- दिल्ली दर्पण ब्यूरो
नई दिल्ली, 17 जून 2025: दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक कल्याण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। बवाना इन्फ्रा ने क्षेत्र को हरियाली से आच्छादित करने के लिए व्यापक पौधरोपण अभियान शुरू किया और लावारिस व बीमार गायों की देखभाल के लिए ‘गौ सेवा एंबुलेंस’ की शुरुआत की। इस प्रेरणादायक पहल में हजारों लोग शामिल हुए, जिसमें बवाना के विधायक रविंदर इंद्रराज सिंह और बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने भी शिरकत की।
श्रमिकों और वंचितों के लिए भंडारा व सहायता – बवाना इंडस्ट्रियल एरिया के सेक्टर 4 में आयोजित एक विशाल भंडारे में 25,000 से अधिक श्रमिकों ने भोजन ग्रहण किया। इस अवसर पर सामाजिक समावेश को बढ़ावा देते हुए वंचित महिला श्रमिकों को जूते वितरित किए गए। बवाना इन्फ्रा के कर्मचारियों और पदाधिकारियों ने इस आयोजन को सफल बनाने में पूर्ण समर्पण दिखाया।

सामाजिक और पर्यावरणीय जिम्मेदारी का नया आयाम – बवाना इन्फ्रा के डायरेक्टर मनोज अग्रवाल और पुलकित अग्रवाल ने बताया कि उनकी कंपनी सामाजिक और पर्यावरणीय दायित्वों को निभाने में अग्रणी रही है। उन्होंने कहा, “हम बवाना औद्योगिक क्षेत्र के रखरखाव में डीएसआईआईडीसी, दिल्ली पुलिस, दिल्ली फायर, सीआईएसएफ, टीपीडीडीएल और फैक्ट्री यूनियनों के साथ मिलकर काम करते हैं। यह पहल हमारे सामूहिक प्रयासों का प्रतीक है।”

पौधरोपण और गौ सेवा की गूंज – कार्यक्रम में विधायक रविंदर इंद्रराज सिंह और श्याम जाजू ने बवाना इन्फ्रा की इस अनुकरणीय पहल की दिल खोलकर सराहना की। उन्होंने कहा, “पर्यावरण संरक्षण और गोमाता की सेवा के लिए उठाए गए ये कदम न केवल बवाना, बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा हैं।” उन्होंने अन्य औद्योगिक इकाइयों से भी इस दिशा में कदम उठाने का आह्वान किया। बवाना इन्फ्रा की इस पहल ने पर्यावरण संरक्षण, पशु कल्याण और सामाजिक एकजुटता के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम की है। ‘गौ सेवा एंबुलेंस’ और बड़े पैमाने पर पौधरोपण जैसे प्रयास न केवल बवाना, बल्कि पूरे दिल्ली-एनसीआर के लिए एक प्रेरणा बन सकते हैं। यह पहल सामाजिक और पर्यावरणीय जिम्मेदारी की दिशा में एक स्वर्णिम अध्याय है।