Saturday, October 5, 2024
spot_img
Home Blog Page 1448

मयंक अग्रवाल को अब भी है टीम इंडिया का इंतजार

0

यूं तो टीम इंडिया में नये बल्लेबाजों और गेंदबाजों का आना लगातार बना ही रहता है और टीम इंडिया भी खास खिलाड़ियों को समय-समय से चुनती रहती है लेकिन इन सबके बीच  कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का टीम इंडिया में चुने जाने का इंतजार लंबा होता जा रहा है.बात अगर इस वक्त के  मौजूदा घरेलू सत्र की करें तो तीन प्रारूपों में अब तक 2051 रन बनाने वाले 27 साल के इस क्रिकेटर को श्रीलंका में होने वाली त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया.अब इसके पिछे क्या कारण है ये तो बीसीसीआई ही बेहतर जानती है लेकिन राष्ट्रीय टीम से अनदेखी की निराशा को भुलाकर मंगलवार को दिल्ली के फिरोज शाह ग्राउंड पर विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में सौराष्ट्र के खिलाफ उतरेंगे. 50-50 ओवरों के इस मैच में मयंक ज्यादा से ज्यादा रन बटोरकर अपने रिकॉर्ड को और पुख्ता करना चाहेंगे.2017-18 सीजन में मयंक ने रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक 1160 रन बनाए. सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में उनका बल्ले से 258 रन निकले और इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन की बदौलत कर्नाटक की टीम फाइनल तक पहुंच चुकी है.

नागालैंड में अब तक 67% , मेघालय में 46.83% वोटिंग के साथ हुआ मतदान!

देश – मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग मंगलवार सुबह से ही  जारी रही  । इन दोनों राज्यों में विधानसभा की कुल 60-60 सीटें हैं। लेकिन जानकारी के अनुसार  दोनों राज्यों की 59-59 सीटों पर मतदान किया जा रहा है। इसकी एक वजह है की मेघालय के विलियमनगर से एनसीपी के उम्मीदवार जोनाथन एन संगमा की आईईडी ब्लास्ट में मौत हो गई थी जिसके कारण  यहां चुनाव को रद्द कर दिया गया है। तो वहीं दुसरी ओर नागालैंड में नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के चीफ नेफियू रियो को कोहिमा जिले के उत्तर अंगामी-2 विधानसभा क्षेत्र से निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गया था। वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हुई थी। चुनाव आयोग की माने तो  नागालैंड में दोपहर 3 बजे तक 67 फीसदी मतदान हो चुका है जो की एक अच्छा फिसद है। वहीं मेघालय में दोपहर 3.30 बजे तक 46.83 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है।

श्रीदेवी का अनिल कपूर के संग आखरी डांस

दिल्ली– बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस श्रीदेवी के निधन से पूरा देश सदमे में है । दुबई से उनके पार्थिव शरीर को भारत लाने की कानूनी प्रक्रियाएं चल रही हैं । उम्मीद की जा रही है कि आज उनका पार्थिव शरीर देश लाया जा सकेगा ।  लेकिन श्रीदेवी की मौत से पहले वो अपने भांजे मोहित की शादी में  अनिल कपूर के संग आखरी  बार डांस करती हुई नजर आई  । भांजे की शादी के जश्न में डूबे अनिल कपूर को उस वक्त अंदाजा भी नहीं होगा कि ये उनका श्रीदेवी के साथ आखिरी डांस होगा । अनिल कपूर श्रीदेवी के पति बोनी कपूर के छोटे भाई हैं । अनिल और श्रीदेवी ने साथ  कई हिट फिल्मों में काम कर चुके है। जिसमें से मिस्टर इंडिया  ,लम्हे  जुदाई  और लाडला काफी चर्चीत रहीं  ।दोनों की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर काफी पंसद की जाती थी. उन्होंने 12 फिल्मों में साथ काम किया है । अक्सर दोनों को फैमिली फंक्शन में साथ देखा जाता था । लेकिन श्रीदेवी के करियर में एक मौका वो भी आया जब उन्होंने अनिल कपूर के साथ काम करने से इनकार कर दिया । अनिल कपूर बोनी कपूर के भाई हैं । श्रीदेवी ने बोनी कपूर से शादी की थी । चार वर्ष की आयु में बॉलीवुड में प्रवेश करने वाली श्रीदेवी को ‘मिस्टर इंडिया’, ‘नगीना’, ‘सदमा’, ‘चालबाज’, ‘चांदनी’, ‘खुदा गवाह’ जैसी हिंदी और अन्य भाषाओं की कई फिल्मों में अदाकारी करने के लिए जाना जाता है । ‘पद्मश्री’ अभिनेत्री ने 15 साल बाद 2012 में ‘इंग्लिश विग्लिश’ से बॉलीवुड में वापसी की थी । एक्ट्रेस के मौत की खबर से फिल्म जगत सदमें में है । सोशल मीडिया पर सेलेब्स और फैंस अपनी चहेती एक्ट्रेस के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं । श्रीदेवी की सोशल मीडिया पर कई अनदेखी तस्वीरें ट्रेंड हो रही हैं । जिसमें उनके बचपन की कई तस्वीरें शामिल हैं।

गुमशुदा जेएनयू छात्र की माँ ने प्रधानमंत्री से किऐ सवाल

दिल्ली- एक माँ का सवाल हैं, की कहा हैं मेरा बेटा । मां का लाडला नजीब इतने महीनों से अपने परिवार से दूर है ।16 महीनों से गुमशुदा जेएनयू छात्र नजीब अहमद आखिर कहां हैं, उनके साथ क्या हुआ? क्या नजीब के साथ कोई अनहोनी हुई है? और अगर हां तो फिर गुनहगारों को अब तक पकड़ा क्यों नहीं गया? ये वो सवाल हैं जिनके जबाव टटोलने के लिए नजीब की मां फातीमा नफीस सीबीआई दफ्तर का चक्कर लगा रही हैं । जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के गुमशुदा छात्र नजीब अहमद को तलाशने में जांच एजेंसी के रवैये से नाराज छात्रों ने दिल्ली में सीबीआई हेडक्वार्टर पर सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया । दरअसल नजीब 16 महीनों से गायब हैं। पहले दिल्ली पुलिस नजीब की छानबीन कर रही थी और अब यह मामला सीबीआई के पास है, लेकिन दोनों अभी तक कोई सुराग नही निकाल पाई हैं। नजीब की मां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी अपील की है कि उनके बेटे को ढूंढने में ढील बरतने वाली सीबीआई पर वह एक्शन लिया जाऐ,और अगर उनके बेटे को जल्द नहीं ढूंढा गया तो वह दिल्ली के हर सड़क पर प्रदर्शन करेंगी, अब शांत नहीं बैठेंगी ।

रोष में आए मनीष सिसोदिया,उपराज्यपाल को पत्र लिख की IAS अधिकारीयों पर सख्ती की मांग

दिल्ली – डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने LG से मांग करते हुए कहा की  मीटिंग में ना आने वाले IAS अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जानी चहिए ।एक ओर दिल्ली सरकार में मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट और बदसलूकी के आरोप की पुलिस  अभी जांच कर रही है, तो दुसरी ओर सचिवालय में नौकरशाहों और मंत्रियों के बीच तनाव खत्म होने का नाम ही नही ले रहा है। मनीष सिसोदिया ने आईएएस अधिकारियों द्वारा अहम बैठकों में हिस्सा ना लेने की शिकायत करते हुए एलजी अनिल बैजल को चिट्ठी लिखी है। सोमवार को डिप्टी सीएम और मंत्रियों की ओर से बुलाई गई विभागीय मीटिंग्स में कोई वरिष्ठ अधिकारी शामिल नहीं हुए । सिसोदिया ने बैजल को शिकायत पत्र में गत 24 फरवरी को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में कैबिनेट की मीटिंग का भी जिक्र किया है । सिसोदिया ने साफ किया है कि एलजी बैजल के साथ मीटिंग में यह आश्वासन दिया गया था कि अधिकारी मीटिंग अटेंड करेंगे । वहीं यह भी आश्वासन दिया था कि इस समस्या के समाधान करने में राजनिवास के साथ-साथ चुनी हुई सरकार की तरफ से भी प्रयास किया जाएगा । बावजूद इसके टॉप अफसर मीटिंग में बुलाने के बाद भी नहीं आ रहे हैं । सिसोदिया ने एलजी के सामने कई ऐसे मुदे रखे। दिल्ली सरकार की पूरी टॉप ब्यूरोक्रेसी और अहम पदों पर बैठे अधिकारी कोई समझौता करने को तैयार नहीं हैं, जब तक मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम सार्वजनिक तौर पर चीफ सेक्रेटरी से माफी नहीं मांग लेते । जब तक दिल्ली सरकार में गरमा गरमी बनी रहेंगी।