Saturday, October 5, 2024
spot_img
Home Blog Page 1454

सूरजकुंड मेला देखने पहुँची केन्द्रीय मंत्रियों की पत्नियां

 फरीदाबाद – सूरजकुंड मेला इन दिनों अंतिम पडाव में है मेले में अंतिम वीकंड यानि कि शनिवार और रविवार ही बचे हैं, मेले की लोकप्रियता को देखकर और सुनकर केन्द्रीय मंत्रालय में मंत्रियों की पत्नियां भी अपने आपको मेले में आने से नहीं रोक पाई और लगभग आधा दर्जन मंत्रियों की पत्नियां अपनी संग सहेलियों को लेकर मेले में पहुंच गई। बता दें कि जे पी नड्डा, चैधरी वीरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, संजीव बालियान सहित कई मंत्रियों की पत्नी आज अपनी सखियों सहित सूरजकुंड में पहुंची, जहां उनका स्वागत हरियाणा के केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने किया। सभी सखियों ने एक साथ पहले मेले में उत्तर प्रदेश का अपना घर देखा और वहां मथुरा से आये राधा कष्ण के साथ फोटो भी करवाई, मेले में आगे बढते ही सभी सहेलियों ने हरियाणा के अपना घर की सभी देशी वस्तुओं की निरीक्षण किया और फिर हरियाणवी पगडी बंधवाकर जमकर फोटो करवाये। मेले की झलक सभी संग सखियों के लिये सहीं खत्म नहीं हुई, इसके बाद बडी चैपाल पर सभी ने किर्गिस्तान की छोटी – छोटी बच्चियों की सांस्कतिक प्रस्तुति का आनंद लिया और जमकर तालियां बजाई।मेले में घूमने आई केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र सिंह की पत्नी और उचाना से विधायक प्रेमलता ने बताया कि मेले की देश में ही नहीं पूरी दुनियां जबरदस्त लोकप्रियता है जिसके चलते वो आज अपनी सहेलियांें के साथ मेले में पहुंची है, उनके साथ दक्षिण क्षे़त्र, हिमाचल और उत्तर प्रदेश की संग सखियां यानि कि अन्य केन्द्रीय मंत्रियों की पत्नियां भी आई हुई हैं। वहीं उन्होंने कहा कि मेले के बारे मे जितना उन्होंने सुना था उसे कहीं ज्यादा आकर देखा है।

घाटे में आया एयरवेज, मुनाफे में आई 46 प्रतिशत की कमी

0

देश – चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही मेंविमान ईंधन की कीमत बढ़ने से  जेट एयरवेज का शुद्ध मुनाफा 45.86 प्रतिशत घटकर 165.25 करोड़ रुपए रह गया। इससे पहले  पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 305.20 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। बुधवार को कंपनी के निदेशक मंडल की हुई बैठक में वित्तीय परिणामों को मंजूरी दी गई। आलोच्य तिमाही के दौरान राजस्व 6.88 प्रतिशत बढ़कर एक साल पहले के 5,940.63 करोड़ रुपए की तुलना में 6,349.34 करोड़ रुपए पर पहुँच गया।

 

इस दौरान कुल व्यय भी 6,184.09 करोड़ रुपए रहा जो पिछले वित्त वर्ष के 5,635.43 करोड़ रुपए के मुकाबले 9.74 प्रतिशत अधिक है। विमान ईंधन के मद में कंपनी का व्यय 28.78 फीसदी बढ़ा जिससे उसका मुनाफा प्रभावित हुआ है।1 दिसंबर 2016 को समाप्त तिमाही में इस मद में 1,428.89 करोड़ रुपए खर्च किये थे जो अक्टूबर-दिसंबर 2017 के दौरान बढ़कर 1,840.08 करोड़ रुपए पर पहुँच गया।

एेसा होगा साल का पहला सूर्य ग्रहण

0

दिल्ली – वीरवार को साल 2018 का पहला सूर्यग्रहण लगेगा जो आधी रात से शुरु हो  जाएगा । लेकिन यह सूर्यग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा । ज्योतिषियों के अनुसार आमतौर पर ग्रहण के सूतक का असर ग्रहण के कुछ घंटे बाद तक भी रह सकता है। मान्यताओं के अनुसार सूतक काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है।आपको बता दें यह ग्रहण रात 12 बजकर 25 मिनट पर शुरू होगा जो कि 16 फरवरी की सुबह चार बजे तक चलेगा। हालांकि यह ग्रहण राकत में पड़ने से भारत में किसी प्रकार का खतरा नहीं है लेकिन इसका असर आपकी राशि पर जरूर पड़ेगा।

 किस राशि पर पड़ेगा कितना असर

1. मेष राशि: ज्योतिष के अनुसार ग्रहण के प्रभाव से आपके जीवन में सुख संसाधनों की वृद्धि के संकेत है।

2.वृष राशि: ग्रहण के वजह से सूर्य आपकी राशि से चतुर्थ स्थान यानि सुख भाव में होंगे। लेकिन आपको आर्थिक परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है।

3. मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले अपनी वाणी में नियंत्रण रखें।

4. कर्क राशि: सूर्यग्रहण के कारण आपको आर्थिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

5.सिंह राशि: आपके लिए यह समय चुनौति पूर्ण रहेगा। आपको मानसिक और शारीरिक तौर पर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

6.कन्या राशि वालों को अचानक खर्चों का सामना करना पड़ेगा।

7. तुला राशि: तुला राशि वालों को धन लाभ हो सकता है लेकिन खर्च भी बढ़ेंगे।

8.वृश्चिक राशि वालों के कार्यक्षेत्र को प्रभावित करेगा सूर्यग्रहण।

9. धनु राशि वालों को सूर्यग्रहण के कारण अपने काम में ही ध्यान देना चाहिए।

10. मकर राशि के अष्टम भाव में ग्रहण होने से सेहत में सुधार के संकेत है।

11. कुंभ राशि वालों को दांपत्य व प्रेम जीवन के लिए कष्टप्रद रहेगा।

12.मीन राशि वालों को रोग व शत्रु राभय सताएगा।

माल्या की घर वापसी पर गहराया संकट, लंदन के हाईकोर्ट ने बढ़ाई मुश्किलें

0

दिल्ली-मनी लॉन्ड्रिंग में फंसे किंगफिशर के मालिक और भगोड़ा घोषित विजय माल्या को लंदन के हाईकोर्ट ने साप्ताहिक खर्च सीमा को 5,000 पौंड (4.5 लाख रुपये) से बढ़ाकर 18,325 पौंड (करीब 16 लाख रुपये) कर दिया है। माल्या की मुश्किल कम होने का नाम ही ले रही है, क्योंकि उनकी संपत्त‍ियों को फ्रीज करने का आदेश बरकरार है। ऐसे में माल्या को अपने खर्च जुटाना भारी पढ़ रहा है।टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार उनका एक हफ्ते का यह भत्ता ब्रिटेन के किसी स्कूल को पास करके हाल में निकले युवक की नौकरी के औसत सालाना वेतन के बराबर है।जानकारों का कहना है कि माल्या का लाइफस्टाइल काफी लग्जरी है, इसलिए अचानक उन्हें बेहद गरीबी में जीवन गुजारने को नहीं कहा जा सकता। इसके अलावा उन्हें मुकदमे पर भी अच्छी रकम खर्च करनी है। 62 साल के माल्या ने अपनी वैश्विक संपत्त‍ियों को फ्रीज करने के आदेश के खिलाफ आवेदन किया है।इस मामले में लंदन हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 16 और 17 अप्रैल को होगी। बेंगलुरू के डेट रिकवरी ट्रिब्यूनल (डीआरटी) ने बैंकों के आवेदन पर यह आदेश दिया था। 13 भारतीय बैंकों ने आवेदन किया था कि माल्या ने उनका 9,853 करोड़ रुपये का कर्ज नहीं चुकाया है।माल्या की संपत्त‍ि करीब 10,210 करोड़ रुपये की है. इसके अलावा बैंकों को माल्या से जुड़ी दो अन्य कंपनियों रोज कैपिटल वेंचस लिमिटेड और ऑरेंज इंडिया होल्ड‍िंग एसएआरएल के एसेट भी फ्रीज करने का आदेश मिल गया है। ऑरेंज इंडिया माल्या के फोर्स इंडिया फॉर्मूला वन टीम की स्वामी है। दरअसल भारत में धोखाधड़ी और मनी लांड्रिंग के आरोपों का सामना कर रहे माल्या इस समय ब्रिटेन में जमानत में हैं. वह मार्च 2016 में भारत से भागकर ब्रिटेन गए थे।

अरविंद केजरीवाल के ट्वीट की आईएएनएस ने खोली पोल

दिल्ली- दिल्ली सरकार और सीएम अरविंद केजरीवाल के कार्यकाल के तीन  साल पुरे हो गए है। इस मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सभी कैबिनेट मंत्रीयों ने  अपने काम का ब्यौरा दिया। ऐसे में आईएएनएस केजरीवाल की ट्वीट की पोल खोली है। जो केजरीवाल प्रधानमंत्री मोदी पर ट्वीट करने से थकते नहीं थे वही केजरीवाल आज मोदी पर अब ज्यादा व्यक्तिगत हमले नहीं करते है। न्यूज़ एजेंसी IANS के मुताबिक, केजरीवाल के ट्विटर पर 1.3 करोड़ फॉलोअर हैं। उन्होंने बीते 11 महीनों से एक भी बार मोदी शब्द ट्वीट नहीं किया है। उन्होंने मोदी का जिक्र करते हुए अपना पिछला ट्वीट 9 मार्च, 2017 को किया था, केजरीवाल ने 2016 में मोदी का जिक्र अपने ट्वीट में 124 बार व 2017 में 33 बार किया था। उन्होंने इन ट्वीट में प्रधानमंत्री पर हमला बोला था। पार्टी के नेताओं व राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि मोदी को लेकर ट्वीट में यह बदलाव आम आदमी पार्टी के  चुनावों में नुकसान के बाद किया गया है। केजरीवाल ने पहले के अपने कई ट्वीट्स में मोदी पर निशाना साधा था।इन ट्वीट्स में ‘मोदी ने दिल्ली में आपातकाल घोषित किया’, ‘तानाशाह मोदी सरकार’ और ‘क्या मोदी सरकार सेना विरोधी नहीं है’ आदि शामिल हैं।

मोदी को लेकर ट्वीट की वजह से आप को सबसे पहले पंजाब व गोवा फिर दिल्ली के नगर निगम चुनावों व 2017 के राजौरी गार्डन के उपचुनाव में नुकसान हुआ। आप प्रमुख ने अपने किसी भी ट्वीट को मोदी को उनके ट्विटर अकांउट पर 2017 व 2018 में अब तक कभी टैग नहीं किया है। साल 2016 में उन्होंने प्रधानमंत्री को आठ बार टैग किया था। अब अरविंद केजरीवाल ने  मोदी पर निजी तौर पर हमला करना बंद कर दिया. उन्होंने कहा,यह स्पष्ट है कि आप ने मध्यम वर्ग का विश्वास खो दिया और यदि वे दिल्ली में बने रहना चाहते हैं तो उन्हें विश्वास फिर से हासिल करने की जरूरत है।