नई दिल्ली: देश की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली जगह संसद भवन की सुरक्षा में शुक्रवार को बड़ी चूक सामने आई। एक अज्ञात शख्स दीवार कूदकर संसद परिसर के अंदर घुस गया। घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद सुरक्षाबलों ने सतर्कता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया।
कैसे हुई घटना?
मिली जानकारी के अनुसार, युवक ने सुरक्षा व्यवस्था को नजरअंदाज करते हुए अचानक दीवार फांदकर संसद के भीतर प्रवेश किया। यह देखते ही सुरक्षा बल हरकत में आ गए और उसे घेरकर दबोच लिया। पूछताछ के लिए उसे तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप
इस घटना के बाद संसद की सुरक्षा एजेंसियों और खुफिया विभागों में हड़कंप मच गया है। संसद परिसर देश की वीआईपी सुरक्षा वाली जगहों में गिना जाता है, जहां सुरक्षा के कई स्तर बनाए गए हैं। इसके बावजूद घुसपैठ की यह घटना सुरक्षा तंत्र पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
जांच के आदेश
सूत्रों के मुताबिक, पकड़े गए शख्स से उसकी पहचान और मंशा को लेकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह अकेला था या किसी साजिश का हिस्सा। संसद सुरक्षा पर कैबिनेट कमेटी भी जल्द इस घटना की रिपोर्ट मांग सकती है।
विपक्ष के सवाल
घटना सामने आते ही विपक्षी दलों ने सरकार से संसद की सुरक्षा में हुई इस चूक पर जवाब मांगा है। नेताओं ने कहा कि जब देश की सबसे सुरक्षित इमारत में सेंध लग सकती है तो आम जनता कितनी सुरक्षित है, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

