बवाना कॉमर्स ऑफ चेम्बर पर कारोबारियों ने ली कामयाबी की क्लास

आप अपनी कार्य करने की  क्षमता को दोगुना कर सकतें है –कामयाबी की बुलंदियों को छू सकतें है –आप अपने कारोबार को उतनी ही आसानी से चला सकतें है जितनी आसानी से आप अपनी गाड़ी चलते है –जरूरत है तो केवल अपनी  छुपी हुयी शक्तियों को पहचानने की –बाहरी दिल्ली के बावन इंडस्ट्रियल एरिया में चल रही इस क्लास में कारोबारियों को  यही समझाया जा रहा है –बवाना चैम्बर  ऑफ़ इंडस्ट्रीज के ऑफिस में दो घंटे तक चली इस क्लास में  अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पर्सनेल्टी डेवेलपमेंट ट्रेनर राकेश आर्य जामवंत को भूमिका में नजर आये –इन्हे भी हनुमान की तरह अपनी शक्तियों का अहसास हुआ तो ये उत्साह उम्मीद और ऊर्जा से भरे नजर आये –राकेश आर्य ने  जब कारोबारियों को कामयाबी के मन्त्र बताएं तो सब यह मान भी गए की यह वाकई इतना मुश्किल भी नहीं–बवाना चैम्बर्स ऑफ़ इंडस्ट्रीज द्वारा आयोजित  इस क्लास का मकसद भी यही था —

1 टिप्पणी
  1. Vijay Bhardwaj कहते हैं

    Great we provide job & staff in Narela Bawana rai Kundli
    Vijay Bhardwaj
    09212273999
    09311273999

टिप्पणियाँ बंद हैं।