दिल्ली के नाम बदलने को लेकर शुरू हुई नई बहस अब पूरी तरह सियासी रंग ले चुकी है। बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने हाल ही में केंद्र सरकार से मांग की थी कि राजधानी दिल्ली का नाम बदलकर “इंद्रप्रस्थ” रखा जाए और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम बदलकर “इंद्रप्रस्थ एयरपोर्ट” किया जाए।
इस पर अब कांग्रेस ने बीजेपी पर सीधा निशाना साधा है।
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, “भाजपा जनता के असली मुद्दों से भाग रही है। नाम बदलने से नहीं, काम करने से दिल्ली बदलेगी।”
उन्होंने कहा कि भाजपा के पास दिल्ली की गंभीर समस्याओं का कोई समाधान नहीं है, इसलिए वो बार-बार लोगों को “नाम बदलने” जैसी बातों में उलझा रही है।
यादव बोले, “दिल्ली के लोग हर दिन वायु प्रदूषण, पानी की किल्लत, टूटी सड़कों, ट्रैफिक और महंगाई जैसी परेशानियों से जूझ रहे हैं। लेकिन भाजपा नेता इन मुद्दों पर चुप हैं। जब भी सवाल उठते हैं, वे कोई नया भावनात्मक मुद्दा उठा देते हैं ताकि जनता का ध्यान हट जाए।”
कांग्रेस नेता ने भाजपा की इस पहल को “राजनीतिक एजेंडा” बताया और कहा कि सरकार असल काम की बजाय भावनाओं की राजनीति कर रही है।
उन्होंने तंज कसा, “जो सांसद कभी यमुना की हालत या सरकारी अस्पतालों की बदहाली पर आवाज नहीं उठाते, वे अब शहर का नाम बदलने में व्यस्त हैं। जनता अस्पतालों में इलाज के लिए भटक रही है, लेकिन भाजपा नेताओं की प्राथमिकता कुछ और है।”
“भाजपा ने गरीबों की छत छीनी”
देवेंद्र यादव ने भाजपा पर गरीब विरोधी होने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, “भाजपा की सरकार ने झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले गरीबों पर बुलडोजर चलाया। जिन लोगों ने भाजपा पर भरोसा किया, आज वही लोग सड़कों पर आ गए हैं। उनके पास न घर है, न उम्मीद।”
उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार दोनों पर निशाना साधते हुए कहा, “दिल्ली पिछले कई सालों से कुशासन झेल रही है। केंद्र में भाजपा और राज्य में आम आदमी पार्टी — दोनों ने मिलकर जनता को ठगा है। बेघर, बेरोजगार और परेशान लोग राहत चाहते हैं, लेकिन भाजपा सिर्फ नाम बदलने की राजनीति कर रही है।”
“वादे बड़े-बड़े, काम कागजों में”
यादव ने भाजपा की “ट्रिपल इंजन सरकार” पर भी हमला बोला।
उन्होंने कहा, “चुनाव से पहले महिलाओं को ₹2500 देने का वादा किया गया था, गैस सिलेंडर ₹500 में देने की बात हुई थी, लेकिन आज तक किसी को फायदा नहीं मिला। ये सरकार सिर्फ भाषणों में काम करती है।”
कांग्रेस नेता ने कहा कि दिल्ली सरकार ने भी युवाओं के साथ अन्याय किया है। “शिक्षकों की भर्ती में उम्र सीमा घटाकर हजारों युवाओं का भविष्य खत्म कर दिया गया। भाजपा और आप दोनों ने बेरोजगार युवाओं के सपनों पर पानी फेर दिया है,” यादव बोले।
“जनता की तकलीफ़ों से ध्यान भटकाना चाहती है भाजपा”
देवेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा जानबूझकर ऐसे मुद्दे उठा रही है ताकि लोग असली सवाल न पूछें —
“न जीएसटी दरों में राहत, न पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ। महंगाई बढ़ती जा रही है, बेरोज़गारी चरम पर है। लोग परेशान हैं, और भाजपा को सिर्फ नाम बदलने की चिंता है।”
कांग्रेस नेता ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए “नाम बदलने” जैसे मुद्दों को हवा दे रही है।
उन्होंने कहा, “दिल्ली का असली विकास कांग्रेस के दौर में हुआ था — मेट्रो, सड़कों का विस्तार, गरीबों को घर — ये सब कांग्रेस की देन है। आज भाजपा उसी दिल्ली में राजनीति कर रही है जिसकी नींव हमने रखी थी।”

