Thursday, January 16, 2025
spot_img
Home Blog Page 13

भूत से बात करती थी लड़की और भूत ने ही उतरा मौत के घाट

  • अंशु ठाकुर, दिल्ली दर्पण टीवी

Delhi के Nangloi में रहने वाली Soniya दिन भर अपने फ़ोन से किसी से बात करती रहती थी और जब उससे कोई पूछता था कि वो किस से बात कर रही है तो वो हमेशा एक ही जवाब देती थी कि वो भूत से बात कर रही है. और एक दिन इसी भूत ने सोनिया की जान ले ली.

दरअसल, करवा चौथ के दिन Soniya अपने घर से अपना सारा सामान लेकर निकली थी जिसके बाद वो वापस घर नहीं लौटी. जिसके बाद Soniya के परिजनों ने थाने में जा कर इसकी शिकायत की. पर शुरुआत में पुलिस ने परिजनों की बात सुनने की बजये उन्हें ही डाट फटकार कर वहां ये भगा दिया . जिसके बाद 23 October को Police ने शिकाय दर्ज़ कर मामले की छान बीन शुरू कर दी.
पुलिस ने Salim नाम के एक आदमी को गिरफ्तार किया जिससे सोनिया भूत कहकर बात करती थी.

परिजनों को नहीं पता था असली नाम

पूछताछ के दौरान पता चला कि Soniya के परिजनों को उस व्यक्ति का असली नाम नहीं पता था. Soniya की छोटी बहन ने बताया कि जब वो आरोपी के घर गए तब उन्हें पता चला कि उसकी बहन मुस्लिम लड़के से बात करती है.
साथ ही Soniya के परिजनों ने बताया कि Sanju का असली नाम Salim है ये उन्हें करवा चौथ वाले दिन पता चला जब वो अपनी बेटी को ढूंढते-ढूंढते उसके घर पहुंचे.

Murder का पहले से किया था Plan

पुलिस ने इस मामले में Salim और उसके एक साथी Pankaj को गिरफ्तार किया है और Ritik नाम का लड़का अभी भी फरार है जिसकी तलाश पुलिस अभी कर रही है. पूछताछ के दौरान Salim ने बताया कि उसने Soniya को जान से मारने का प्लान पहले से ही बना लिया था . जिसमे उसके दो दोस्त Ritik और Pankaj ने उसका साथ दिया.

Praja Foundation की Report में 8 विधायक हुए Fail….

पूनम कोरी, दिल्ली दर्पण टीवी

Delhi Vidhan sabha के विधायकों की Report जारी कर दी गयी है . आपको बता दे कि विधायकों की Report हर साल Praja Foundation के द्वारा जारी की जाती है . Praja Foundation के द्वारा Vidhan sabha के विधायकों की Report निकाली गयी तो Report के अनुसार दावा किया गया कि March 2023 से लेकर April 2024 के बीच यानि कि पुरे एक साल के समय में 8 विधायकों ने सदन में एक भी मुद्दा नहीं उठाया और 2 विधायकों ने तो पिछले 4 साल में Vidhan sabha के भीतर एक भी मुद्दा नहीं उठाया . Report में Delhi Vidhan sabha के विधायकों के कुल प्रदर्शन में गिरावट दर्ज की गई है। औसत अंक भी 49.29 Percent पर आ गया है।

कौन सा विधायक है अव्वल ?

Praja Foundation Report के अनुसार सदन के मुद्दे के मामले में Delhi Vidhan sabha BJP के विधायक Ramveer Singh Bidhuri ने 81.81 Percent से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जो कि अब सदन भी बन गये है. बताया जा रहा है कि Aam Aadmi Party के विधायक Bhupinder Singh June ने 78.77 Percent से दूसरा स्थान प्राप्त किया वही तीसरे स्थान की बात की जाये तो Aam Aadmi Party के ही विधायक Rajesh Gupta ने 74.55 Percent से तीसरा स्थान प्राप्त किया. BJP के विधायक Ramveer Singh Bidhuri और Aam Aadmi Party के विधायक Bhupinder Singh June और विधायक Rajesh Gupta तीनो ही विधायकों ने Vidhan sabha में बहुत बेहतर प्रदर्शन दिया है . विधायकों ने अपने कर्तव्यो को बखूबी ढंग से निभाया है .

2022 और 2023 के आकड़े

Praja Foundation ने विधायकों की Report 17 मार्च 2023 से लेकर 8 March 2024 तक जारी की और यह दावा किया कि Vidhan sabha में पिछली साल की तुलना में इस बार विधायकों का औसत अंक में काफी गिरावट हुई है .बात की जाये 7वी Vidhan sabha की तो यहाँ विधायकों का प्रर्दशन काफी चिंताजनक था . पिछले बार की Report के बारे में बताया जाये तो 2022 में औसत अंक 51.30 Percent था लेकिन 2023 में घटकर 50.90 पर आ गया था और 2024 में इससे और कम 49.29 Percent औसत दर्ज किया गया है.

युवा समाजसेवी इमरान खान भारतीय रेल यात्री कल्याण समिति के सदस्य मनोनीत

– दिल्ली दर्पण ब्यूरो 

देशभर में रेल यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि और रेल में यात्रा के दौरान होने वाली समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान दे लिए काम करने वाली देश की एकमात्र संस्था भारतीय रेल यात्री कल्याण समिति में युवा नेता  इमरान खान सदस्य मनोनीत किया गया है। इमरान खान को नियुक्ति पत्र देते हुए समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार तिवारी ने उम्मीद जाहिर की है कि इमरान खान यात्रियों के हितों और उनकी सुविधाओं के लिए न केवल सुझाव और सहयोग देंगे बल्कि एक वकील की तरह उनके हकों के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। 

न्यूज़ दिल्ली के रहने वाले इमरान खान जाने माने समाजसेवी है। समाज सेवा के क्षेत्र में उनकी रुचि और रेल सेवा में कार्य करने की उनकी उत्सुकता को देखते हुए उन्हें भारतीय रेल यात्री कल्याण समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। रेल यात्री कल्याण समिति समय समय पर बैठक आयोजित कर यात्रियों को मिलाने वाली सुविधाओं और उनकी समस्याओं पर चर्चा करती है। उनका आकलन करती है और रेल विभाग के शीर्ष पदाधिकारियों और मंत्रालय को अपने सुझाव प्रस्तुत करती है। अपनी रिपोर्ट भेजती है। दुनिया के सबसे बड़े रेल तंत्र में शुमार भारतीय रेल के सुचारू और सफल सञ्चालन में इस समिति की भी ख़ास भूमिका होती है। 

इमरान खान को भारतीय रेल यात्री कल्याण समिति का सदस्य बनाये जाने पर उनके मित्रों और क्षेत्र के प्रमुख गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है। साथ ही उम्मीद जाहिर की है की वे आने स्वभाव का अनुरूप रेल यात्रियों की सेवा में भी अपनी भूमिका और भागीदारी निभाएंगे। इमरान खान ने भी भरोसा दिया है कि वे रेल यात्रियों की सुविधाओं और समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तैयार और तत्पर रहते हुए हर संभव प्रयास भी करेंगे।

BJP अध्यक्ष Virendra Sachdeva ने Yamuna में लगाई डुबकी



पूनम कोरी दिल्ली दर्पण टीवी

Delhi में Yamuna नदी को लेकर सियासत काफी गरमा गयी है। Yamuna नदी की सफाई पर काफी समय से वाद- विवाद चल रहा है । Yamuna की सफाई को लेकर Delhi BJP प्रदेश अध्यक्ष Virendra Sachdeva ने बुधवार को फिर एक बार पूर्व मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal और Delhi की नई मुख्यमंत्री Atishi को घेरा। उन्होंने कहा कि पूर्व CM ने यह दावा किया था कि साल 2025 से पहले Yamuna नदी पूरी तरह साफ़ हो जाएगी तो अगर Yamuna साफ़ हो गयी तो गुरुवार को वो यहाँ आये और डुबकी लगाकर दिखाए ।

अध्यक्ष Virendra Sachdeva का AAP पर पलटवार..

आज गुरुवार के दिन भारतीय जनता पार्टी के Virendra Sachdeva ने ITO छठ घाट पर डुबकी लगाई और इसी के साथ BJP अध्यक्ष Virendra Sachdeva ने Yamuna की साफ़ सफाई को लेकर भी काफी विवाद खड़े किये और Sachdeva ने Aam Aadmi Party सरकार को Yamuna नदी के मसले को लेकर विरोध भी जताया। उन्होंने कहा कि Aam Aadmi Party के राष्ट्रीय संयोजक Arvind Kejriwal और Delhi की सीएम Atishi को Yamuna नदी पर आने का न्यौता दिया गया और अध्यक्ष Virendra Sachdeva ने दोनों के लिए दो कुर्सियां भी लगवाई पर कार्यक्रम की समाप्ति पर भी दोनों कुर्सियां खाली ही रह गयी।

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता से बात चीत की गयी तो उन्होंने कहा कि Aam Aadmi Party हमेशा ही blem game खेलती है और जनता को मुर्ख बनती है . आज Arvind Kejriwal और Atishi की कुर्सियां भी इसलिए खाली थी क्यूंकि वो अब जनता को मुँह दिखने लायक नहीं रह गए है. उन्हें भी पता है कि उन्होंने अपने वादे पुरे नहीं किए और जनता को हमेशा हताश किया है ।

जहाँ Aam Aadmi Party के पर्यावरण नेता Gopal Ray यह दावा कर रहे है कि वो Delhi से प्रदुषण ख़त्म करने कि तमाम कोशिश कर रहे है. जबकि ज़मीनी हकीकत कुछ और ही है. जहाँ अब छठ पूजा में महज़ दो हफ्तों का समय रह गया है वहीँ अब तक Delhi की Yamuna नदी के साफ़ सफाई की चर्चा भी Delhi सरकार नहीं कर रही है.

क्या Yamuna नदी छठ पूजा से पहले साफ़ हो पायेगी …

अब देखना यह होगा कि BJP नेता प्रतिपक्ष के आज के इस प्रदर्शन या कदम के बाद क्या आम आदमी पार्टी इस पर कोई टिप्पणी करती हैै और सबसे बड़ा सवाल कि क्या Yamuna नदी छठ पूजा तक साफ़ हो पाएगी या नहीं. और क्या लोगों को छठ पूजा इसी Yamuna नदी में करनी पड़ेगी जब उसमें प्रदुषण की मात्रा इतनी ज़्यादा है. या फिर Yamuna नदी की साफ़ सफाई भी हार बार की तरह कुछ समय तक चर्चा का मुद्दा बन कर नेताओं के बस्ते में ही बंद रह जायेगी ?

लिंग जांच करवाने High Court पंहुचा युवक

-अंशु ठाकुर, दिल्ली दर्पण टीवी

Internet और Social Media पर हम आये दिन कोई न कोई अजीब घटना के बारे में सुनते या पढ़ते है. कुछ ऐसा ही हुआ Delhi में. दरअसल Delhi High Court में एक अजीबो गरीब मामला दाखिल किया गया है. यहाँ एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की लिंग जांच कराये जान के आदेश दिए जाने की अर्ज़ी दाखिल की है.

दरअसल, शख्स ये दवा कर रहा है कि उसकी शादी धोखे से Transgender से करवा दी गयी है. और ऐसे में वो ना कभी बच्चा पैदा कर पायेगा और ना ही अपना परिवार बढ़ा पायेगा.

पत्नी है Transgender

शख्स ने High Court में याचिका दायर कर अपनी पत्नी का लिंग परिक्षण करवाने के लिए केंद्र सरकार के अस्पताल में जांच करवाने की गुहार लगाई है. युवक का दावा है कि शादी से पहले उससे ये बात छुपाई गयी कि उसकी होने वाली पत्नी Transgender है इस घटना से युवक को सदमा लगा है.

पत्नी ने लगाए दहेज़ के आरोप

युवक के वकील Abhishek Kumar Chaudhary और Jitender Kumar Tiwari ने यह दलील दी कि जानकारी छिपाये जाने की वजह से ही युवक पर कई सारी झूठी कार्यवाही भी की गयी है. जिसमे युवक के ऊपर घरेलु हिंसा और दहेज़ कानून के तहत आरोप लगाए गए है. युवक के वकील ने संविधान के अनुछेद 21 पर ज़ोर देते हुए कहा कि विवाह में दोनों पक्ष निष्पक्षता और पारदर्शिता के हकदार हैं.

याचिका में यह भी कहा गया कि Gender की पहचान निजी मामला है. लेकिन शादी के मामले में यह पति- पत्नी दोनों पर असर डालता है. पति ने तर्क दिया कि उसकी पत्नी को भरण-पोषण, या महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष रूप से बनाए गए कानूनों के तहत आरोप लगाने का अधिकार नहीं है क्योंकि वह इन कानूनों के तहत ‘महिला’ के रूप में योग्य नहीं है.

high court

जांच का खर्च खुद उठाऊंगा

याचिका में कहा गया है, ‘शख्स अपनी पत्नी की मेडिकल जांच का खर्च वहन करने के लिए तैयार है और अगर जरूरत पड़ी तो वह खुद की भी मेडिकल जांच कराने को तैयार है.युवक ने पहले Trial Court में याचिका दायर कर अपनी पत्नी के लिंग की जांच के लिए Medical Board गठित करने की मांग की थी.हालांकि, Trial Court ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी.अब, वह High Court से इस मामले में दखल देने की गुहार लगा रहे हैं.उनका कहना है कि जांच के उनके अधिकार से समझौता किया जा रहा है.