Thursday, October 10, 2024
spot_img
Home Blog Page 1388

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नॉर्थ एमसीडी का विशेष कार्यक्रम स्कूली बच्चों के साथ सार्वजानिक योगाभ्यास

0

अजमल खान पार्क – अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने स्कूली बच्चों के साथ विशेष सार्वजनिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें निगम स्कूल के सैंकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में नॉर्थ एमसीडी मेयर समेत निगम के तमाम बड़े अधिकारी शिरकत कर रहे थे। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मानो पूरा देश एकजुट हो कर योग से निरोग बनने की मुहीम में जुड़ गया। ये तस्वीरें हैं दिल्ली के करोलबाग़ स्थित अजमल खान पार्क की जहाँ नॉर्थ एमसीडी के द्वारा विशेष योग कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें सैंकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चे सार्वजानिक योगाभ्यास में हिस्सा लेते देखे गए। इस कार्यक्रम में नॉर्थ एमसीडी के तमाम बड़े प्रतिनिधि और अधिकारी भी मौजूद रहे जिन्होंने बच्चों के साथ योगाभ्यास में हिस्सा लिया। योग को ले कर पिछले चार साल में लोगों की जागरूकता भी बढ़ी है जिसके नतीजे यहाँ उमड़ी भारी संख्या से लगाया जा सकता है। नॉर्थ एमसीडी के अधिकारी भी मानते हैं की योग आपके शरीर को निरोग बनाने के साथ साथ आपकी कार्यक्षमता भी बढ़ाता है।
https://www.youtube.com/watch?v=RU9S-PYiccc

विश्व योग दिवस पर रोहिणी के स्वर्ण जयंती पार्क में मेगा इवेंट

0

रोहिणी – विश्व योग दिवस पर देश ही नहीं पूरी दुनिया में योग की धूम दिखी। वहीँ नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के रोहिणी में भी बड़े योग कार्यक्रम का आयोजन सांसद उदित राज के द्वारा किया गया। रोहिणी के स्वर्ण जयंती पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में एक हजार से ज्यादा लोगों ने एक साथ योग किया।करें योग और रहे निरोग।जी हाँ ,यही सन्देश था रोहिणी के जापानी पार्क से इन सैंकड़ों लोगों का जब ये एक साथ सार्वजानिक योग कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुँचे। उत्तर पश्चिमी दिल्ली के सांसद उदित राज द्वारा आयोजित इस मेगा इवेंट को जनता का भी खूब साथ मिला और भारी भीड़ यहाँ इकठ्ठा हुई। सन्देश साफ़ था ।एक स्वस्थ देश ही प्रगति के पथ पर तेज़ी से अग्रसर हो सकता है। नॉर्थ दिल्ली के इस सबसे बड़े कार्यक्रम में भाजपा के तमाम बड़े नेता ,पदाधिकारी , निगम पार्षद और यहाँ तक की आम आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र गोयल भी शिरकत करते दिखे। नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता के साथ साथ महेंद्र गोयल भी मुस्कुराते हुए कार्यक्रम में भाग ले रहे थे। मानो योग के बहाने ही सही दो चिर विरोधी पार्टियों के विधायक साथ हो गए हों।विश्व योग दिवस के मौके पर दिल्ली के तमाम बड़े-छोटे आयोजनों के बीच उत्तर पश्चिमी दिल्ली का यह बड़ा आयोजन बेहद सफल रहा। मंच से एलईडी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन और योग करते हुए लाइव प्रसारण भी दिखाया जा रहा था। आयोजन के दौरान लोगों के बीच योगा किट भी बाँटे गए। जिस तरह का उत्साह लोग योग के प्रति दिखा रहे हैं वो वाकई एक सकारात्मक सन्देश देता है।
https://www.youtube.com/watch?v=WfzxG-T8CrM

अशोक विहार के सुप्रभात कल्ब ने मनाया अन्तराष्ट्रीय योग दिवस

अशोक विहार – अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर अशोक विहार के सुप्रभात क्लब के सदस्यों ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया ।अशोक विहार के इस ब्लॉक में सुप्रभात क्लब के सदस्य यूँ तो नियमित रूप से पावर योगा करते है ,लेकिन आज मौक़ा अंतराष्ट्रीय योग दिवस का था तो कुछ खास तो होना ही था ।सुबह के योगा के बाद माहौल भक्तीमय भी हो गया ।वजह थी इस योगाभ्यास में इस्कॉन से जुड़े लोगों की उपस्थिति और उनके द्वारा भक्तिमय माहौल इस भक्तिमय माहौल का पार्क में उपस्थित सभी लोगों ने जमकर आनंद लिया सभी लोग योग के बाद प्रभु स्मरण से खुद को परमात्मा से जुड़ा हुआ महसूस कर रहे थे इतना ही नहीं इस योगाभ्यास में पावर योगा के जनक डीसी गुलशन नारंग भी सुप्रभात क्लब के सदस्यों के बीच पहुंचे ।गुलशन नारंग ने सभी को योग दिवस की सुभकामनाएँ तो दी ही साथ ही पावर योगा के चमत्कारिक फायदे भी बताये ।सुप्रभात क्लब के इस योगाभ्यास में स्लम एरिया के वो बच्चे भी शामिल हुए जिन्हे अशोक विहार थाना पुलिस और सुप्रभात क्लब ने योगा क्लास दी है ।इन बच्चों के बीच सुप्रभात क्लब की चैरेटी एक्टिविटी चलती रहतीं है।सुप्रभात क्लब में यूं तो साल भर सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम होते रहतें है,लेकिन सुप्रभात क्लब ने योगा को कभी नहीं छोड़ा ।इस पार्क में प्रतिदिन नियमित रूप से पावर योगा किया जाता है जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होते है । यहां आये लोगों ने अपने अनुभव दिल्ली दर्पण टीवी के साथ साझा किये । अशोक विहार में विपिन आहूजा की अगुवाई में चल रहा सुप्रभात क्लब एक परिवार के तरह काम करता है ।इस परिवार के लोग अपने स्वास्थ्य की ही परवाह नहीं करते बल्कि समाज के जरूरत मंद लोगों की भी चिंता करते है ।यही वजह है कि आज अंतराष्टीय योग दिवस पर बड़ी संख्या में स्लम बस्ती से आये ये बच्चे यहाँ मौजूद थे ।
https://www.youtube.com/watch?v=LwtS2Igevd0

मुरादाबाद नेशनल हाइवे पर हुए दर्दनाक हादसा।। 6 लोगों की मौत 4 गंभीर रुप से घायल

गाजियाबाद – यूपी के जनपद हापुड़ के थाना गढ़ कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली मुरादाबाद नेशनल हाइवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया है जिसमें 6 लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी है और 4 युवक अभी भी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे है बताया जा रहा है की इको कार में सवार करीब एक दर्जन लोग दिल्ली से मुरादाबाद की तरफ जा रहे थे लेकिन तेज रफ़्तार होने के कारण इक्को कार सामने खड़े ट्रक में जा घुसी जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और बाकी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सुचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया अब पुलिस मामले की जाँच करते हुए शवों की पहचान में लगी हुई है।
https://www.youtube.com/watch?v=W7fcdq_qLxg