प्रोपर्टी करोबार के जरिये जनसेवा करते है महेश पाठक
यदि कोई शख्स प्रोपर्टी करोबार को भी जनसेवा का जरिया बना ले तो उसे करोबार में तो कामयाबी मिलती ही है साथ ही जनता में भी लोकप्रियता मिलती है। बाहरी दिल्ली के किराड़ी निवासी एवं भाजपा नेता महेश पाठक भी ऐसा ही नाम है। देवभूमि उत्तराखंड मूल के निवासी सेना से सेवानिवृत पफौजी के पुत्रा महेश पाठक लोगों को आशियाना दिलाने में ही मदद नहीं करते बल्कि पूरी ईमानदारी के साथ उन्हें सही जगह पर प्रोपर्टी निवेश की सलाह भी देते है। यही वजह है कि उन पर लोगों का विश्वास ऐसा बन गया है कि उनके दपफ्तर पर लोगों का आना जाना लगा रहता है।