Tuesday, April 30, 2024
spot_img
Homeअन्यनीट रजिस्ट्रेशन की तारिक बड़ी,उम्मीदवारों में खुशी का माहौल

नीट रजिस्ट्रेशन की तारिक बड़ी,उम्मीदवारों में खुशी का माहौल

शिक्षा – केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने एमबीबीएस और बीडीएस में एडमिशन पाने के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा नीट (NEET-2018) के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 12 मार्च कर दिया है। पहले रजिस्ट्रेशन कराने की आखरी तारिक 9 मार्च थी।पर अब 12 मार्च कर दी गई हैं। कभी आधार कार्ड, कभी कोई वजह से उम्मीदवारों को काफी दिक्कते हो रही थी। पर सरकार ने उम्मदवारो की अब सारी परेशानी हल कर दी हैं। अब उन्हें आधार कार्ड की खास जरुरत नहीं हैं। अब उम्मीदवार कोई भी पहचान पत्र इस्तेमाल कर सकते हैं। और साथ ही जो उम्मीदवार पहले रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाए थे। उनके लिए राहत भरी बात होगी। पहले किसी वजह से उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाए थे। वो काफी दुखी भी थे। पर जैसे ही डेट आगे बड़ा देने का फैसला आया उम्मीदवारो ने ख़ुशी की साँस ली। 12 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवार इसकी फीस 13 मार्च 2018 की रात 11.50 बजे तक ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। इसके अलावा जिन उम्मीदवारों को अपने आवेदन में कुछ सुधार करने हैं।  उनके लिए 15 मार्च से लेकर 17 मार्च तक वन टाइम करेक्शन विंडो खुली रहेगी। NEET की परीक्षा 6 मई को होनी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments