एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।
Tara Sutaria और वीर पहाड़िया ने जैसे ही अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया, तभी से दोनों सुर्खियों में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर उनकी केमिस्ट्री, केयरिंग मोमेंट्स और कोजी तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं। फैंस भी इस जोड़ी को खूब पसंद कर रहे हैं। इसी बीच अब दोनों का एक वीडियो चर्चा का विषय बन गया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है।
दरअसल, 26 दिसंबर 2025 की रात मुंबई में मशहूर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों का कॉन्सर्ट आयोजित हुआ था। इस कॉन्सर्ट में Tara Sutaria अपने बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया के साथ पहुंचीं। तारा न सिर्फ दर्शकों के बीच मौजूद थीं, बल्कि उन्होंने एपी ढिल्लों के साथ स्टेज भी शेयर किया। दोनों ने साथ में ‘थोड़ी सी दारू’ गाने पर परफॉर्म किया, जिसे देख फैंस काफी एक्साइटेड नजर आए।

लेकिन परफॉर्मेंस के दौरान एक ऐसा पल आया, जिसने पूरे कॉन्सर्ट की चर्चा को पलट कर रख दिया। गाना गाते वक्त एपी ढिल्लों ने अचानक Tara Sutaria को किस कर लिया। यह सब इतना अचानक हुआ कि तारा कुछ पल के लिए असहज नजर आईं। हालांकि उन्होंने मुस्कुराते हुए स्थिति को संभाल लिया और हल्के अंदाज में सिंगर से दूरी बना ली।
इस पूरे वाकये के दौरान कैमरा बार-बार वीर पहाड़िया पर भी गया। वीडियो में वीर का रिएक्शन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कई यूजर्स का कहना है कि वीर के चेहरे के हाव-भाव देखकर लग रहा है कि उन्हें यह पल पसंद नहीं आया, जबकि कुछ लोग इसे महज एक ओवररिएक्शन बता रहे हैं।
वहीं, इस घटना के बाद एपी ढिल्लों को भी सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। कुछ लोग इसे स्टेज पर की गई मस्ती बता रहे हैं, तो कुछ यूजर्स का मानना है कि किसी भी कलाकार को इस तरह की हरकत करने से पहले सामने वाले की कंफर्ट का ध्यान रखना चाहिए।
फिलहाल, Tara Sutaria और वीर पहाड़िया की तरफ से इस वायरल वीडियो पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन यह मामला इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

