Friday, October 4, 2024
spot_img
Home Blog Page 1456

तीन तलाक और अयोध्या विवाद पर चर्चा ,AIMPLB की बैठक का दूसरा दिन

दिल्ली – हैदराबाद मे आज बैठक की जएगी। जिसमे तीन तलाक पर चर्चा और अयोध्या विवाद समेत महत्वपूर्ण मुद्दों रखे जायेंगें।हैदराबाद में आज ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तीन दिवसीय बैठक के पहले ही दिन बाबरी मस्जिद को लेकर स्टैंड साफ कर दिया गया है। बोर्ड ने साफ कहा है कि वह अपने पुराने फसले पर वह कायम है और मस्जिद के लिए समर्पित जमीन न तो बेची जा सकती, न उपहार में किसी को दी जा सकती और ना ही इसे त्यागा जा सकता है। यहां नौ फरवरी से चल रही ये बैठक का एजेंडा तीन तलाक और अयोध्या जैसे विवाद पर चर्चा करना भी है।जिसके पहले ही दिन बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि विवाद स्पष्ट कर दिया गया कि मस्जिद के लिए समर्पित जमीन को ना तो बेचा जा सकता, न उपहार में दिया जा सकता और ना ही इसे त्यागा जा सकता है इस बैठक में एआईएमआईएम के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी मौजूद रहे। बोर्ड की तरफ से ये भी कहा गया है कि वह बाबरी मस्जिद पर बातचीत का हमेशा स्वागत करता है।अब बोर्ड को कोर्ट के फैसले का इंतजार है।बोर्ड की तरफ से एक ट्वीट में ये भी कहा गया है कि बाबरी केस आस्था का विषय नहीं है, बल्कि जमीन के मालिकाना का भी है और इस संबंध में कोर्ट का जो भी फैसला आएगा हमें वो स्वीकार होगा।

इस बैठक में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद तीन तलाक के खिलाफ लाए जा रहे कानून पर भी चर्चा की है।बोर्ड इस मसले पर भी अपनी राय साफ कर चुका है कि वह कानून के पत्र में नहीं है। हालांकि, एक बार में तीन तलाक को बोर्ड भी बुराई मानता है और इसके प्रति मुस्लिम समुदाय को जागरुक करने के लिए उसने रणनीति भी बनाई है।अब देखना होगा कि आज मीटिंग के दूसरे दिन बोर्ड की कोर कमेटी इन संवेदनशील मुद्दों पर क्या फैसला लेता है।

 

 

PADMAN Box Office Collection – शानदार कमाई के साथ ‘पैडमैन’ की शुरआत

मनोरंजन: फिल्म ‘पैडमैन’ लोगौं को काफी पसंद आ रही है। बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने वाली ये फिल्म पहले ही दिन 10 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है। अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पैडमैन’ फिल्म ‘पद्मावत’ की टक्कर पर है। दहाई का आंकड़ा आसानी से छू लिया है।. फिल्म ट्रेड एनलिस्ट रमेश बाला के ट्वीट के अनुसार अक्षय की फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर  अच्छा कलेक्शन किया है।फिलहाल अभी वीकेंड के दो दिन बचे हुए हैं, जिसमें अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल सकता है। अक्षय कुमार की यह फिल्म पहले गणतंत्र दिवस से मौके पर 25 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन ‘पद्मावत’ की रिलीज डेट टकराने के वजह से उन्होंने यह तारीख 9 फरवरी तक बढ़ा दी थी।

फिल्म की दमदार कहानी और अक्षय कुमार की एनेर्जेटिक एक्टिंग की वजह से लोगों में सैनेटरी नैपकीन को लेकर जागरुगता भी देखने को मिली है। भले ही पहले दिन पिछली फिल्मों की अपेक्षा इस फिल्म ने धांसू शुरूआत नहीं दे सकी हो, लेकिन दर्शकों का दिल उन्होंने जरूर जीत लिया है। अक्षय कुमार ने सामाजिक विषय पर जो मैसेज लोगो तक पोहचा है।लोग इससे जागरूक हुए है। देखना होगा कि साल 2018 की दूसरी 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्म कब तक बन पाती है, क्योंकि ‘पद्मावत’ एक हफ्ते के भीतर ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई थी.. ‘पैडमैन’ में अक्षय कुमार उसी अरुणाचलम की भूमिका निभा रहे हैं लेकिन किरदार का नाम है लक्ष्मी. पैडमैन की कहानी मध्यप्रदेश की पृष्ठभूमि पर बसी है और दिखाया गया है कि देश की महज़ 12% महिलाएं ही पैड का उपयोग करती हैं और जो बची हैं वो गंदे कपड़े, पत्ते और राख का उपयोग करती हैं।

8 साल की बच्ची का रेप, एसपीओ गिरफ्तार

0

 जम्मू – लड़कियों के साथ बलात्कार और अपरहण के मामले रोज़ ही सामने आते है।ऐसे ही जम्मू कश्मीर  के कठुआ जिले में पिछले महीने ही आठ साल की बच्ची को अगवा करने और हत्या का मामला सामने आया है।प्रदेश की अपराध शाखा ने विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) दीपक खजुरिया को गिरफ्तार किया है।यह मामले में दूसरी गिरफ्तारी है। पुलिस ने बताया कि बच्ची का शव 17 जनवरी को रस्सना वन से मिला था। शव मिलने से एक हफ्ता पहले वह घोड़ों को चराने के दौरान लापता हो गई थी। यह मामला प्रदेश की विधानसभा में भी उठा था। विपक्षी पार्टियां दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही हैं। महबूबा मुफ्ती सरकार ने 23 जनवरी को बच्ची को अगवा कर हत्या करने के मामले की जांच के आदेश दिए थे और मामले को राज्य पुलिस की अपराध शाखा को सौंप दिया था।अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आलोक पुरी ने कहा, ‘‘हमने एसपीओ दीपक खजुरिया को नाबालिग लड़की के अपहरण और हत्या के मामले में उसकी संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम कथित बलात्कार की तफ्तीश करने के लिए फोरेंसिक साइंस विभाग की सेवाएं ले रहे हैं। सरकार ने मामले की मजिस्ट्रेट जांच के भी आदेश दिए हुए हैं। देखने वाली बात ये है की क्या उस बच्ची को इंसाफ मिलेगा। भारत में महिला सुरक्षा को लेकर आये दिन सवाल उठते हैं. नैशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के मुताबिक देश में सबसे अधिक बलात्कार की घटना मध्यप्रदेश में होती है.

7 साल की बच्ची सुनाती है 67 का पहाड़ा

दिल्ली- भारत मे कितना टैलेट है। य़े तो हम सब देख ही सकते है। क्य़ा आपको 67 का पहाडा आता है। क्य़ा आपको य़ह पता है कि मघ्य़े प्रदेश कितने एकड में फैला है। ये सब जाने के लिये आप सब गुगल पर सर्च जरुर करते हौंगे। लेकिन एक बच्चा जो की सिर्फ दुसरी कक्षा मे पढता है। उससे इन सब सवालो के जवाब मुंहजुबानी य़ाद है। उस बच्ची का नाम पूजा राजपूत है। सोशल मीडिया पर इस बच्ची का वीडियो जमकर वायरल हो रही है। बच्ची की उम्र सात साल है।वीडियो में एक शख्स बच्ची से पहले नाम और उससे जुड़ी जानकारी पूछता है। फिर शुरु होता है सामान्य ज्ञान के सवालों का सिलसिला। भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, जिलाधिकारी से लेकर उत्तर प्रदेश में जिलों की संख्या के बारे में बच्ची से सवाल होते हैं। जिसका जवाब वह फ़ौरन दे देती है.सबसे दिलचस्प बात तो यह कि इस पूरे 11 मिनट के वीडियो में शख्स लड़की से राज्यों की राजधानी, क्षेत्रफल, केंद्र शासित प्रदेश से जुड़े सवाल भी पूछता है। यही नहीं, बच्ची को 18 पुराणों के नाम कंठस्थ हैं।सामान्य ज्ञान के अलावा बच्ची को 80 तक पहाड़े भी याद हैं। जब शख्स उससे 73 और 67 का पहाड़ा लिखने कहता है तो बच्ची बिना समय खोए पहाड़े महज 11 सेकंड में बोर्ड पर फटाफट लिख देती है।इंग्लिश भी बच्ची फर्राटेदार बोलती है। जानवरों के नाम, पक्षी के नाम, शरीर के अंगों के नाम स्पेलिंग सहित याद हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के एक पब्लिक स्कूल का है।हालांकि, अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इस वीडियो को अब तक चार लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि हजारों लोग लाइक और शेयर कर चुके हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने बच्ची का टैलेंट देखकर पैसों की सहायता देने की बात कही है।

“जेलों में खुलेगी गौशाला”- सीएम योगी

दिल्ली:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी की जेलों में गौशाला खुलवाने का अहम् फैसला लिया है।जेल के अंदर कैदी गायों की देखभाल करेंगे।उत्तर प्रदेश की 12 जेलों में अब गौशाला खोली जाएंगी।पहले गायों की सेवा आयोग ने पीएसी ग्राउंड्स पर गौशाला चलाने की मांग की थी, जिसे गृह और पुलिस विभाग ने मना कर दिया था।लेकिन योगी आदित्यनाथ के इस फैसले के बाद जेलों में  गौशाला की व्यवस्था की जाएगी।जेलों मे बंद विचाराधीन कैदी उनकी देखभाल करेंगे।
विचाराधीन कैदी अभी तक बागवानी, सफाई, मरम्मत का काम करा करते थे।गौशाला में खिलाने- पिलाने और निर्माण के लिए सरकार अलग से बजट का इंतजाम करेगी।गौशाला खुलने से जेल में खाली पड़ी जमीनों का भी सही तरह से उपयोग किया जा सकेगा।साथ ही इससे कैदियों को रोजगार से भी जोड़ा जाएगा।योगी आदित्यनाथ का गायों से प्रेम हर जगह देखने को मिलता है।हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के तौर पर जय राम ठाकुर के शपथ ग्रहण समारोह में शरीक होने से पहले योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वहां एक गौशाला में गायों को गुड़ खिलाया था।