Thursday, October 10, 2024
spot_img
Home Blog Page 1389

वैलनेस केयर संस्था ने योग दिवस के मौके पर किया दो दिवसीय योग कार्यक्रम का आयोजन

अशोक विहार – दिल्ली के अशोक विहार में वैलनेस केयर संस्था द्वारा आयोजित दो दिवसीय अन्तराष्ट्रीय योग दिवस की धूम देखने को मिली इस कार्यक्रम की शुरुआत गुरु महाराज को पुष्प अर्पित कर और दिप प्रज्जलित कर की गई इस कार्यक्रम के लिये लोग कितने जागरुक थे इसका अन्दाजा यहां मौजुद लोगों की संख्या से लगाया जा सकता था क्या बच्चे और क्या बुढ़े सभी मानो योग के प्रती अपना समर्पण कर चुके हों इस दौरान बच्चों ने भी अपनी खास उपस्थिति दर्ज कराते हुए डांस द्वारा योग की प्रस्तुति दी जो सभी को अपनी ओर आकर्षित करने के लिये काफी थी कार्यक्रम की खासियत की बात करें तो इस कार्यक्रम में बच्चों के लिये जहां निबंध और ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तो वहीं सभी के लिये योग, प्रणायाम, और ध्यान का कार्यक्रम रखा गया ताकी इस दो दिवसीय योग शिविर का आन्नद पुरी तरह से लिये जा सके और लोगों को भी योग के प्रति जागरुक किया जा सकेआपको बता दें की वैलनेस केयर संस्था द्वारा आयोजित अन्तराष्ट्रीय योग दिवस का ये कार्यक्रम 20 जून से 21 जून तक चलने वाला है इस आयोजन के पहले दिन जहां योग की क्रियाएं कराई गई तो वहीं दुसरे दिन प्रणायाम और ध्यान को कराया जाएगा21 जून को होने वाले अन्तराष्ट्रय योग दिवस के लिये भारत में जगह-जगह योग के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं इन कार्यक्रम में लोगों कि भारी उपस्थिती ये समझने के लिये काफी है की भारतीय लोग एक बार फिर योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने को तैयार हैं

अब नहीं होगों भारत में बाल मजदूर, ऐसे सुधरेंगे हालात

फरीदाबाद – श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय बालश्रम परियोजना फरीदाबाद की ईकाई के विश्व बाल श्रम निषेध पखवाडा कार्यक्रम के अंतिम दिन एनआईटी एसी नगर के स्लम क्षेत्र में बालश्रम को रोकने और लोगों को जागरूक करने के लिये रैली के साथ-साथ नुक्कड नाटक भी किये गये ताकि बालश्रम से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में लोगों को पता लग सके।इस दौरान सेंकड़ों की संख्या में मौजुद बच्चों को बालश्रम ना करने के लिये शपथ भी दिलाई गयी ताकी बच्चे कभी बालश्रम को ना अपनाएं बालश्रम परियोजना की प्रोजेक्ट डायरैक्टर रुकमनी और प्रोग्राम मैनेजर शिवकुमार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में आशा वशिष्ठ और प्रेम बाला मौजूद रहीं। जिनका प्रोजेक्ट डायरैक्टर रुकमनी ने पौधा भेंट कर स्वागत किया। इस कार्यक्रम के दौरान पहले पूरे स्लम क्षेत्र में रैली और नुक्कड नाटक किये गये उसके बाद सभी बच्चों को मुख्यअतिथि आशा वशिष्ठ और प्रेम बाला ने सम्मानित किया। वहीं राष्ट्रीय बालश्रम परियोजना फरीदाबाद की प्रोजेक्ट डायरैक्टर रुकमनी ने बताया कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पूरे देश में बालश्रम रोकने और लोगों को जागरूक करने के लिये एक सप्ताह का पखवाडा चलाया गया था जिसका समापन किया गया

सुल्तानपुरी में कांग्रेस के जयकिशन का विरोध प्रदर्शन , केजरीवाल का पुतला फूँका

सुल्तानपुरी -यह भीड़ है दिल्ली के सुल्तानपुरी में जलेबी चौक पर । यहां कांग्रेस के पूर्व विधायक जयकिशन सैकड़ों कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ इकट्ठा हुए हैं। साथ में गंदे पानी की बोतल भी लिए हुए हैं। पानी इतना गंदा है कि यदि किसी बर्तन में पानी डाला जाए तो बरतनी गंदा हो जाए। इनका दावा है कि आधी सुल्तानपुरी के हजारों घरों में इस तरह का गंदा पानी आ रहा है इसलिए इन्होंने केजरीवाल का विरोध जताते हुए यह केजरीवाल सरकार के पुतले दहन किए हैं। उसी तरह बवाना में भी जल सत्याग्रह हुआ और कॉंग्रेस विधायक सुरेंद्र के नेतृत्व में लोगो ने जबरदस्त विरोध जताया ।