Friday, September 13, 2024
spot_img
Homeअन्यशिक्षाद मंथन स्कूल में हुआ मेकून्स स्कूल का तरंग 2020 प्रोग्राम

द मंथन स्कूल में हुआ मेकून्स स्कूल का तरंग 2020 प्रोग्राम

ग्रेटर नॉएडा में गौर सिटी 2 में गैलैक्सी नॉर्थ एवेन्यू में स्थित ये मैकून्स किड्स अनप्लग्लड स्कूल है| पिछले साल की तरह इस साल भी एक एनउल फंक्शन का आयोजन किया गया| तरंग 2020 के नाम से आयोजित ये फंक्शन गौर सिटी में स्थित मंथन स्कूल के ऑडीटोरियम में किया गया| जिसमें मुख्य अतिथी के रूप में बीजेपी के नेशनल कमेटी मैंबर और अंडमान निकोबार के प्रभारी यतिंदर नागर मंथन स्कूल की प्रिंसिपल पूनम मेदीरत्ता, और मकून्स के को फाउंडर विजय अग्रवाल मौजूद रहे और सभी ने मकून्स के एनउल फंक्शन और उसकी फाउंडर मिसेज हेमा दूबे की जमकर तारीफ की| गौर सिटी 2 में स्थित मेकून्स स्कूल की फाउंडर हेमा दूबे ने कार्यक्रम की जानकारी देते बच्चों के लिए अपने प्यार को जाहिर किया|इस प्रोग्राम में हुक एंड क्रुक डांस स्टूडियो के बच्चों ने भी खूब जलवे बिखेरे और जिस तरह से टीचर्स और बच्चों का स्टेज और उसके नीचे तालमेल दिख रहा था वो ये बताने के लिए काफी है कि गौर सिटी में स्थित मेकून्स किड्स स्कूल में कैसे शिक्षक बच्चों को आगे बढ़ा रहे हैं और आखिर में अवॉर्ड सेरेमनी से सभी पैरेंट्स और बच्चों को प्रत्साहित भी किया गया |

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

Comments are closed.

Most Popular

Recent Comments