बाहरी जिले ने पीरागढ़ी चौक को किया जाम
पुनीत गुप्ता, जूही तोमर
राजधानी दिल्ली में नई आबकारी नीति के विरोध में आज बीजेपी प्रदर्शन किया । दिल्ली में बीजेपी के प्रदर्शन के चलते कई इलाकों में भारी जाम लग गया। रोहतक रोड पर पीरागढ़ी मेट्रो स्टेशन पर 3-4 किलोमीटर लंबा जाम देखा गया। नई आबकारी नीति लागू होने के बाद दिल्ली में करीब 850 निजी शराब बिक्री केंद्र संचालित होंगे जहां से लोग अपनी पसंद की शराब खरीदने लगे थे। बीजेपी शुरुआत से इस नीति का विरोध कर रही है। आज भाजपा की ओर से किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने कई बसों की हवा भी निकाल दी। प्रदर्शनकारी बसों की छतों पर चढ़कर झंडा लहराते देखे गए।
बाहरी जिलाध्यक्ष बजरंग शुक्ला ने पीरागढ़ी पर चक्का जाम का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली का हर व्यक्ति और हर महिला नई शराब नीति से परेशान है क्योंकि उनके घर के बगल में शराब के ठेके खुल रहे हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल पंजाब में शराब बंदी पर रोक लगाने की वकालत कर रहे हैं और दिल्ली को शराब नगरी बनाने में लगे हुए हैं। ऐसे में भाजपा चुप बैठने वाली नहीं है।
उन्होंने एक बार फिर इस बात को दोहराया कि नई शराब नीति के तहत खोली जा रही नई दुकानें अगर अनाधिक़ृत क्षेत्र में हैं, मास्टर प्लान 2021, निगम के नियमों का पालन नहीं कर रही है या फिर विद्यालय और धार्मिक स्थल आदि के बगल में हैं तो उसे तुरंत प्रभाव से सील किया जाएगा। हालांकि दिल्ली की तीनों निगमों द्वारा अब तक कई दुकानों को नोटिस और सील किया जा चुका है।
बाहरी जिला के जिलामंहामंत्री दलबीर माथुर, मंत्री गजेंद्र सिंह, निगम पार्षद उर्मिला चौधरी, सोना रंजीत चौधरी, शिवांगी पांडेय, फौजी सोन पाल, जायेंदर डबास के अलावा हज़ारो की संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें – नार्थ वेस्ट पुलिस के संयुक्त तलाशी अभियान से मचा हड़कंप ,147 गिरफ्तार ,नशीले पदार्थ और अवैध हथियार भी बरामद
सब ने एक ही सुर में एक ही बात कही की जब तक मुख्यमंत्री केजरीवाल इस नई शराब का नीति को वापस नहीं लेते, भाजपा का संघर्ष जारी रहेगा।
भाजपा कार्यकर्ताओ ने दिल्ली सरकार का पुतला भी फुका, और कुछ कार्यकर्त्ता तो गले में शराब की बोतले लटका कर घूमते हुए नज़र आये, हालांकि उनकी बोतल में शराब नकली थी सन्देश यही था की दिल्ली सरकार की शराब नीति ज़ब तक वापस नहीं होती वो ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे.
इस भारीभरकम प्रदशन में बड़ी संख्या में महिलाएं में मौजूद रही, जिनका कहना था की यह शराब नीति से महिलाओं को काफी दिक्कते हो रही है जिसको लेकर आज यह सब सड़को पर उतरी है.
इस प्रदर्शन के दौरान इमरजेंसी गाड़ियां जैसे कि एंबुलेंस को खुद कार्यकर्ता रास्ता देते हुए नज़र आये।
वहीं सिग्नेचर ब्रिज, उत्तर पूर्वी दिल्ली, उत्तर पश्चिमी दिल्ली में भी इसका असर रहा। भाजपा ने आज पूरी दिल्ली के 15 प्रमुख स्थानों पर चक्का जाम किया। भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अक्षरधाम के पास और सांसद गौतम गंभीर विकास मार्ग स्थित कार बाजार में नेतृत्व किया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं