Tuesday, October 8, 2024
spot_img
Home Blog Page 1418

दिल्ली में फूंका गया Manoj Tiwari और Manoj Tiwariका पुतला

दिल्ली – दिल्ली यमुना विहार इलाके में रविवार को बाबरपुर जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घौण्डा चौक से निकल कर सांसद मनोज तिवारी के कार्यालय यमुना विहार तक भाजपा और सांसद मनोज तिवारी मुर्दाबाद के नारे लगाये।इस रैली का मकसद सांसद कार्यलय पर पहुंच कर उनका पुतला दहन करना था।मगर पुलिस ने इन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को सांसद कार्यालय से 500 मीटर की दूरी पर बैरिकेटिंग कर ही रोक दिया ।ओर इनके इरादों पर पानी फेर दिया ।इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस ने मनोज तिवारी को ही नही ब्लकि दिल्ली के मुखिया केजरी वाल का भी पुतला दहन कर उसके खिलाफ भी नारेबाजी कर अपना रोष जाहिर किया ।खबरर की पूरी जानकारी के लिये video link पर click करें ।

खालसा पंथ का स्थापना दिवस की धूम ,गुरुद्वारा मजनु टीला ने सिखों से कुछ खास अपील

दिल्ली –जब भी किसी जुल्म, अन्याय, अत्याचार की पराकाष्ठा होती है, तो उसे हल करने और उसके उपाय के लिए कोई कारण भी बन जाता है। इसी नियम के अनुसार जब मुगल शासक औरंगजेब द्वारा जुल्म, अन्याय व अत्याचार की हर सीमा लाँघ, श्री गुरु तेग बहादुरजी को दिल्ली में चाँदनी चौक पर शहीद कर दिया गया, तभी गुरु गोविंदसिंहजी ने अपने अनुयायियों को संगठित कर खालसा पंथ की स्थापना की जिसका लक्ष्य था धर्म व नेकी (भलाई) के आदर्श के लिए सदैव तत्पर रहना। इसी के चलते जिन लोगों को  निम्न जाति का समझा जाता था उन्हें  दशमेश पिता ने अमृत छकाकर सिंह बना दिया। इस तरह 13 अप्रैल,1699 को श्री केसगढ़ साहिब आनंदपुर में दसवें गुरु गोविंदसिंहजी ने खालसा पंथ की भी स्थापना की। पूरी जानकारी के लिये video link पर click करें ।

निहत्थे बाप-बेटी ने पिस्तौल से लैस लुटेरे बदमाशों को पकड़ किया पुलिस के हवाले

दिल्ली – शनिवार बाईक सवार तीन बदमाशों ने केशव पूरम में लूट को अंजाम देने के लिये कहर बरपाया। बाइक पर आये तीन लूटेरों ने एक दुकानदार और उसकी बेटी से बैग छीनने की कोशिस की ।शालीमार बाग़ के एक बुजुर्ग निवासी दुकानदार नारायण दास अपनी बेटी के साथ अपने घर आ लौट रहे थे ।की तभी अचानक बाइक पर आये तीन लूटेरों ने नारायण दास की बेटी को घेर लिये और उसकी स्कूटी से में रखे रुपये  छीनने की कोशिश की ।लेकिन उनकी बेटी स्कूटी को अपने से अलग नहीं कर रही थी। खबर की पूरी जानकारी के लिये video link पर click करें ।

आचार्य अमित। साप्ताहिक भविष्य |16 अप्रैल से 22 अप्रैल 2018 |

Bhavishaya Darpan | आचार्य अमित। साप्ताहिक भविष्य || 16 अप्रैल से 22 अप्रैल 2018 | Weekly Horoscope

हैदरपुर में गूंजे मोदी विरोधी नारे !

दिल्ली — कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा एक कैंडल मार्च हैदरपुर बस स्टैंड से लेकर आयुर्वेदिक हॉस्पिटल तक निकाला गया जिसमें कांग्रेस के कई बड़े कार्यकर्ताओं ने हाथों में मोमबत्ती ली और रेप की घटनाओं के ऊपर अपना गुस्सा जाहिर किया ।इस दौरान कठुआ और उन्नाव बलात्कार मामले में भाजपा पर आरोपियों को बचाने के आरोप लगाए गए। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उन्नाव में आरोपी भाजपा विधायक को बचाने की भाजपा सरकार ने हर संभव कोशिश की। लेकिन आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए जिसके लिए वो सड़कों पर आएं हैं। खबर की पूरी जानकारी के लिये Video link पर click करें