Sunday, October 6, 2024
spot_img
Home Blog Page 1435

जेईई मेन के एडमिट कार्ड हुए इशू, यहां से कर सकते हैं डाउनलोड़

शिक्षाजॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन का एडमिट कार्ड आ गया हैं। उमीदवार एडमिट कार्ड को ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in  पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। और उम्मीदवारों को कोई दिक्कते ना आए। इसके लिए जेईई की तरफ से सभी वर्किंग डेज पर हेल्पिंग लाईन सुबह 9 बजे से शाम को 5.30 बजे तक खोली जाएंगी । इस हेल्पलाइन के सभी फोन नंबर वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया  गए हैं।  जेईई मेन के लिए 8 अप्रैल, 2018 को परीक्षा आयोजित की जाएगी। और इसके अलावा ऑनलाइन परीक्षा 15 और 16 अप्रैल, 2018 को होगी। जो उम्मीदवार जेईई मेन परीक्षा पास करने मे सफल रहेंगें। उन्ह उम्मीदवारों को आईआईटी दाखिले की प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस देने का मौका मिलेगा। और इसके साथ ही उम्मीदवारों को आईआईटी, एनआईटी और ट्रिपल आईटी में प्रवेश के लिए 12वीं में 75 फीसदी अंक लाना अनिवार्य हैं। एडमिट कार्ड डोएनलोड करने के बाद अगर किसी भी चीज़ की दिक्कत आती हैं। जैसे की नाम मे गड़बड़ हो। या डेट ऑफ़ बर्थ मे कुछ चेंजेस हो। सेंटर का नाम हो। कोई भी परेशानी हो तो घबराने की कोई बात नहीं हैं। उम्मीदवारों के लिए खास हेल्पिंग डेस्क 9 बजे से 5:30 तक खुला रहेगा।जो इन परेशानीयों को ठिक करने में आपकी मदद करेगा । उम्मीदवार जिस वक्त चाहें फोन कर किसी भी तरह की जानकारी हासिल कर सकते हैं ।

वी के जैन के इस्तीफे से आम आदमी पार्टी को लगा बड़ा झटका

राजनीति – मुख्यमंत्री केजरीवाल के करीबी, सलाहकार और सरकारी गवाह वीके जैन ने इस्तीफा दे दिया हैं। अनुमान लगाया जा रहा हैं की  मुख्यमंत्री आवास पर हुए अंशु प्रकाश के साथ थप्पड़ कांड के कारण वीके जैन ने इस्तीफा दे दिया हैं। अंशु प्रकाश के साथ थप्पड़ कांड के तुरंत बाद पुलिस ने वीके जैन से पूछताछ की थी। जिस में मुख्यमंत्री आवास में हुए मुख्य सचीव  अंशु प्रकाश के साथ हुए थप्पड़ कांड का पर्दाफाश हुआ था। थप्पड़ कांड के बाद से केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन हफ्ते भर की मेडिकल छुट्टी पर चले गए थे। बताया जा रहा है कि उन्‍होंने अपना इस्‍तीफा मुख्‍यमंत्री ऑफिस में सौंप दिया है और इसकी एक कॉपी उपराज्‍यपाल को भी भेज दी हैं। वीके जैन ने दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) के सीईओ पद से अवकाश प्राप्त होने के बाद पिछले साल सितंबर में सीएम के सलाहकार नियुक्‍त किया गया था। सूत्रों के अनुसार वीके जैन ने इस्तीफा परीवार की सलाह और अपनी मर्जी के चलते दिया हैं। उन पर किसी का कोई दबाव नहीं हैं। लेकिन बात यहां खत्म नहीं होती क्योकि थप्पड़ काड़ के चलते केजरीवाल सरकार पर से लोगो का भरोसा उठ गया है। जिस तरह एक मछली पुरे तालाब को गन्दा करती हैं। उसी तह इस कथित थप्पड़ कांड के चलते आम आदमी पार्टी की  छवि  कहीं ना कहीं खराब जरुर हो गयी हैं। लोगों का  तो सरकार से कुछ हद तक भरोसा भी उठ गया  है। जिसका सिधा उदाहण  केजरीवाल के खास और करीबी  सलाहकार वीके जैन के  इस्तीफा को भी माना जा रहा है ।जिसके बाद अब केजरीवाल सरकार के सलाहकार का पद रिक्त हो गया है । अब देखना यह होगा की उनकी जगह सलाहकार की कुर्सी कोन संभालेगा।

नीट रजिस्ट्रेशन की तारिक बड़ी,उम्मीदवारों में खुशी का माहौल

शिक्षा – केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने एमबीबीएस और बीडीएस में एडमिशन पाने के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा नीट (NEET-2018) के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 12 मार्च कर दिया है। पहले रजिस्ट्रेशन कराने की आखरी तारिक 9 मार्च थी।पर अब 12 मार्च कर दी गई हैं। कभी आधार कार्ड, कभी कोई वजह से उम्मीदवारों को काफी दिक्कते हो रही थी। पर सरकार ने उम्मदवारो की अब सारी परेशानी हल कर दी हैं। अब उन्हें आधार कार्ड की खास जरुरत नहीं हैं। अब उम्मीदवार कोई भी पहचान पत्र इस्तेमाल कर सकते हैं। और साथ ही जो उम्मीदवार पहले रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाए थे। उनके लिए राहत भरी बात होगी। पहले किसी वजह से उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाए थे। वो काफी दुखी भी थे। पर जैसे ही डेट आगे बड़ा देने का फैसला आया उम्मीदवारो ने ख़ुशी की साँस ली। 12 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवार इसकी फीस 13 मार्च 2018 की रात 11.50 बजे तक ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। इसके अलावा जिन उम्मीदवारों को अपने आवेदन में कुछ सुधार करने हैं।  उनके लिए 15 मार्च से लेकर 17 मार्च तक वन टाइम करेक्शन विंडो खुली रहेगी। NEET की परीक्षा 6 मई को होनी है।

ऊर्जा मंत्रालय द्वारा इ-वाहन पर लगी मोहर

विविध- वायु प्रदूषण के भीषण प्रकोप  के चलते ऊर्जा मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया हैं। ऊर्जा मंत्रालय ने सरकारी विभागों को एनसीआर मे इ-वाहन का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया हैं। और जानकारी दी की कुछ जगह पर चार्जिंग पॉइंट भी जल्द लगवाए जाएंगे। इस प्लान के सफल होने से काफी राहत मिलेंगी। वायु प्रदूषण भी कम हो जायगा। और कोई परेशानी भी नहीं होगी। पेट्रोल और डीजल वाले वाहन काफी प्रदूशन फैलाते हैं। जब इ-वाहन सभी द्वारा इस्तेमाल किया जायगा। तो वायु प्रदूषण से काफी हद तक निजाद मिलेगी। ऊर्जा मंत्री आर के सिंह द्वारा विभिन्न मंत्रालयों को लिखे पत्र में कहा गया है कि केंद्र सरकार ने बड़े पैमाने पर इ-वाहन का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। और कहा की मंत्रीओ को निजी जगह पर जाने पर इ-वहान का इस्तेमाल करना चाहिए। इस से काफी फायदे होंगे जैसे की पर्यावरण भी इस से सुरक्षित रहेगा। कोई वायु प्रदूषण  नहीं होगा। कुछ समय पहले एनसीआर में वायु प्रदूषण  के चलते लोगो को तकलीफ भी हुई थी। काफी लोगो का स्वस्थ भी खराब हुआ था। कुछ लोगो की जान भी गयी थी। इसी लिए ऊर्जा मंत्रालय  ने 2030 तक 30% इ-वाहन चलाने का प्लान बना रखा हैं। जो की सफल होता भी दिखाई दे रहा हैं। ऊर्जा मंत्रालय ने 10000 इ-वाहन का आर्डर भी दे दिया हैं।

महानायक अमिताभ बच्चन इस गलती की वजह से हुए ट्रोल !

मनोरंजन- हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन की पुरे विश्व में अलग ही पहचान हैं। अमिताभ बच्चन सारी पीढियों के फैंस को पसंद आते हैं। जब भी हिंदी सिनेमा के महानायक का नाम आत हैं। तो अमिताभ जी का नाम सबसे ऊपर आता है  क्योंकी अमिताभ बच्चन लेेजेंड हीरो हैं । न ही उनके जैसा कोई है और न ही कभी होगा। लेकिन हाल ही मे महा नायक अमिताभ बच्चन ट्विटर पर ट्रोल हो गए। अमिताभ बच्चन द्वारा ट्वीटर पर किए गए एक पोस्ट किया जिसके बाद क्रिकेट प्रशंसको ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। अमिताभ बच्चन  ने हाली मे महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका से मिली जीत को लेकर एक पोस्ट किया था। पर उन्होंने  दक्षिण-अफ्रीका की जगह ऑस्ट्रेलिया लिख दिय था। इस वजह से वो ट्रोल हो गए। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका क खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज जीत कर इतिहास रचा हैं। भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज 2-1 के अंतर से जीती थी। बाद में महिला टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी दक्षिण अफ्रीका को 3-1 से मात दी थी। इसी वजह से बच्चन जी ने ट्वीट कर भारतीय महिला टीम को बधाई दी थी। पर गलती से साउथ-अफ्रीका की जगह ऑस्ट्रेलिया लिख बैठे। फिर क्या था ट्वीटर युजर्स ने जमकर उन्हें ट्रोल किया। किसी ने क्खा की आपको फ्यूचर देखना आ गया। तो किसी ने कहा की आपका धन्यवाद बताने के लिए की ऑस्ट्रेलिया से इंडिया जीत जाएगी। तो किसी ने कखा आपको भविष्य मणि आ गयी हैं। इसके कुछ वक्त बाद बच्चन जी ने अपने ट्वीट पर खेद जताया। और कहा माफ करे गलती से ऑस्ट्रेलिया लिख दिया था चुकि साउथ-अफ्रीका था।