Friday, October 4, 2024
spot_img
Home Blog Page 1463

गुरुग्राम – क्राइम ब्रांच और साइबर सेल का 10 फर्जी कॉल सेंटर पर छापा

गुरुग्राम – गुरुग्राम पुलिस की गिरफ्त में मुंह को छिपाए खड़े ये नौजवान इतनी फर्राटे से अंग्रेजी बोलते हैं कि ये विदेशो में बैठे लोगों को इतनी आसानी से अपनी जाल में फंसाते हैं कि कोई भी इनकी बातों को सुनकर इनके झांसे में आ जाए और ये ऐसा कर भी रहे थे । दरअसल गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच और साइबर सेल ने मिलकर साइबर सिटी के उद्योग विहार इलाके में दस ऐसे फर्जी कॉल सेंटर्स पर छापा मारा जो विदेशो में बैठे लोगों को करोड़ो का चूना लगा रहे थे । ये लोग कहीं से डाटा हासिल करके विदेशो में बैठे लोगों को फोन करते और उनको लॉटरी का झांसा देते । झांसे में आने के बाद ये उनसे आईट्यून्स की फॉर्म में पैसे ट्रांसफर करा लेते । इसी तरीके से ये सभी फर्जी कॉल सेंटर पिछले काफी समय से साईबर सिटी में सक्रिय थे और अब तक सैंकड़ो लोगों को अपना शिकार बना चुके होंगे । गुरुग्राम पुलिस को इनकी जानकारी पिछले साल दिसम्बर में लग गई थी लेकिन क्रिसमिस और न्यू ईयर की छुट्टियो के चलते ये कॉल सेंटर्स बंद कर दिए गए थे लेकिन जैसे ही इनमें दोबारा काम शुरु हुआ पुलिस ने यहां पर रेड कर दी और यहां काम करने वाले करीब 300 युवक युवतियों को हिरासत में ले लिया । पुलिस ने पूछताछ के बाद इनमें से 35 उन लोगों को गिरफ्तार किया है जो इन कॉल सेंटर के टीम लीडर या फिर मैनेजर है ।

महाराजा अग्रसेन कॉलेज में ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ की तर्ज पर लगा शिविर

दिल्ली – तुम मुझे खुन दो मैं तुम्हे आजादी दुंगा ये नारा कौन नहीं जनाता ये नारा देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिका नीभाने वाले सुभाष चंद्र बोस ने दिया था इसी नारे को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के अग्रसेन कॉलेज ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयन्ती पर देश सेवा को प्रत्साहन देने के लिए रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सेंकडों की तादात में कॉलेज के बच्चों और प्रसाशन के लोगों ने बढ़-चढ़ कर  हिस्सा लिया मौसम की खराबी भी इन सभी के उत्साह को कम नहीं कर  वहीं इस दौरान रक्त दान कर रहें बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था बच्चे इतने उत्साहित थे की कई बच्चों ने बताया की हम पिछले कई बार से रक्तदान करते आ रहे हैं वहीं दुसरी तरफ इस रक्त दान शिविर में कई तरह के चैकउप कैंप भी लगाए गए थे जो ये वजन से जुडी प्रोब्लम बाल झडना स्किन प्रोब्लम जैसी परेशानियों की भी जांच की जा रही थी लेकिन इन सब से अलग इस कैंप की खासियत ये थी की इस कैंप द्वारा इक्ठ्ठा हुए रक्त को देश की सुरक्षा के लिये तैनात सिपाहीयों के लिये दान दिया जाएगा इसी कडी में हमसे बात की ब्रिगेडियर ने जिन्होने बताया की  कैंप द्वारा इक्ठ्ठा हुआ रक्त देश के काम आएगा जो देश सेवा का ही प्रतीक है साथ ही ब्रिगेडियर ने पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रहे सीज फायर के उलंघन पर भी खुल कर बोला तो वही कॉलेज के ट्रस्टी मोहन गर्ग ने बताया की हर साल की तरह इस साल भी हमारे कॉलेज ने इस तरह का आयोजन किया है जो हमारे स्टुडेंस और हमें प्रेरणा देता है साथ ही ये भी बताया की इस बार हमारा टारगेट 1000 युनिट रक्त को इक्ठ्ठा करना हैं

कैंप में रक्त दान कर रहें स्टुडेंस भी काफी खुश दिखे बच्चों ने बताया की उनके माता-पिता भी उन्हें रक्त दान करने के लिये कहते है साथ ही कुछ स्टुडेंस ने कहा की ये हमारा पहला मौका है जब हम रक्त दान कर रहें है तो वहीं कॉलेज के चैयर मैन नन्द किशोर गर्ग ने कहा की हमारा कॉलेज हमेशा ही अपना शत प्रतीशत देता आया है फिर चाहे बात पढाई की हो या फिर देश सेवा की और हम हमेशा ही इस तरह की आयोजनों से देश सेवा कार्य करतें रहेंगें साथ यहाँ मौजुद महिला ने बताया की आखिर क्यो रक्त दान करना जरुरी है और यहां जांच करवाने आए ज्यादातर बच्चे अन्डर वेट और ऑवर वेट जैसी दिक्कतों से ग्रस्त हैं

 

इस तरह  के रक्त दान शिविर तो लगते ही रहतें लेकिन सेना के लिये इस तरह से रक्त दान करने की सोच से देश सेवा को बढावा ज़रुर मिलता है जो एक सराहनिये कार्य है इसके लिये महाराजा अग्रसेन कॉलज बधाई का पात्र हैं

Dr Harshvardhan App की लॉंचिंग, बीजेपी के नोताओं सहित कई बड़े कारोबारी भी हुए शामिल

राजनीति – दिल्ली स्थित डॉक्टर हर्षवर्धन के निवास स्थानपर सोमवार को लगभग सभी विभाग के अधिकारियों और बीजेपी के नेताओं सहित कई बड़े कारोबारियों ने शिरकत की  मौका डॉ हर्षवर्धन द्वारा एक मोबाईल एप लांच का था, साथ ही डॉ हर्षवर्धन के पास तीनो मिनिस्टरी द्वारा किए गए कार्यों की एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था लॉंच की गई एप का नाम डॉ हर्षवर्धन के नाम पर ही रखा गया है प्रांगण में मौजूद सभी लोगों ने प्रदर्शनी और भारत की मिनिस्टरी द्वारा किए गए कार्यों को गौर से देखा इसके साथ ही आपको बता दें कि इस एप की खासियत ये है कि आप इसके जरिए केंद्र सरकार द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में किये गय़े कार्यो की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं साथ ही इस एप के जरिये केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन के किसी भी इवेंट को लाइव देखा जा सकता है साथ ही ये आम जन के लिए भी उपयोगी साबित होगी डॉ हर्षवर्धन के मुताबिक लोग इस एप के जरिए उनसे सीधे जुड़ सकेंगे और अपनी बात ऑनलाइन चैटिंग के माध्यम से कह सकेंगे जिससे सरकार को लोगों को सुविधा देने में आसानी होगी.

तो ये है असली पैडमैन की पूरी कहानी

मनोरंजन – अक्षय कुमार के मनोरंजन का सफर देश भर में जारी है और इस कड़ी में वे अपनी अगली फिल्म ‘पैडमैन’ लेकर आए हैं. ‘पैडमैन’ असली कहानी पर आधारित फिल्म है और एक शख्स के संघर्ष को दिखलाती है. ‘पैडमैन’ में अक्षय कुमार सस्ते सैनिटरी पैड बनाने वाले अरुणाचलम मुरुगअनंतम का किरदार निभा रहे हैं. जिन्होंने अपने मजबूत इरादों की बदौलत महिलाओं की जिंदगी को आसान बनाने का काम किया.फिल्म ‘पैडमैन’ को आर. बाल्की ने डायरेक्ट किया है और इस फिल्म की प्रोड्यूसर अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना हैं. अक्षय परदे पर अरुणाचलम का किरदार निभा रहे हैं, और वो उनकी जिंदगी से आपको बोहोत ही अच्छो से रू-ब-रू कराएंगे. लेकिन उससे पहले ही हम आपको अरुणाचलम के इस सफर के बारे में विस्तार से बता देते हैं अरुणाचलम मुरुगअनंतम का जन्म 1962 में तमिलनाडु के कोयंबटूर में हुआ. पिता का निधन सड़क हादसे में होने की वजह से उन्हें गरीबी में बचपन गुजारना पड़ा. मां खेतों में काम करके गुजारा चलाती थीं. 14 साल की उम्र में उनका स्कूल भी छूट गया. उसके बाद उन्होंने कई तरह के काम किए ताकि परिवार को मदद कर सकें. अरुणाचलम की 1998 में शांति से शादी हो गई. लेकिन उन्होंने एक दिन देखा कि उनकी पत्नी पीरियड्स के दौरान गंदे कपड़ों और अखबार का इस्तेमाल करती हैं क्योंकि सैनिटरी पैड महंगे आते थे. बस इसके बाद अरुणाचलम इस समस्या से निबटने के लिए जुट गए. अरुणाचलम ने सबसे पहले कॉटन का इस्तेमाल करके पैड बनाने शुरू किए. उनकी पत्नी और बहन ने इसे सिरे से नकार दिया. दोनों ने अरुणाचलम का साथ देने से भी साफ इनकार कर दिया. उन्हें इस काम के लिए कोई वॉलंटियर भी नहीं मिली तो उन्होंने सैनिटरी पैड का परीक्षण खुद पर ही करना शुरू कर दिया. हालांकि गांव के लोगों ने उनका विरोध किया. अरुणाचलम को यह बात जानने में दो साल का समय लग गया कि कॉमर्शियल पैड सेल्यूलोज से बने होते हैं. लेकिन इसे बनाने वाली मशीन बहुत महंगी थी इसलिए उन्होंने खुद मशीन बनाने का इरादा बनाया और 65,000 रु. की मशीन तैयार कर दी. उन्होंने इसका इस्तेमाल पैड बनाने के लिए किया. अरुणाचलम के इस प्रयोग को दुनियाभर में पहचाना गया और कई औरतों की जिंदगी को बदलने में इसने अहम भूमिका निभाई. उनसे कई अन्य उद्यमियों ने भी प्रेरणा ली. उनकी ये मिनी मशीन 29 में से 23 राज्यों में लगाई गई हैं और ये पैड बाजार में मिलने वाले सैनिटरी पैड की एक तिहाई कीमत पर ल जाते हैं. वे अपने इस प्रोजेक्ट को 106 देशों तक ले जाने की तैयारी कर रहे हैं.

करण जौहर को हो सकती है 5 साल की जेल, मिला नोटिस

मनोरंजन – स्टार प्लस के चर्चित रियलिटी शो इंडिया नेक्स्ट सुपरस्टार को इन दिनों करण जौहर और रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं. लेकिन इस शो में दिखाए जाने वाले कमला पसंद पान मसाले का एड दिखाना चैनल मालिकों के साथ-साथ धर्मा प्रोडक्शन, एंडमोल प्रोडक्शन कंपनी, कमला पसंद कंपनी के लिए परेशानी का सबब बन सकता है. दैनिक भास्कर वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सिगरेट एंड अदर टोबैको प्रोडक्ट्स एक्ट (कोटपा) 2003 के तहत इन लोगों को दिल्ली हेल्थ डिपार्टमेंट ने नोटिस जारी किया है. करण और रोहित शेट्टी इस शो के जज हैं. वहीं, शो की शुरुआत में धर्मा प्रोडक्शन का नाम आता है. इसलिए इन्हें नोटिस जारी किया गया है. करण को इस मामले में कोटपा एक्ट का वॉयलेशन करने में उन्हें दूसरी बार नोटिस भेजा गया है. ऐसे में उन्हें 5 साल जेल और दो हजार जुर्माना चुकाना हो सकता है. इस शो से जुड़े सभी लोगों को ‘सेरोगेटेड एड’ दिखाने का भी दोषी पाया गया है. नोटिस में सभी से 10 दिन में जवाब मांगा गया है, नहीं तो उनके खिलाफ दिल्ली हेल्थ डिपार्टमेंट केस दायर करेगा.

इंडिया नेक्स्ट सुपरस्टार को ज्यादातर यंगस्टर्स देखते हैं. रियलिटी शो में कमला पसंद को प्रमोट किया जा रहा है. 10 दिन में जवाब नहीं मिला तो हम कोर्ट में केस दाखिल करेंगे. उन्हें एड बंद करना होगा.