Monday, October 7, 2024
spot_img
Home Blog Page 1427

रोहिणी में फांसी पर लटकी 12वीं की छात्रा

जुर्म-  दिल्ली के रोहिणी जिले में अलीपुर थाना इलाके के बख्तावरपुर गांव में 12वीं क्लास की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। छात्रा ने खुदकुशी करने से पहले सुसाइड नोट लिखकर आस-पास रहने वाले कुछ लड़को पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पड़ोस के लड़के उसे जीने नहीं देते, हर वक्त पीछा करते है इसलिए वह खुदखुशी कर रही है। हालांकि छात्रा ने नोट में किसी का नाम नही लिया है। यही वजह है कि सुसाइड नोट के आधार पर परिजनों ने पास के ही एक लड़के पर छेड़खानी और तंग करने का आरोप लगाया है। परिजनो के अनुसार पड़ोस का एक लड़का काफी वक्त से लड़की के साथ छेड़खानी कर रहा था। परिजनों ने  कहा कि लड़का उनकी लड़की को पुलिस मे भर्ती कराने के लिए कसरत करवाने के बहाने गलत काम करने कि कोशिश करता था। वहीं लड़की गरीब दुकानदार की बेटी थी और आरोपी लड़का गांव के दबंग परिवार से है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की  तफ्तिश मे जुट गई है।

पंजाबी फिल्म ‘गोलक बगनी बैंक ते बटुआ’ का ट्रेलर रीलिज, YOUTOUBE पर मचा रहा है धमाल

दिल्ली – केशितिज चौधरी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘गोलक बगनी बैंक ते बटुआ’ का ट्रेलर यू ट्यूब पर लॉन्च कर दिया है जिसको देख कर आप हसने से खुद को रोक नहीं पाएँगे । फिल्म कॉमेडी के हिसाब से काफी मजेदार है ट्रेलर के हर हिस्से को देख कर आप खुद को हंसने से नहीं रोक पाएंगे फिल्म पंजाबी है और बोली सबको समझ आने वाली है इस फिल्म में हरीश वर्मा और सीमी चहल नजर आने वाली हैं ट्रेलर को देख कर ये साफ लगता है की दोनों ने इस फिल्म के लिये बहुत मेहनत की है । ये फिल्म एक कॉमेडी नाटक है। जिसकी कहानी प्यार में डुबे एक युवा दंपती के आसपास घूमती है, जो अपने परिवार की नामंजूरी के कारण घर से भागने का फैसला करते है। लेकिन इस कहानी में  ट्विस्ट तब आता है जब ये प्रेमी जोड़ा रहने के लिए होटल में जाता है और होटल के बिल को चुकाने के लिये  रुपयों का भुगतान करतें हैं लेकिन ठीक उसी समय पास लगे टीवी स्क्रीन में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी नजर आते हैं जो नोट बंदी की घोषणा कर दी ।जिसके बाद शुरु होता है असली नाटक  । इसके अलावा इस फिल्म में जसविंदर भल्ला और बी.एन. शर्मा भी मुख्य किरदार में हैं कहीं-कहीं इस फिल्म में आपको सीरीयस सीन भी देखने को मिलेंगें हालांकि यह एक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म का  ट्रेलर एक अलग कहानी को दर्शाता है। फिल्म का एक डायलॉग इस फिल्म को इमोशनल मोड़ पर लाकर खड़ा कर देता है  “पैसैया नाल ऋषु न्याय ते साक्ड ने … निभ नी साक डे”, ट्रेलर एक भावनात्मक मोड़ लेता है फिल्म में  अमृंदर गिल और अदिति शर्मा की भी एक झलक देखने को मिलती है। करज गिल और मुनीश साहनी द्वारा निर्मित, ‘गोलक बगनी बैंक ते बटुआ’ 13 अप्रैल 2018 को रिलीज होगी।

BOLLYWOOD की पूर्व अभिनेत्री दर्ज करवाया RAPE केस,आरोपी BUSINESSMAN गिरफ्तार

मनोरंजन – स्टार्स की चकाचौंद वाली दुनिया से एक गंभीर खबर आ रही  है बता दें की बॉलीवुड की दिग्‍गज अदाकारा जीनत अमान ने बीती शाम मुंबई के जुहू पुलिस स्‍टेशन में एक मामला दर्ज कराया है और ये मामला कोई चोरी या छोटी-मोटी घटना के कारण नहीं बल्की उनके साथ हुए रेप के मामले में दर्ज किया गया है जी हां आपने सही सुना दरअसल जीनत अमान ने बिजनसमैन अमन खन्ना पर रेप का आरोप दर्ज कराया है। जिसके बाद जूहू पुलिस ने इस मामले को मुंबई क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है। और जानकारी के मुताबिक आरोपी अमन खन्‍ना को गिरफ्तार भी कर लिया गया है क्राइम ब्रांच अब इस मामले की जांच में जुट गयी है । अदाकारा जीनत अमान ने इससे करीब 2 महीने पहले भी 30 जनवरी को बिजनेसमैन अमन खन्ना पर पीछा करने और धमकाने का आरोप लगाया था । उस वक्त भी अमन खन्ना को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था और उस वक्त भी फिल्ममेकिंग और रियल एस्टेट के कारोबार में सक्रिय अमन खन्ना के खिलाफ  मामला दर्ज किया गया था वहीं पुलिस की माने तो दोनों एक दूसरे को लंबे समय से जानते थे लेकिन किसी आपसी कारण के दोनों के बीच बात चीत खत्म हो गई थी ।इसके बावजूद अमन खन्ना  उन्‍हें फोन करता रहा। बिज़नसमैन ने एक्ट्रेस को धमकी दी कि यदि वह उनसे बात नहीं करेंगी तो इसका परिणाम उनके बेटे को झेलना पड़ सकता है। थाने में दर्ज मामले के अनुसार आरोपी का असली नाम नाम मोहम्मद सरफराज एहसान उर्फ अमर खन्ना है पीड़ित अभिनेत्री  जीनत अमान ने आरोप लगाया था कि सरफराज ने उनके घर के परिसर में आकर सिक्योरिटी गार्ड से बदतमीजी और मारपीट की और जीनत को भी देख लेने की धमकी दी। इतना ही नहीं आरोपी मोहम्मद सरफराज  पिछले कुछ दिनों से अभिनेत्री के व्हाट्सएप पर भी अश्लील मैसेज भेज रहा था।खबरों के अनुसार सरफराज मानसिक रूप से परेशान है और सरफराज पर बांगुर नगर में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं

 

 

 

 

ऐसे मनाया कंगना ने 31 वां जन्मदिन

मनोरंजन – अपने जबरदस्त अभिनय के कारण लोगों के दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौट का आज 31 वां जन्मदिन है बॉलीवुड की क्वीन के नाम से मशहूर कंगना रनौट ने अपना ये जन्मदिन एक अनोखे अंदाज में और खास तरीके से मनाया । दरअसल कंगना ने अपने 31 वें जन्मदिन पर 31 पौधे  लगा कर अपने जन्मदिन को मनाया है कंगना ने ये 31 पौधे अपने घर के बाहर लगाए हैं कंगना ने अपने जन्मदिन को अपने परिवार के साथ मनाने का फैसला किया और अपने मनाली में बने नये घर में गृह प्रवेश के बाद कंगना परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बीता रहीं हैं कंगना बॉलीवुड की लौती एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो अपने काम  और अभिनय के चलते इंडस्ड्री में अलग पहचान बना पाई हैं अपने बेबाक अंदाज और सही गलत को परख कर फैसला लेने वाली कंगना हमेशा से ही अपने फैंस को प्रभावित करने में कामयाब रहीं है । कामयाबी की रेस में आज कंगना का नाम बॉलीवुड की बड़ी अदाकारों में आता है बता दें की कंगना ने अपने करियर की शुरुआत हिमाचल प्रदेश के मंडी से शुरु की थी जिसके बाद वो दिल्ली आई और अब मुम्बई की बॉलीवुड क्वीन बन चुकी हैं कंगना रनोट ने ‘गैंगस्टर (2006)’ फिल्म से करियर की शुरुआत की थी कंगना को इस फिल्म को पाने के लिये  उन्हें 20 ऑडिशन देने पड़े थे, और दिलचस्प यह कि फिल्म के डायरेक्ट अनुराग बसु से उनकी मुलाकात एक कैफे में हुई थी। 2008 में वे मधुर भंडारकर की ‘फैशन’ में नजर आईं और इस फिल्म में उनके रोल ने उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया।लेकिन इस शुरुआत में उन्हें अपने बालों की वजह से काफी आलोचनाओँ का सामना करना पड़ा था लेकिन कंगना ने इन आलोचनाओं का डट कर सामना किया और अपनी मेहनत से बॉलीवुड़ में अपनी खास जगह बना ली । कंगना रनोट से जुडी एक बात उन्हें और अभिनेत्रियों से अलग करती हैं और वह यह की कंगना  को पुरस्कार समारोहों में जाना कतई पसंद नहीं है और वे सेट पर समय पर पहुंचने के लिए पहचानी जाती हैं । वहीं अगर कंगना रनोट के शौक की बात की जाए तो कंगना को योग करना पोएट्री लिखना कुकींग करना और बुक रीडिंग करने का भी शौक है

 

 

AAP के 20 विधायकों की किस्मत का आज होगा फैसला

दिल्ली- दिल्ली की आम आदमी पार्टी के लिये आज का दिन ऐतिहासिक हो सकता है क्योंकि आज ‘आप’ सरकार के 20 विधायकों को लाभ के पद पर होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया था जिसके खिलाफ दायर याचिका पर आज फैसला आने की संभावना है। आपको बता दें इन सभी विधायकों को संसदीय सचिव नियुक्त किया गया था जिसके चलते इन पदों पर बैठे विधायकों को  अयोग्य करार कर उनके विधायक के पद से बरखास्त कर दिया था

यहां आपको यह भी जानना जरुरी है की न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति चंद्र शेखर की पीठ ने 28 फरवरी को इस मामले में सुनवाई पूरी कर ली थी जिसके बाद कहा गया था कि इस पर फैसला बाद में सुनाया जाएगा। इन सब के बाद इस मामले में अदालत ने  विधायकों, चुनाव आयोग और अन्य पक्षों की भी दलीलें सुनी थीं। सुनवाई के दौरान विधायकों ने अदालत से कहा था कि कथित रूप से लाभ का पद रखने पर उन्हें अयोग्य ठहराए जाने का आयोग का आदेश नैसॢगक न्याय का पूरा उल्लंघन है क्योंकि उन्हें आयोग के सामने अपनी स्थिति स्पष्ट करने का मौका नहीं दिया गया। आज हाईकोर्ट जो भी फैसला इन 20 विधायकों को लेकर करेगी वह दिल्ली की राजनीति के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इसी फैसले से यह तय होगा कि आने वाले महीनों में दिल्ली में 20 सीटों पर उपचुनाव होंगे या नहीं। अब देखना है कि आप विधायकों को राहत मिलती है या उन्हें दोबारा चुनाव के लिए मैदान में उतरना पड़ेगा।