Wednesday, May 22, 2024
spot_img
Homeअन्यगुरुग्राम - क्राइम ब्रांच और साइबर सेल का 10 फर्जी कॉल सेंटर...

गुरुग्राम – क्राइम ब्रांच और साइबर सेल का 10 फर्जी कॉल सेंटर पर छापा

गुरुग्राम – गुरुग्राम पुलिस की गिरफ्त में मुंह को छिपाए खड़े ये नौजवान इतनी फर्राटे से अंग्रेजी बोलते हैं कि ये विदेशो में बैठे लोगों को इतनी आसानी से अपनी जाल में फंसाते हैं कि कोई भी इनकी बातों को सुनकर इनके झांसे में आ जाए और ये ऐसा कर भी रहे थे । दरअसल गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच और साइबर सेल ने मिलकर साइबर सिटी के उद्योग विहार इलाके में दस ऐसे फर्जी कॉल सेंटर्स पर छापा मारा जो विदेशो में बैठे लोगों को करोड़ो का चूना लगा रहे थे । ये लोग कहीं से डाटा हासिल करके विदेशो में बैठे लोगों को फोन करते और उनको लॉटरी का झांसा देते । झांसे में आने के बाद ये उनसे आईट्यून्स की फॉर्म में पैसे ट्रांसफर करा लेते । इसी तरीके से ये सभी फर्जी कॉल सेंटर पिछले काफी समय से साईबर सिटी में सक्रिय थे और अब तक सैंकड़ो लोगों को अपना शिकार बना चुके होंगे । गुरुग्राम पुलिस को इनकी जानकारी पिछले साल दिसम्बर में लग गई थी लेकिन क्रिसमिस और न्यू ईयर की छुट्टियो के चलते ये कॉल सेंटर्स बंद कर दिए गए थे लेकिन जैसे ही इनमें दोबारा काम शुरु हुआ पुलिस ने यहां पर रेड कर दी और यहां काम करने वाले करीब 300 युवक युवतियों को हिरासत में ले लिया । पुलिस ने पूछताछ के बाद इनमें से 35 उन लोगों को गिरफ्तार किया है जो इन कॉल सेंटर के टीम लीडर या फिर मैनेजर है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments