22 साल का युवक राजू रहता था दूसरे कमरे में एक फेक्ट्री में काम करने वाला गरीब परिवार। बीती रात बच्चों के माता-पिता किसी रिस्तेदार के घर गए और सर्दी होने के कारण तीन छोटे बच्चों को घर पर ही छोड़ गए।
उनमें एक करीब दस साल का लड़का , बहन 14 साल की और तीसरा बच्चा 4 साल का था। तीनों कमरे में सो रहे थे। किरायदार चार साल के बच्चे को बहन व भाई के पास से उठाकर राजू ने दूसरे अपने कमरे में सुला दिया। इससे ज्यादा ये बच्चा कुछ बता नही पा रहा है क्योंकि बच्चा काफी छोटा है। सुबह इस चार साल के बच्चे ने मकान मालकिन को बताया की मेरी बहन को पता नही क्या हो गया है। जब मकान मालकिन ने देखा तो दस साल का लड़का मर चूका था। उसके ऊपर चोट के निशान थे और गले में कपड़े को बांधकर दबाकर हत्या की गई थी और लड़की का सिर फटा हुआ था एवं वह बेहोश थी तथा खून से लथपथ थी इसके आलावा भी बच्ची के नीचे के कपड़े भी खून से लथपथ थे इसलिए रेप की आशंका जताई जा रही है। बच्ची की हालत अभी भी गम्भीर है वह होश मैं नहीं आई है तथा बयान देने की हालात में नही है। 
इसके बाद पुलिस को तुरन्त सूचना दी गई पुलिस तफ्तीश जारी है। किराए पर रहने वाला बगल का किरायेदार फरार है। चार साल के बच्चे को राजू ने ही उठाया व अपने कमरे में सुला दिया था। और उसे लोगो ने शाम को ही देखा था वह सुबह ही से गायब है ।
 
अब आशंका है की जब राजू ने बच्ची से रेप की कोशिश की और दस साल के बच्चे ने बहन को बचाने की कोशिश की होगी तो दरिन्दे ने बच्चे की हत्या कर दी होगी अब स्वरूप नगर थाना पुलिस ने राजू की प्रेमिका जो उस कमरे पर आती थी उसे हिरासत में ले लिया है राजू अभी फरार है । वह कुछ दिन पहले ही किराए पर आया था और पुलिस वेरिफिकेशन भी नही थी । मृत बच्चे का शव बाबू जगजीवन राम अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और बच्ची भी इसी अस्पताल में भर्ती है।

दिल्ली में पकडे गए , शातिर ठग

नार्थ वेस्ट जिला पुलिस ऑपरेशन सेल ने एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। यह शख्स एक कॉल सेंटर चलता था जिसमें देश के अलग – अलग राज्यों में अख़बारों में विज्ञापन देकर मोबाइल टावर लगाने का झांसा देकर ठगी किया करता था। इसके साथ इसकी एक महिला सहयोगी भी थी जो इस काम में उसकी सहायता करती थी। इन दोनों के पास फ़र्ज़ी आईडी पर लिये गए सिम और नकली नाम के कई बैंक खाते भी बरामद हुए है। ये अब तक 60 से ज्यादा लोगों को ठग चुके हैं और उनको लाखों रूपये का चुना लगा चुके हैं। 

 

ये ठग देश के सभी राज्यों के अख़बारों में मोबाइल टावर लगवाने वाले विज्ञापन दे कर लोगों को प्रतिमाह मोटी कमाई का झांसा देते थे लोग विज्ञापन पढ़कर इन ठगों से संपर्क साधते व बाद में कुछ लड़के उनके पास जाते तथा फ़र्ज़ी एग्रीमेंट और चेक पर हस्ताक्षर करा कर उन्हें अपने जाल में इस तरह फंसाते थे की वह आँखे मूंदकर उनपर भरोसा कर लेते थे। इस तरह से ये ठग उनसे हज़ारों रूपये अपने फ़र्ज़ी बैंक अकाउंट में जमा करवा कर उस सिम को बंद कर देते थे जिनसे उन्होंने अपने ग्राहकों से संपर्क साधा था।

 
इस गिरोह की असलियत कोई पहली बार सामने नहीं आई है एक बार पहले भी इस मामले में नरेला पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है।
इनके निशाने पर उत्तर भारत के दूरदराज के राज्यों के भोले भाले लोग ज्यादा होते हैं ताकि वह उन्हें आसानी से लूट कर रफूचक्कर हो जाएँ और कोई उन्हें पकड़ न सके। इस स्थिति में दिल्ली पुलिस की यही सलाह है की लोग अखबारों में दिए गए ऐसे विज्ञापनों के झांसे में न आएं और सतर्क रहें तभी ऐसी ठगी से लोगों को राहत मिलेगी। नार्थ वेस्ट जिला पुलिस ने अब इनके बैंक खतों को जब्त कर लिया है और इनके मोबाइल व लेपटोप से इसकी भी जांच कर रही है की अब तक इस गैंग की जडें कितनी गहरी है .

सोशल साइट्स कितनी सही कितनी गलत ?

0

आज सोशल नेट्वर्किंग पूरी दुनिया को जिस तरह एक दूसरे के नज़दीक ला दिया है। यह  की तरह प्रतीत  हम भारत में बैठकर  अमेरिकी से  तरह बात कर रहे है जैसे वो हमारे सामने मौजूद हो। पर इस सोशल साइड्स ने जितना एक – दूसरे को करीब लाया है उतना ही ज़्यादा परेशानी का कारण भी बनाया है। 

वॉट्सएप्प , फेसबुक एवं अन्य कोई सोशल साइड्स इसने हर वर्ग के व्यक्ति को इतना पागल बना दिया है की दिन रात सभी गर्दन झुकाये टकटकी बांधकर अपने मोबाइल में घुसे रहते है न खाने की चिंता न और किसी काम का होश  मोबाइल या लैपटॉप पास होना चाहिए। पर इस आदत के चलते कई बीमारी बीमारी और परेशानी भविष्य में बहुत नुक्सान देती है। 
 
अमेरिका में स्थित इंटेल सेक्योरिटी ग्रुप ने अभी हाल ही में टीन्स ,ट्विन्स एवं टेक्नोलॉजी नाम से सर्वे करवाये है। जिसके अंतर्गत 50 %  बच्चे  बिना कुछ समझे अनजान व्यक्तियों से करना व उनपर भरोसा  हैं। गौरतलब है की यह सर्वे राजधानी दिल्ली समेत देश के अन्ये राज्यों से लिए गए है। इस सर्वे में सोशल नेटवर्किंग साइड्स पर 8 से 16 साल के बच्चों के व्यवहारों का अध्ययन किया गया इस दौरान बच्चों के माता पिता के भी चिंताओं के बारे मैं अधिययन किया गया। इस अध्ययन से जुड़े 44 % बच्चों ने कहा की वह जिन लोगों से पहली बार  हैं।  उनसे वे व्यक्तिगत रूप से मिल चुके हैं या मिल सकते हैं। 
 
इस अध्ययन से ये पता चला है की बच्चों तथा अभिभावकों के बीच बेहतर संवाद होना ज़रूरी है इसके आलावा बच्चों को इंटरनेट सम्बन्धी  सुरक्षा के बारे मैं में जागरूक बनाया जाना भी ज़रूरी है। सर्वे के दौरान ये बात भी सामने आई है की 17 % माता पिता ये पता लगाने मैं दिलचस्पी रखते हैं की उनके बच्चे इंटरनेट पर किसी अनजान व्यक्ति से तो बात नहीं कर रहे। माता – पिता हमेशा अपने बच्चों के लिए चिंतित  पर बच्चे सतर्कता नहीं बरतते और किसी बड़ी मुसीबत में उलझ जाते है।  
 
जाने – माने मनोचिकित्सक  का कहना है की “सोशल  साइडस अनजान लोगों के संपर्क में आने से बच्चे साजिश का शिकार हो जाते है या किसी और आपराधिक कार्यों में लिप्त हो जाते है। ऐसी ख़बरें आय दिन सुनने में आती  रहती हैं “
 
ये पूरी तरह बच्चों की जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है। बच्चों का इन साइड्स को इस्तेमाल करने के कारण वह पढ़ाई  पर ध्यान नहीं दे पाते फलस्वरूप उनके परीक्षा का परिणाम संतोषजनक पाता। बच्चों की रचनात्मक कौशल लेखन की समाप्ति हो जाती है। क्योंकि इसमें शब्दों को विस्तृत रूप में  न लिखकर संक्षिप्त रूप में लिखा जाता है। ये बच्चों को पश्चिम संस्कृति की और अग्रसर कर भारतीय मूल्यों का ह्रास कर रहा है ऐसे मैं ज़रूरी है की माता – पिता अपने बच्चों को अभी से ही सही मार्गदर्शन दें।   
 
    social nat 2

दिल्ली मेट्रो का दीवाली तोहफा

0

दीवाली के शुभ अवसर पर दिल्ली वालों को दीपावली के मौके पर दिल्ली मेट्रो ने एक  तोहफा दिया। अब से दिल्ली के समयपुर बादली से सीधे गुडगाँव के हुड्डा सिटी सेंटर तक चलेगी मेट्रो। इससे लोगों को आने जाने की सुविधा तो होगी ही साथ ही उन्हें बसों और गाड़ियों में धक्के खाते हुए नहीं जाना होगा। बादली इलाके के लोगों को इस तोहफे से काफी ख़ुशी मिली है। पहले ये लाइन सिर्फ जहाँगीरपूरी तक थी अब इसे हैदरपुर बादली , रोहिणी सेक्टर 18 और समयपुर बादली तीन स्टेशन में बड़ोहतरी कर दी गई है     समयपुर बादली पहले से उत्तर रेलवे का स्टेशन था और इसके पास ही अब समयपुर बादली मेट्रो स्टेशन भी बन गया है मेट्रो रेल दिल्ली के परिवहन की एक महत्वपूर्ण कड़ी है इससे पहले परिवहन का सारा बोझ सड़क पर ही था।

 
यहाँ के लोग उतर रेलवे और मेट्रो दोनों में आवाजाहि का लुत्फ़ उठा पाएंगे। यह एक इंडसस्ट्रीयल एरिया भी है यहाँ रहने वाले सभी को इससे फायदा होगा एक तो उनके समय की बचत हो जाएगी दूसरा उनको सड़क परिवहन ढूंढने के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। यहाँ के लोगो को कई सालो से इस मेट्रो लाइन का इंतज़ार था और आज इनका इन्तजार खत्म हो गया है।  
 
 अब ये तीन  मेट्रो स्टेशन बढने से लाखो लोगो को फायदा होगा।  रोहिणी के कई सेक्टर और बादली लिबासपुर गाँवों के अलावा दर्जनों कालोनियो के लोग कुछ ही मिनट में यहाँ पहुंच सकेंगे। पहले लोगो को भारी जाम पार कर जहाँगीरपूरी जाना पड़ता था जिससे अब उनको निजात मिल सकेगी।
 

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। अब जहांगीरपुरी-समयपुर बादली लाइन कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेल सेफ्टी की तरफ से भी हरी झंडी मिल गई और मेट्रो की आवाजाही शुरू हो गई। इस लाइन के शुरू होने के बाद यात्री समयपुर बादली से हुड्डा सिटी सेंटर तक बिना ट्रेन बदले यात्रा कर सकेंगे। लोगो ने दिल्ली मेट्रो के इस तोहफे की सहराना की तथा यहां के लोग ख़ुशी से झूम उठे। 

 
दिल्ली मेट्रो की प्राम्भिक अवस्था में इसकी योजना 6  मार्गों पर चलने की थी  जो दिल्ली के ज़्यादातर हिस्से जोड़ते थे इसके प्रारंभिक चरण को 2006 में पूरा किया गया और बाद में इसका विस्तार राष्ट्रिय राजधानी क्षेत्र से सटे शहरों से कर दिया गया जिसमें गाज़ियाबाद , फरीदाबाद , गुड़गांव ,और नोएडा शामिल है। मेट्रो परिवहन का भारत के दूसरे राज्यों में भी निर्माण किया जा रहा है इसमें कुछ राज्य है उत्तर प्रदेश , राजस्थान, महाराष्ट्र , आंध्र प्रदेश और कर्नाटक। 
 
मेट्रो पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचाती  जिसके चलते सितंबर 2011 में संयुक्त राष्ट्र ने ‘ स्वच्छ विकास तंत्र ‘योजना के तहत हरित ग्रह गैसों में कमी लेन के लिए दिल्ली मेट्रो को दुनिया का पहला ‘ कार्बन क्रेडिट ‘ दिया गया। जिसके अंतर्गत उसे सात सालों के लिए 95 लाख डॉलर मिलेंगे। 

  metro