Friday, October 11, 2024
spot_img
Home Blog Page 1381

Guru Harkishan Public School के शिक्षकों को स्कूल में बनाया गया बंधक ! सैलरी कर रही परेशान

दिल्ली – शिक्षा के मंदिर में शिक्षक ही धरने पर बैठ जाए तो स्कूल में पढने वाले बच्चो का भविष्य क्या होगा ये बताने की जरुरत नहीं है अपनी पढ़ाई के लिए जाने माने स्कूल गुरु हरकिश पब्लिक स्कूल में सभी शिक्षक धरने पर बैठ गए है ।स्कूल के शिक्षकों का कहना है की पिछले दो महीने से सैलरी नहीं मिली है और एसा पहली बार नहीं हुआ इस से पहले भी एसा हो चूका है ऐसे में धरना ही मात्र एक विकल्प बचा है। स्कूल के शिक्षक बिना सैलरी के अपनी परेशानियो को बता रहे है वही इस सब के बीच स्कूल के छात्रों की पढ़ाई ठप पड़ गई है।गुरु हरकिशन पब्लिक स्कूल अपने आप में जाना माना स्कूल है ऐसे में शिक्षको को धरने से स्कूल की साख पर भी बट्टा लग रहा है जबकि स्कूल छात्रों से तरह –तरह के चार्ज लगा कर पैसे वसूलते है ऐसे में स्कूल के खिलाफ शिक्षको का धरना स्कूल के हित में नहीं है वही जो अभिभावक मंहगी फीस भर कर अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए स्कूल में भेज रहे है लेकिन शिक्षको के धरने की वजह से छात्र स्कूल में बिना पढ़ाई के वापस लौट रहे है। वही धरना दे रहे शिक्षको का आरोप है की स्कूल की छुट्टी के बाद जब शिक्षक घर वापस जाने लगे तो स्कूल के गेट पर ताले लगा दिए गए ।जिसके कारण शिक्षको ने स्कूल प्रसाशन पर बंधक बनाने का आरोप भी लगाया ।प्राइवेट स्कूलों का हाल किसी से छुपा नहीं है जहां हम और आप अपने बच्चो के उज्जवल भविष्य के लिए अच्छे स्कूलों में बच्चो को पढ़ाई के लिए भजते है और और अपनी गाढ़ी कमाई का आधा हिस्सा स्कूलों को दे देते है लेकिन उसके बाबजूद भी स्कूलों से एसी खबरे छात्रों के भविष्य के लिए अच्छी नहीं है ।

अगर गिरगिट ने काटा, तो चली जाएगी आपकी जान !

दिल्ली -सोनिया विहार में रहने वाले 31 साल के कारोबारी सुनील को पैर में गिरगिट ने काट लिया । सुनील को इलाज के लिए दिल्ली के आधा दर्जन अस्पतालों में ले जाया गया लेकिन इसके बावजूद भी उसकी जान नही बच पाई । दरअसल बुधवार रात करीब 10 बजे उसे मैक्स अस्पताल में दाखिल कराया गया लेकिन सुबह करीब 5.20 मिनट पर उसकी मौत हो गयी और मैक्स अस्पताल ने महज़ 7 घंटे के इलाज का 1 लाख 30 हज़ार रुपया का भारीभरकम बिल परिवार को थमा दिया । अब परिवार को समझ नही आ रहा है की अस्पतालों की लापरवाही से सुनील की जान गई या गिरगिट काटने से गयी ।परिवार का आरोप है की अस्पतालों की लापरवाही से सुनील की मौत हुई है पीड़ित परिवार की माने तो जिस पटपड गंज अस्पताल में सुनील को चलता फिरता लाया गया था, उसे कुछ ही देर में अस्पताल में वेंटिलेटर पर डाल दिया गया और महज़ 7 घंटे में उसकी मौत हो गयी।पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस से की है, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया हालांकि मैक्स प्रसाशन ने सुनील की मौत की वजह शॉक ,कार्डिएक अटैक , किंडनी फेल्यर बताया है ।हालांकि एक्सपर्ट की माने तो गिरगिट के काटने से किसी की मौत होना मुश्किल है । डॉक्टर अनसुमन ने बताया कि गिरगिट साप कि तरह ज़हरीला नही होता है ।

दिल्ली में चलेगी Water Taxi || Manoj Tiwari ने किया Water रूट का निरीक्षण

दिल्ली- यमुना नदी में वाटर टैक्सी चलााने कि केन्द्र सरकार की प्रस्तावित योजना के रूट का उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने निरिक्षण किया। मनोज तिवारी ने सोनिया विहार के जीरो पुस्ता से ट्रोनिका सिटी तक करीब 8 किलोमीटर तक यमुना नदी में मोटर बोट में बैठकर निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला प्रशासन, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे ।निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र में यमुना के जल का अपार भंडार है जिसकी संभावनाओं को देखते हुए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हमारे क्षेत्र की यमुना को वाटर टैक्सी चलाने के लिए चुना। उन्होंने कहा कि 8 किलोमीटर लंबे जल मार्ग से निरीक्षण सफर के दौरान जो आनंद की अनुभूति मुझे हुई है, मेरी कामना है कि दिल्ली का हर नागरिक उस आनंद का एहसास करें और दिल्ली में भी पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ावा मिले।इस दौरान मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केन्द्र सरकार इतनी अच्छी योजना दिल्ली को देना चाहती है लेकिन दिल्ली की केजरीवाल सरकार असहयोग कर दिल्ली वालों से एक बड़ी सुविधा छीन रही है। उन्होंने कहा कि अगर हमारे क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाएं बढ़ेगी तो न सिर्फ क्षेत्र में सौंदर्यीकरण होगा बल्कि पर्यटकों की संख्या बढ़ने से क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को रोजगार भी मिलेगा और मैं प्रयास करूंगा कि हमारे क्षेत्र की सुख सुविधा और केन्द्र सरकार के बीच में फांस की तरह बनी केजरीवाल सरकार की रुकावट को दूर कर वाटर टैक्सी योजना को पूरा किया जाए और दिल्ली ही नहीं देश और दुनिया भर के पर्यटक सोनिया विहार में आकर यमुना की लहरों का आनंद ले सकें। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि यमुना कि ये लहरें केजरीवाल के उस झूठ को भी बेनकाब करती हैं कि यमुना में दिल्ली के लोगों के लिए पीने का पानी नहीं है।

वज़ीरपुर जेजे कॉलोनी में पानी मांगने पर हुआ कत्ल !

वज़ीर पुर – जे जे कॉलोनी की सड़क पर बिखरा खून 20 साल के युवक सागर का है ।सागर की बीती रात करीब 2 बजे चाकुओं से बुरी तरह गोदकर उसके दोस्त और साथ आयी महिला मित्र के सामने ही ह्त्या कर दी गई ।सागर उसकी पत्नी और दोस्त कुणाल चिल्लाते रहे लेकिन उनकी आवाज सुनकर कोइ भी घर से बाहर नहीं आया–जिसके चलते चाकू मारने वाला युवक आराम से निकल गया। खून से लथपथ हालत में सागर को उसके दोस्त और महिला मित्र पास के अस्पताल ले गए लेकिन उसे बचा नहीं सके-सागर का कसूर केवल इतना था की उसने गौरव नाम के एक युवक को अपने हाथ में राखी पानी की बोतल देने से इंकार कर दिया था।जिस अंदाज में गौरव ने पानी मांगा उसी अंदाज में सागर ने इंकार कर दिया ।इस इंकार को गौरव ने अपना अपमान समझा और पास ही घर से चाकू लाकर सागर पर चाकू से हमला कर दिया । जहांगीर पूरी का रहने वाला मर्तक सागर मित्र कुणाल के साथ अपने दोस्त से मिलाने आया था।देर वे तीनो टहल रहे थे तभी 18 साल का गौरव उन्हें मिला और पानी की बोतल मांगने पर उनके बीच विवाद हो गया ।गौरव कुछ दिन पहले ही जेल से आया था ।इस घटना से आस पास के लोग बेहद दहशत में है।जिस वक्त गौरव चाकुओं से सागर पर हमला कर रहा था आस पास के कुछ लोग भी छत और खिड़की से खड़े होकर देख रहे थे।लड़की और सागर का दोस्त डर के मारे चिल्ला रहे थे लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हो रही थी की वह गौरव को रोक सके। भारत नगर थाना क्षेत्र की वज़ीर पुर जे जे कॉलोनी में इस तरह की वारदातें आम है , यही वजह है की स्थानीय लोग डर वजह से बीच बचाव करना तो दूर जानकारी देने तक से डरते है। आरोपी गौरव कुछ दिन पहले ही जेल से बहार आया था। बहरहाल भारत नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज़ कर लिया है और आरोपी युवक की तलाश कर रही है।