Saturday, October 12, 2024
spot_img
Home Blog Page 1372

अटल जी की याद में श्रद्धांजलि सभा व कवी सम्मलेन का आयोजन

अटल जी को याद करते हुए रोहिणी में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस श्रद्धांजलि सभा में कई कवी भी इकठ्ठा हुए और अटल जी की याद में कविता पाठ किया गया। इस श्रद्धांजलि सभा का आयोजन उत्तरी दिल्ली नगर निगम शिक्षा समिति की अध्यक्ष ऋतु गोयल द्वारा किया गया था जो स्वयं भी एक ओजस्वी कवयित्री हैं। कविताओं के माध्यम से ही यहाँ मौजूद सभी लोगों ने अटल जी को श्रद्धांजलि दी।

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते गई बच्चे की जान !

बिजली विभाग की लापरवाही के कारण फरीदाबाद के सैक्टर 14 के पार्क के पास 2 बच्चे बिजली के खंबे के करंट की चपेट में आ गए… जिसके चलते एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई तो दूसरे बच्चे को मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह से बचा लिया, परिजनों के मुताबिक बच्चे किसी काम से घर से निकले तो पड़ोस में रहने वाले किसी शख्स का कुत्ता उनके पीछे दौड़ने लगा जिससे घबराकर बच्चे पार्क के पास लगे एक बिजली के खंबे के पास चले गए, लेकिन बच्चों को नहीं पता था कि खंबे में करंट आ रहा है जिसके चलते दोनों बच्चों को करंट लग गया जिसमें 16 साल के कृष्णा नाम के एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरे बच्चे को बचा लिया गया जिसे इलाज के लिए स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

सिगरेट की दुकान पूछी तो दो भाईयों को चाकू से गोदा

दिल्ली में रोहिणी जिले के विजय विहार थाना इलाके में सिगरेट की दुकान का पता पूछने को लेकर हुए झगड़े में कुछ युवकों ने 2 भाइयों को चाकुओं से गोद डाला। ये पूरी घटना cctv कैमरे में कैद हो गई। दोनों भाई सिगरेट पीने के लिए घर से बाहर गए थे और उन्होंने वहीं शराब पी रहे कुछ युवकों से सिगरेट की दुकान का पता पूछ लिया जिसको लेकर उनका वहां उन लोगों से झगड़ा हो गया और उस झगड़े में ही दोनों भाइयों को चाकुओं से गोद दिया और आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद दोनों को अम्बेडकर अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां डॉक्टर्स ने राहुल को मृत घोषित कर दिया जबकि नवीन अस्पताल में भर्ती है। पुलिस की इस टीम ने मामले की गंभीरता को समझते हुए बड़ी ही मुस्तेदी के साथ वरदात के महज़ चंद घंटों में ही इसे सुलझा लिया और 2 नाबालिगों समेत थाने के ही एक घोषित अपराधी और एक अन्य युवक समेत कुल 4 लोगो को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही घटना में इस्तेमाल हुए हथियार को भी बरामद कर लिया है। और विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

LIVE Streaming : India vs England 3rd Test Match, Day 1

0

LIVE Streaming : India vs England 3rd Test Match, Day 1
england won the toss and choose to bowl first.
shikhar dhawan and lokesh rahul open the batting for india

धूम मचाने वाले इस गढ़वाली गाने को सुनकर, नाचने को मजबूर हो जाएंगे आप…

Delhi Darpan Tv | 17-08-2018
Edited By : अंशुल त्यागी

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुआ ऑडियो सॉन्ग जमलाखाल की धार (बालमणा) लोगों को खूब रास आ रहा है। डायरेक्टर और निर्माता उतम सिंह (टीटू) द्वारा ये गाना लॉच किया गया है।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुआ ये गढ़वाली गाना है। गाने का नाम जमलाखाल की धार (बालमणा) है। इस गाने के गायक और लेखक हैं मशहूर सिंगर अमित कोली (डीजे वाले भेजी) हैं, जिनके गढ़वाली गानों को बेहद पसंद किया जाता रहा है। इस फुल उत्तराखंडी डीजे वाले गाने को संगीत देने वाले हैं सुधीर ठाकुर, इस गाने के निर्माता हैं उतम सिंह (टीटू), इस फुल डीजे सॉन्ग को दिल्ली के अलंकार डिजिटल स्टूडियो में शूट किया गया है। इस गाने के प्रस्तुतकर्ता हैं संगम प्रोडक्शन ।

गाने की शुरुआत गायक अमित कोली और निर्माता उत्तम सिंह (टीटू) के बीच बातों से होती है जिसके बाद एक बेहतरीन और नए गाने की शुरुआत होती है ।
निर्माता उत्तम सिंह (टीटू) चाहते हैं कि वो आने वाले समय में ऐसे बहुत सारे नए और बेहतरीन गाने गढ़वाली गाने लोगों के लिए लाएं जिससे लोगों को कुछ नया और अच्छा मिलने की चाह कभी न छूटे। एक गढ़वाली फंक्शन में मिले अमित कोली और उत्तम सिंह (टीटू) ने ठान लिया है कि वो लोगों के लिए आने वाले वक्त में बहुत से नए और बेहतरीन गाने लेकर आएंगे जिसके लिए उन्होनें तैयारी भी शुरु कर दी है, और उत्तम सिंह (टीटू) बहुत जल्द एक अलग अंदाज और लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देने वाले एक और गाने के साथ आने वाले हैं, और उनका मानना है कि लोग जैसे अब उनके गाने को पसंद कर रहे हैं ऐसे ही वो आने वाले समय में उनके सभी गानों को प्यार देते रहेंगे।

निर्माता उत्तम सिंह (टीटू) और गायक अमित कोली के जमलाखाल की धार (बालमणा) गाने को सुनने के लिए नीचे दिए गए इस लिंक पर क्लिक कीजिए…

link -https://www.youtube.com/watch?v=azSirh5wB_Q