Saturday, January 18, 2025
spot_img
Homeअपराधनीली बत्ती गाड़ियों का इस्तेमाल कर , करते थे शराब की...

नीली बत्ती गाड़ियों का इस्तेमाल कर , करते थे शराब की तस्करी

पुलिस के हत्थे चढा इन दोनो शख्स को देखिये , ये दोनो हरियाणा नंबर की इस तबेरा कार में नीली बत्ती लगाकर अवैश तरीके से शराब की तस्करी किया करते थे ,   कार मे नीली बत्ती लगाने का मकसद था पुलिस से बचाव , लेकिन ये पीकेट के दौरान तीमारपूर थाने के एक पुलिसकर्मी की नजर इनके कार के इस अगले हिस्से पर गई और वो हाथ देकर रोकने की कोशिश की , लेकिन जब ये नही रूके तो उनपर शक हुआ और पीछा कर पुलिस ने जब इन्हे धर दबोचा ,तो कार के अंदर का नजारा देख पुलिस भी दंग रह गई ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments