Monday, September 9, 2024
spot_img
Homeअन्यदिल्ली में रेल  हादसा , मालगाड़ी के 11 डब्बे पलटे , 3 की...

दिल्ली में रेल  हादसा , मालगाड़ी के 11 डब्बे पलटे , 3 की मौत  खबर 

-दिल्ली में रेल  हादसा , मालगाड़ी के 11 डब्बे पलटे  ,

3 की मौत  खबर -3 जखीरा के पास हुआ हादसा ,

कई लोगों के बाज़ होने की आशंका – मोड़ पर बैलेंस बिगड़ने से पलते डब्बे।  

-दमकल , रेलवे और पुलिस विभाग की टीम मौके पर 

बॉबी मिश्रा –

दिल्ली के सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के नजदीक जखीरा अंडरपास के पास अभी खुश देर पहले एक मालगाड़ी के 11 डब्बे पटरी से पलट गए।  जिस जगह यह हादसा हुआ उसके नजदीक झुग्गी बस्ती भी है।  अचानक हुए इस हादसे से वे अभी लोग दहशत में है।  खबर है की इस हादसे में 3 लोगों मौत हो गयी और और कई लोगों के दबाज़ होने की आशंका है।  पुलिस प्रशासन , दमकल विभाग , और रेल प्रशासन की टीम मौके पर है और रहत कार्य में लगी है।इस मालगाड़ी में स्टील के बड़े बड़े और भारी रोल लदे हुए थे , जिस जगह यह हादसा हुआ वहां रेल पटरी में मोड़ है , ज्यादा वजह , स्पीड , और मोड़ होने की वजह से  बैलेंस बिगड़ी गया और 11 डब्बे पटरी से उतर गए। रेल प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments