Thursday, October 3, 2024
spot_img
Home Blog Page 1471

जब द्रविड़ के पहला रन बनाते ही तालियों से गूंजा स्टेडियम, VIDEO

0

खेल जगत – भारतीय क्रिकेट की दीवार कहे जाने वाले पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ का आज जन्मदिन है. राहुल का भारतीय क्रिकेट में काफी अहम योगदान रहा है. वनडे हो या टेस्ट द्रविड़ ने हर बार टीम इंडिया की नैय्या को पार लगाया है. इस मौके पर हम आपको एक ऐसा वाक्या बता रहे हैं, जो कि थोड़ा हैरान करने वाला है. दरअसल, भारत के 2007-2008 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान मेलबर्न टेस्ट में द्रविड़ को अपना खाता खोलने में 41 गेंद लगी थीं. जब 41वीं गेंद पर राहुल ने रन लिया तो पूरा स्टेडियम खड़े होकर तालियां बजाने लगा. राहुल ने भी दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया और बल्ला हवा में उठाया. स्टेडियम में कुछ ऐसा माहौल था, जैसा कि राहुल द्रविड़ का शतक पूरा हो गया है. बता दें कि द्रविड़ आज 45 साल के हो गए. उनका जन्म 11 जनवरी 1973 को इंदौर में हुआ था. एक दिन पहले ही बेटे समित ने स्कूली क्रिकेट में 150 रन बनाकर अपने दिग्गज पिता को जन्मदिन का शानदार तोहफा दे दिया है.

राहुल द्रविड़ के कुछ अनोखे रिकॉर्ड…

-1996 में लाॉर्ड्स में डेब्यू करते हुए सौरव गांगुली ने शतक जमाया था. उसी पारी के दौरान द्रविड़ ने भी पदार्पण करते हुए 95 रन बनाए थे. ऐसा पहला वाकया था, जब दो नवोदित खिलाड़ियों ने एक साथ दो शानदार पारियां खेली थीं.

-टीम इंडिया की ओर से महज दो ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों में 10,000 से ज्यादा रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर के अलावा द्रविड़ ने टेस्ट 13,288 रन बनाए हैं, जिसमें 36 शतक और 63 अर्धशतक शामिल हैं. वनडे में द्रविड़ ने 10,889 रन बनाए हैं. जिसमें उनके 12 शतक शामिल हैं.

-फील्डर के तौर पर सबसे ज्यादा कैच लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड द्रविड़ के नाम दर्ज है. उन्होंने 301 पारियों में 210 कैच लपके. महेला जयवर्धने 205 कैचों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. जबकि जैक्स कैलिस ने अपने टेस्ट करियर 200 कैच लपके.

– द्रविड़ की कप्तानी में भारत को साउथ अफ्रीका की धरती पर पहली टेस्ट विजय मिली थी. दिसंबर 2006 दौरे के जोहानिसबर्ग टेस्ट में भारत ने मेजबान टीम को 123 रनों से पीटा था. इसके अलावा द्रविड़ की कप्तानी में इंग्लैंड में भारत को 21 साल बाद टेस्ट में सीरीज जीत हासिल हुई थी.

सेना दिवस की रिहर्सल के दौरान हादसा, हेलीकॉप्टर से गिरे जवान

0

नई दिल्ली: 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाएगा. ऐसे में एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि कुछ जवान रस्सी से गिर गए. जानकारी के मुताबिक ये मामला 9 जनवरी का है. फिलहाल मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर के बूम में कुछ खराबी आ गई थी जिसके कारण रस्सी खुल गई. कमांडो ऑपरेशन के दौरान इसी तरह रस्सी से उतरा जाता है. फिलहाल उपलब्ध जानकारी के मुताबिक जवानों को खास चोट नहीं आई है और वे सभी सही हैं.

हेलीकॉप्टर काफी नीचे उड़ान भर रहा था और शायद इसी वजह से कोई खास हादसा नहीं हुआ लेकिन अगर हेलीकॉप्टर की ऊंचाई अधिक होती तो हादसा हो सकता था. सेना ने फिलहाल मामले की जांच शुरु कर दी है ताकि सही कारण सामने आ सके.

बाहर हुए आकाश ददलानी, ट्विटर पर लोग बोल रहे हैं थैंक्यू BIGG BOSS

बैंग-बैंग करने से और घर में लड़ने-झगड़ने से कोई एंटरटेनर नहीं बन जाता है। बिग बॉस शो के एक एपि‍सोड में सलमान ने अाकाश ददलानी को लेकर ये बात कही थी। शायद सलमान की बात सही नि‍कली इसलिए तो अकाश ददलानी अब घर से निकल गए हैं। अकाश के एविक्शन को लेकर ट्विटर पर इस शो के दर्श बिग बॉस का शुक्रि‍या अदा कर रहे हैं।

खुद को बिग बॉस 11 का बेस्ट एंटरटेनर कहने वाले अकाश ददलानी के इस शो से बाहर होने को लेकर ट्विटर पर लगतार दर्शक उनके बारे में ट्वीट कर रहे हैं। कई फैन्स ने तो यह तक लिख डाला है कि तीन महीने की इरीटेशन अब खत्म होगी। देखें अकाश के बेघर होने पर दर्शकों ने किस तरह अपनी खुशी जाहिर की है। बता दें एवि‍क्शन के बाद अकाश का एक इंटरव्यू भी सामने आया है जि‍समें वो खुद को बिग बॉस का अच्छा एंटरटेनर बता रहे हैं। आकाश शो से निकाले जाने के बाद भी अपने इस दावे पर कायम रहे कि वे सबसे अच्छे एंटरटेनर थे। उन्होंने तीन महीने लोगों का मनोरंजन किया। चाहे टास्क की बात हो या लड़ाई झगड़े की कहीं भी वे पीछे नहीं रहे।

https://www.youtube.com/watch?v=yQdG2rhVRvE&t=1s

 

काश ने कहा कि बिग बॉस में उनकी जर्नी बेहद अमेजिंग रही, ये मस्ती से भरी थी। मुझे लगता है कि हर किसी को लाइफ में एक बार बिग बॉस में जरूर जाना चाहिए। यहां हर बंदा कंटेस्टेंट है, कोई सेलेब्रिटी या कॉमनर नहीं है।
  

Ind vs SF: भारतीय टीम की करारी हार के बाद, खिलाडियों ने क्या कहा ?

0
खेल–केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले गए पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 72 रन से करारी शिक्सत दी। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 286 रन पर सिमटी थी, जिसके बाद टीम इंडिया 209 रन पर सिमटी पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम को 77 रन की बढ़त मिली। हालांकि, चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका की टीम 130 रन पर ढेर हो गई और टीम इंडिया को 208 रन का लक्ष्य मिला। इसका पीछा करते हुए टीम इंडिया 135 रन पर ऑलआउट हो गई। आइये जानते हैं टीम िंडिया की हार के बाद किसने क्या कहाः-

 

भारत

मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान विराट कोहली ने कहा, ‘हम इस मैच को 70 करीब रन से हार गए, लेकिन हम यदि पहली इनिंग में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों पर शिकंजा कसने में कामयाब रहते तो हम उन्हें 220 तक रोक सकते थे। शुरुआती के तीन दिन तक हम इस मैच में बने हुए थे, लेकिन चौथे दिन लगातार हमारे बल्लेबाज आउट होते रहे, जिसकी वजह से हमें हार का सामना करना पड़ा।
अफ्रीकी गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कोहली ने कहा कि उन्होंने शॉर्ट बॉल का जमकर इस्तेमाल किया, लेकिन इन सबके बावजूद उन्होंने सही लेंथ पर गेंद फेंकी। टीम की खराब बल्लेबाजी को लेकर उन्होंने कहा कि हमें अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देने होगा। हमें पार्टनरशिप में रन बनाने होंगे, ये पूरा खेल ही पार्टनरशिप का है।कोहली ने अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि इस मैच में बल्लेबाजों ने अपनी गलतियों से नहीं सीखा और दूसरी पारी में भी वही गलती की जो पहली पारी में की थी। अंत में उन्होंने कहा कि इस मैच से हमें काफी कुछ सीखने को मिला है, जो इस दौरे में हमें आगे काम आएगी।

दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसीस ने कहा, ‘इस पूरे मैच में टीम इंडिया हमसे बेहतर स्थिति में थी। पहली पारी में जिस तरह से पहले घंटे में हमें झटके लगे, उसे देखते हुए मुझे लगा था कि इस पिच पर 270 रन काफी रहेंगे। लेकिन हम 286 रन बनाने में कामयाब रहे।टीम इंडिया को शुरुआती झटके देने में भी कामयाब रहे, लेकिन पांड्या ने कमाल की पारी खेली। हालांकि हमें पता था कि वो रिस्क लेंगे और किसी भी बॉल पर अपना विकेट गंवा देंगे और वही हुआ। दूसरी पारी में 90/7 के बाद एबी डीविलियर्स ने शानदार पारी खेली। हमारा प्लान था कि हम 350 रन की लीड ले सकें, लेकिन बॉल ने जो किया वो हैरान करने वाला रहा। ऐसा लग रहा था कि ये डे-नाइट टेस्ट मैच की पिच है। अंत में उन्होंने कहा कि तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैचा हमेशा अहम होता है और इस मैच हो हम हर हाल में जीतना चाहते थे और हमारे गेंदबाजों ने वो करके दिखाया। इस मैच के हीरो रहे वर्नोन फिलेंडर ने कहा कि आमतौर पर न्यूलैंड्स की पिच स्लो रहती है, लेकिन जिस तरह से इस बार यह पिच खेली है, उसने कमाल कर दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पूरी टीम ने खेला है वो कमाल है। मैं ब्रेक के बाद मैदान पर अपनी वापसी कर रहा था और इस मैच को लेकर थोड़ा नर्वस था।

भंसाली की फिल्म “पद्माद” होगी 25 जनवरी को रिलिज ये है वजह

मनोरंजन- संजय लीला भंसाली की दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म “पद्मावती” बदला हुआ नाम ‘पद्मावत’ भारी विवाद के बाद आखिरकार 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है. सेंसर बोर्ड ने फिल्म ‘पद्मावत’ में 5 बदलाव के सुझाव देकर, इसे हरी झंडी दे दी थी. लेकिन इन खबरों के बीच निर्माता ने विवादित फिल्म ‘पद्मावत’ में 300 कट लगाए हैं. इतना ही नहीं इस पूरी  फिल्म के दौरान आपको ये भी पता नहीं चलेगा की ‘पद्मावती’ कहां की रानी थीं और अलाउद्दीन खिलजी कहां के बादशाह थे, यानी हम कह सकते है की इस फिल्म  में किरदारों  को समझना काफी मुश्किल होगा. खबर तो ये भी  है की फिल्‍म से दिल्ली, मेवाड़ और चित्तौड़गढ़ से जुड़े तथ्यों को काट दिया गया है.रिव्यू कमिटी के सहयोग से सेंसर बोर्ड की ओर से 5 संशोधनों के बाद फिल्म को U/A सर्टिफिकेट तो मिला है लेकिन फिल्म का टाइटल ‘पद्मावत’ किए जाने के अलावा इसे काल्पनिक दिखाने के लिए खबर है की 300 कट्स लगाए गए हैं. हालांकि, निर्माता की ओर से इसपर औपचारिक तौर पर बयान नहीं आया है. लेकिन निर्माता कंपनी से जुड़े सूत्र इस खबर को सही बता रहे हैं.