Thursday, October 3, 2024
spot_img
Home Blog Page 1474

मुंबई हादसे पर हेमा का विवादित बयान, कहा- बढ़ती आबादी के कारण लगी आग

ब्यूरो रिपोर्ट, मुंबई

मुंबई के कमला मिल कंपाउंड में हुए अग्निकांड पर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इस तरह के हादसे मुंबई में बढ़ती जनसंख्या के कारण हो रहे हैं। पत्रकारों से बातचीत करते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि इस तरह के हादसों में पुलिस और सरकार को कसूरवार ठहराया जाता है, लेकिन सच तो यह है कि इस तरह के हादसे मुंबई में बढ़ती आबादी के कारण हो रहे हैं। हेमा ने कहा कि बड़े शहरों में बढती भीड़ पर नियंत्रण करना होगा। हर शहर में जनसंख्या के अनुसार पब खोलने की परमिशन दी जानी चाहिए। यदि शहर की जनसंख्या ज्यादा हो तो उन्हें परमिशन ना दी जाए और उन्हें दूसरे शहर भेजा जाए।

हेमा मालिनी के इस बयान पर लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। लोगों ने इस बयान को बेहद असंवेदनशील बताया है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा कि ऐसे वक्त में हेमा मालिनी को संभल कर बात करनी चाहिए। यह हादसा बढ़ती जनसंख्या की वजह से नहीं, बल्कि सरकारी अमले और पब की लापरवाही के वजह से हुआ है।

दरअसल मुंबई के लोअर परेल स्थित एक पब में लगी भीषण आग में 14 लोगों की मौत हो गई। जबकि 55 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जांच में यह सामने आया कि पब को ओपन रूफ बार खोलने की परमिशन नहीं थी। इसके बावजूद वहां पब चल रहा था। बीएमसी के अधिकारियों की भी लापरवाही इसमें सामने आई है। पुलिस ने होटल मालिक समेत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज दिया है। वहीं, बीएमसी ने इस मामले में पांच लोगों को सस्पेंड किया है.

दिल्ली दर्पण टीवी की खबर का बड़ा असर, BJP पर हावी हुई Congress

 

राजेंद्र स्वामी, दिल्ली

नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से बीजेपी सांसद डॉ उदित राज ने अपने संसदीय क्षेत्र में ही नहीं बल्कि दिल्ली में हज़ारों लोगों को 250 -250 रुपये के हिसाब से पीतल के टोकन ये कहकर दिए की इस टोकन के उनके पास होने से नगर निगम और पुलिस प्रशासन उन्हें परेशान नहीं करेगा। दिल्ली दर्पण पर इस खबर को दिखाए जाने के बाद कांग्रेस भी हरकत में आई और नेशनल सैक्रेटरी तरुण कुमार की अगुवाई में इस मामले की जांच करने पहुंची।तरुण कुमार सांसद डॉ उदित राज के चुनावी क्षेत्र रोहिणी में पहुंचे और रेहड़ी पटरी वालों से बात की। तरूण ने उन्हें समझाया की ये टोकन अवैध है, सांसद ने उन्हें गुमराह किया है। पूरे इलाके में दर्ज़नो लोगों से बात करने के बाद तरुण कुमार ने सांसद की इस करतूत को बेहद शर्मनाक बताया है । तरुण कुमार का कहना है की बीजेपी सांसद ने लाखों की ठगी तो की ही है साथ ही ये टोकन बेचकर रामलीला मैदान के लिए भीड़ भी जुटाई है ।कांग्रेस, डॉ उदित राज के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करेगी । कांग्रेस ने रोहिणी सैक्टर 20 में डॉ उदित राज के खिलाफ प्रदर्शन किया । साथ ही लोगों को जागरुक भी किया कि वो ऐसे बहकावे में न आये। कांग्रेस ने बीजेपी की नियत पर सवाल भी उठाए हैं  औप कहा है कि बीजेपी को रेहड़ी पटरी वालों के लिए कानून लागू करवाना चाहिए। कांग्रेस ने कहा की बीजेपी सांसद ने  ऐसे करीब 25 से 30 हज़ार गरीब लोगों को टोकन बेचकर उगाही की है । हालांकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मुताबिक कई जगह बीजेपी सांसद की ये मंशा कामयाब नहीं हो पायी।  डॉ उदित राज ने इस पूरे मुद्दे पर सफाई देते हुए कहा है कि वो इस तरह के टोकन उन लोगों को देते हैं जो उनके संगठन में होते हैं और उनके ऐसे कई सारे संगठन हैं। उदित राज ने कहा कि 250 रुपये भी उन्होनें रेहड़ी-पटरी वालों से उन्हें अपने संगठन में शामिल करने के लिए ही लिए हैं और उनके संगठन वालों को पुलिस या निगम बेवजह परेशान नहीं करता।

गाजियाबाद में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले पर भड़के दलित, निकाला बाहर

0

शिवम गौतम,गाजियाबाद

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में जाटव समाज द्वारा आयोजित हुई ग्रेट जाटव सभा में दलित समाज के बीच से एक दलित युवक भड़क गया और विशेष अतिथी के रूप में कार्यक्रम में आए केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले को उनके पुराने बयानों और बीजेपी से जुड़े बयानों को लेकर घेरना शुरु कर दिया। सभा में इस तरह से खड़े होकर मंत्री के सामने सवाल करने से सभा में हंगामा शुरु हो गया । सभा में मौजूद सभी लोगों ने व्यक्ति को समझा बुझाकर सभा से बाहर किया जिसके बाद सभा सुचारू रूप से चल सकी। सभा में पहुंचे केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले नें इस कार्यक्रम में बीजेपी सरकार को दलित की सरकार बताया और कहा कि अगर बीजेपी दलितों के साथ न होती तो वो मुझे मंत्री न बनाती।

CCTV में कैद चोरी करते हुए बदमाश, दिल्ली पुलिस हुई फेल !

0

प्रभाकर राणा, दिल्ली

देश की राजधानी दिल्ली में बदमाशों ने जिस तरह से पैर पसार लिए है उससे ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा की दिल्ली पुलिस कहीं न कहीं न बदमाशों के सामने पस्त नजर आ रही है। दिल्ली के क्षेत्रों में लगातार चोरी की घटनाएं जैसे आम हो गई हैं। बीती रात मंगोलपुरी में भी चोरों ने एक ज्वैलिरी के शोरूम को निशाना बनाया। चोरों ने करीब 3 से 3:30 बजे के करीब शोरूम में एंट्री की और उसके बाद लाखों का माल लेकर वहां से चंपत हो गए । ज्वैलिरी शोरूम मालिक के मुताबिक चोरों से वो सेफ नहीं खुल पाई जिसमें उसका कीमती और लाखों का सामान रखा हुआ था। हालांकि चोरी की ये पूरी वारदात शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे चोरी करने के लिए चोर गाड़ी में आए और उसके बाद चोरी करते ही गाड़ी में बैठकर फरार हो गए। शोरूम के आस-पास लोगों को कहना है कि यहां पुलिस को किसी को कोई खौफ नहीं है जिसके कारण लगातार यहां चोरी की वारदातें होती रहती हैं और पुलिस किसी को भी गिरफ्तार नहीं कर पाती।

 

सलमान खान और शिल्पा शेट्टी को नहीं छोडेगा वाल्मीकी समाज ?

जयप्रकाश भाटी, फरीदाबाद 

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के विवादित ब्यान के खिलाफ बाल्मीकि समाज के लोगों का प्रदर्शन लगातार जारी है। बाल्मीकि समाज द्वारा देश के सभी राज्यों में सलमान और शिल्पा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, कही इन दोनों के पुतले फूंके जा रहे है तो कहीं इन दोनों के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है। फरीदाबाद में भी बुधवार को सैक्टर 12 लघु सचिवालय पर बाल्मीकि समाज के लोग एकत्रित हुए और सलमान खान एवं शिल्पा शेट्टी की गिरफ्तारी की मांग की। दरअसल सलमान खान ने एक निजी कार्रक्रम के दौरान बाल्मीकि समाज के लिए जातिसूचक शब्द का प्रयोग किया था, और कुछ ऐसा ही शिल्पा शेट्टी द्वारा भई किया गया था जिसके बाद से बाल्मीकि समाज ने सड़कों पर आकर अपना रोष प्रकट किया और सलमान – शिल्पा से माफी मांगने तक की बात कह डाली ।

बाल्मीकि समाज का कहना है कि ऐसे लोगों को किसी का अपमान नहीं करना चाहिए। समाज में रहने वाले सभी लोग एक समान होते हैं। सलमान खान और शिल्पा शेट्टी ने वाल्मीकि समाज का अपमान किया है, जिसका विरोध पूरा वाल्मीकि समाज करेगा।