Friday, October 4, 2024
spot_img
Home Blog Page 1459

अजय देवगन की ‘रेड’ का ट्रेलर आउट फिर निभाएंगे पुलिस वाले का किरदार

मनोरंजन –  अजय देवगन ने पुलिस के रोल में कई सारी फिल्मों में काम किया है. अब उनकी आगामी फिल्म रेड का ट्रेलर जारी हुआ है जिसमें वो एक इनकम टैक्स अफसर के रूप में नजर आ रहे हैं. गंगाजल, ओमकारा, सिंघम और सिंघम रिटर्न्स के बाद अब रेड फिल्म में अजय का गुस्सा देखने को मिलेगा. आज ही फिल्म का पोस्टर और ट्रेलर जारी किया गया है. ट्रेलर में अजय देवगन के तेवर देखते ही बनते है. अजय ने एक ईमानदार और बेखौफ इनकम टैक्स अफसर का किरदार प्ले किया है. फिल्म में वो बड़े घरों में रेड मारते नजर आ रहे हैं. ट्रेलर से साफ जाहिर है कि फिल्म में अजय और सौरभ शुक्ला के बीच लड़ाई देखने को मिलेगी. फिल्म में सौरभ शुक्ला नेगेटिव रोल में हैं. फिल्म में इलियाना अजय की प्रेमिका के रूप में नजर आएंगी. इलियाना ने अजय देवगन के साथ काम करने को लेकर अपना अनुभव साझा किया. इलियाना ने कहा कि अजय की सबसे खास बात ये है कि उनके साथ काम करते वक्त ऐसा  नहीं लगता की वो किसी बड़े कलाकार के साथ काम कर रही हैं. उनके साथ काम करते हुए बड़ी सरलता से शूटिंग पूरी हो जाती है. फिल्म के बारे में बात करते हुए इलियाना ने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने पुराने समय पर बनी फिल्मों में काम किया है. इस फिल्म की स्क्रिप्ट भी बहुत अच्छी है. राज कुमार गुप्ता के साथ भी कामकर उन्हें बहुत अच्छा लगा. फिल्म को दर्शक जरूर पसंद करेंगे. आपको ये भी बता देें की फिल्म का दें  कि फिल्म की शूटिंग के लिए लखनऊ में सेट लगाया गया था. और अगर फिल्म की बात करें तो ये फिल्म  80 के दशक में हुई कई सत्य घटनाओं पर आधारित है. ट्रेलर से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में अजय का किरदार कितना सख्त है. तो जाहीर है की लोगों को एक बार फिर अजय देवगन का गंभीर अभिनय देखने को मिलेगा. ये फिल्म 16 मार्च को रिलीज होगी.

पीएम मोदी को ‘पैडमैन’ दिखाने के पीछे है ये खास वजह !

दिल्ली -‘पैडमैन’ फिल्म 9 फरवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म में राधिका आप्टे और सोनम कपूर भी मुख्य किरदार में हैं. अक्षय के साथ उनकी पत्नी ट्विंकल भी फिल्म का लगातार प्रमोशन कर रही हैं. फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म में अक्षय एक ऐसे शख्स का रोल निभा रहे हैं जो अपने गांव की महिलाओं को सेनिटरी पैड बनाकर देता है.अक्षय कुमार लगातार सामाजिक विषयों पर फिल्में बना रहे हैं.जैसा की आप सब जानते ही है की अक्षय गाओं में स्क्रीनिंग लगवा रहे है .ऐसा करने के पीछे उनका एक खास मकसद है. वो चाहते हैं कि पीरियड्स के टैबू को खत्म करते हुए महिलाओं की सुरक्षा पर पूरे देश में संदेश पहुंचे. अक्षय इस पर दूरदर्शन चैनल के लिए एजुकेशनल वीडियो बनाना चाहते हैं. फिल्म देखने के बाद पीएम मोदी से वो अपने इस आइडिया पर चर्चा करेंगे. ऐसे में उनकी  अगर पीएम मोदी की अनुमति मिल जाती है तो अक्षय इस प्रोजेक्ट पर काम करेंगे.इस मुलाकात को लेकर अक्षय कुमार काफी उत्साहित हैं. सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी ने खुद भी ‘पैडमैन’ को लेकर दिलचस्पी दिखाई थी. बता दें कि इससे पहले भी अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ के सिलसिले में पीएम से मुलाकात की थी.

दो महिलाओं के साथ हुई हैवानियत से शर्मशार हरियाणा

जुर्म-महिलाओं के खिलाफ अपराधों में बदनाम हरियाणा में फिर से दो महिलाओं  के साथ  हैवानियत का मामला सामने आया है. एक घटना यमुनागर और दूसरी सोनीपत से सामने आई है. यमुनागर में एक महिला टीचर के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया और गैंगरेप के बाद महिला की हत्या भी कर दी गई . जबकि सोनीपत में एक 19 साल की लड़की को अगवा कर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया पुलिस के मुताबिक, यमुनानगर की रामनगर कॉलोनी में एक 57 वर्षीय महिला टीचर के साथ उनके घर में घुसकर गैंगरेप किया गया और उसके बाद उनकी हत्या कर दी गई. पुलिस जब वह पर पहुंची तो पीड़िता का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला. पीड़िता के चेहरे पर चोट के गहरे निशान मिले हैं.पुलिस ने बताया कि पीड़िता के हाथ-पैर उसी के दुपट्टे से बांध दिए गए थे. पीड़िता घर में अकेली रहती थीं. इस मामले पर पीड़िता के परिवार वालों का कहना है कि हो सकता है कि बदमाश लूट के इरादे से घर में घुसे हों, क्योंकि घर के सारा सामान पूरी तरह अस्त व्यस्त हालत में  मिला है .मामले में थाना SHO राकेश वालिया ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और अब बस  पीड़िता के मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है

हरियाणा के सोनीपत में इसी तरह की दूसरी घटना सामने आई है, जहां एक 19 वर्षीय लड़की को किडनैप कर उसके साथ गैंगरेप किया गया. जानकारी के मुताबिक, लड़की आधार कार्ड बनवाने जा रही थी कि रास्ते में बदमाशों ने उसे किडनैप कर लिया.पुलिस के मुताबिक, माना गांव के रहने वाले रवि ने  अपने साथियों के साथ मिलकर लड़की को किडनैप कर अपनी जीप में  उठा कर ले गए करेनेे बाद पीड़िता को खेतों में ले गए और वही उस लड़की के साथ गैंगरेप किया. बदमाशों ने पीड़िता को धमकी भी दी है कि अगर उसने घटना के बारे में किसी से कुछ कहा तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.आपको बता दें की इस तरह के संघीन दोनों ही मामलों में पुलिस अब तक आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है और जांच में भी पुलिस के हाथ खाली ही हैं. पुलिस ने भी आरोपियों का किसी तरह का सुराग मिलने की बात नहीं की है.

अरविंद केजरीवाल की भविष्यवाणी, 2019 के आम चुनाव में बीजेपी को देंगे मात

दिल्ली – दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगामी आम चुनाव के नतीजों को लेकर भविष्यवाणी कुछ  इस प्रकार की है.केजरीवाल ने  सोमवार को ट्वीट कर कहा की, ‘मैं बीते कुछ दिनों में तमाम लोगों से मिला हूं। सभी लोग में इस बात को लेकर सहमति है कि बीजेपी को 215 से कम सीटें मिल रही हैं। बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है। युवा अपने भविष्य के बारे में चिंतित हैं।’ सीलिंग  की वजह से लोगो में रोष है.और बीजेपी को लेकर उनका रोष साफ देखा जा सकता है

यही नहीं अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि मिडल क्लास जो है,वो अब बीजेपी से पीछे हट गए है. इस ट्वीट से 2019 के आम चुनावों को लेकर उनकी तैयारियों का भी संकेत मिलता है। गौरतलब है कि 2014 के आम चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल ने वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी के मुकाबले चुनाव लड़ा था। हालांकि तमाम सीटों पर प्रत्याशी खड़े करने के बाद भी आम आदमी पार्टी को सिर्फ पंजाब में ही अहम सफलता मिली थी। अरविंद केजरीवाल इस बार बड़े ही जोश में नजर  आ रहे है इस बार के चुनाव में अरविंद केजरीवाल का सिक्का कितना चमकता है ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकट दी करारी मात !

0

खेल-टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार को दूसरा वनडे मैच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने आसानी से 9 विकेट से जीत हासिल की .इस में स्पिनर युजवेंद्र चहल की फिरकी ने कमल दिखया जिनके सामने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजा घुटने टेकते नजर आये. और साउथ अफ्रीकी टीम ने महज 118 रन पर ही दम थोड़ दिया. इस मैच के दौरान शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाएं और अगर बात करें कप्तान विराट कोहली की तो कोहली  ने 46 रनों की नाबाद पारी खेली .खेल की शुरुआत से ही टीम इंडिया ने मैच पर पकड़ बना ली थी.

इस मैच के दौरान टीम अफ्रिका के हाथ केवल एक ही विकेट आया जो रोहित शर्मा का रहा . इस मैच में सबसे शानदार और आकर्षण का केंद्र रहा  विराट कोहली का सिक्सर जो उन्होंने रबाड़ा की गेंद पर जड़ा था. सिक्सर से एक गेंद पहले रबाडा ने कोहली के पसलियों पर बॉल मारी थी. जिसके जवाब में विराट कोहली ने अगली ही गेंद पर सिक्सर जड़ दिया. दरअसल विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं ये सब तो आप जानते ही हैं . आठवें ओवर में रबाडा बॉलिंग करने आए. उस वक्त विराट कोहली क्रीज पर मौजूद थे. ओवर की पांचवी बॉल पर कोहली ने पुल शॉट लगाने की कोशिश की. लेकिन बॉल सीधे उनकी पसलियों पर जा लगी. जिससे कोहली को काफी दर्द पहुंचा. वो बल्ले को टेक कर खड़े हो गए. लेकिन थोड़ी ही देर बाद उन्होंने रबाडा को बॉलिंग करने का इशारा किया. अगली ही बॉल पर कोहली ने गुस्से में सिक्सर जड़ दिया और सिक्सर में कोहली का गुससा साफ नज़र आ रहा था
बता दें, 6 वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे आ गया है. अब टीम इंडिया को सीरीज जीतने के लिए 2 और मैच जीतने होंगे . अगर टीम इंडिया 4-2 से भी सीरीज जीत जाता है तो टीम इंडिया वनडे में फिर नंबर वन हो जाएगी. फिलहाल साउथ अफ्रीका नंबर वन पर बनी होइ है और टीम इंडिया दूसरे नंबर पर है. टीम इंडिया का पूरा मकसद जो है वो नंबर 1 पर आने का है.